बीना रेलवे जंक्शन पर पदस्थ डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने एक पाइंटमैन को छुट्टी मांगने पर मुर्गा बनाया था। मामला करीब पांच माह पुराना है। जो अब फोटो वायरल होने पर उजागर हुआ है। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डब्ल्यूसीआरएमएस) ने डीआरएम से इसकी शिकायत की है। वहीं डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने यह बात स्वीकारी है।
डब्ल्यूसीआरएमएस के मुख्य शाखा सचिव बीएल मिश्रा ने बताया कि पाइंटमैन दिनेश रैकवार ने करीब पांच माह पहले डिप्टी स्टेशन अधीक्षक संजय जैन से छुट्टी मांगी थी। जिस पर श्री जैन ने उसे मुर्गा बनाया था। उसके फोटो खींच लिए। जो अब वायरल हुए, तब यह पता चला। इसकी शिकायत डीआरएम से की है। श्री जैन वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंपलॉयज यूनियन(डब्ल्यूसीआरईयू) से जुड़े हैं। इसलिए वे मजदूर संघ से जुड़े कर्मचारियों पर इसी तरह धौंस जमाते हैं। मारपीट भी कर देते हैं।
नौकरी खोने से अच्छा मुर्गा बनाकर छोड़ा
वो कर्मचारी ड्यूटी पर शराब पीकर आया था। नौकरी खोने से तो अच्छा है कि मैंने मुर्गा बनाकर उसे छोड़ दिया। मजदूर संघ वालों को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है, इसलिए वह इस तरह के पुराने मामले उछाल रहे हैं।
Comments
Post a Comment