नरवर थाना क्षेत्र के तहत 19 और 20 फरवरी की रात लगभग 1ः30 बजे दरवाजे के पास वार्ड नंबर 8 में स्थित बलराम पुत्र सरवनलाल कुशवाह की बाहर रखी लोडिंग मैजिक वाहन नकाबपोश चोर ले भागे, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। चार नकाबपोश चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया। वाहन मालिक बलराम कुशवाह ने बताया कि रात को उसने अपने लोडिंग वाहन को घर के पास खड़ा किया था। सुबह जब वह सोकर उठा तो लोडिंग वाहन गायब था।
घटना की सूचना तुरंत उसने नरवर पुलिस को दी। नरवर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए कड़ी नाकेबंदी की और मोहल्ले में स्थित सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा था कि चोरों ने पहले मोहल्ले के चारों ओर रेकी करने के बाद वाहन को धक्का देकर कैमरे की रेंज से बाहर किया और उसे अज्ञात स्थल की ओर ले गए। पुलिस को जानकारी मिली कि लोडिंग वाहन को नहर मार्ग से मगरौनी की ओर ले जाया गया। थाना प्रभारी रिपुदमनसिह और उनकी पुलिस टीम द्वारा चोरी का पता लगाने हेतु पतारसी तेजी से की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुसि द्वारा नगर की उक्त घटना को गंभीरता से लेकर अज्ञात चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Comments
Post a Comment