विकासखंड खनियांधाना के ग्राम चमरौआ में गत 17 फरवरी से शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा व एकादस कुंडलात्मक रुद्र यज्ञ, संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला व मेले का विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। जिसमें 40-50 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। यह भंडारा क्षेत्र में सबसे बड़ा भंडारा आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव, प्रीतम लोधी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम, ब्रजमोहन लोधी मुखिया जिला पंचायत सदस्य, बनवारी लाल श्रीवास्तव, कुलदीप चौहान, श्रीहर्ष त्रिपाठी, भानू चौधरी, ब्रजेन्द्र चौबे, अशोक यादव भी मौजूद रहे। ग्राम के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था चाक चौबंद रही। भोजन प्रसादी की पांच जगहों पर व्यवस्था की गई। वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था संतोषजनक की गई। सांसद डॉ. केपी यादव ने मंच के माध्यम से कहा कि मैं ईश्वरवादी व आशा वादी हूं। हमारा सौभाग्य है कि कार्यकाल में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमारा देश हर रोज नई-नई उचाइयां छू रहा है। डॉ. यादव ने नशा से दूर रहने का भी आग्रह किया व बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। अंत में डॉ. यादव ने ग्राम में स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में सीसी व बाउंड्री निर्माण का भी आश्वासन दिया।
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment