शहर में बुधवार की दोपहर भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर ट्रायल की गई थी, लेकिन देर शाम को भी कई भारी वाहन पुराने बायपास से ही गुजरे। बुधवार की सहालग होने से ग्वालियर बायपास चौराहे से लेकर गुना बायपास चौराहे तक तमाम विवाह घरों में शादियां थीं। नतीजे में रात करीब 10 बजे ग्वालियर बायपास चौराहे के निकट बारात और ट्रैफिक के कारण जबरदस्त जाम लग गया। इस जाम में शिवपुरी से ग्वालियर मरीजों को लेकर जा रहीं तीन एंबुलेंस भी फंस गई।
स्थिति को देखकर वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने बीड़ा उठाया और सबसे पहले गुजर रही बारात को साइड में किया। पहले कुछ बहस हुई, लेकिन जब सिपाही ने निवेदन किया कि जाम में एंबुलेंस फंसी हैं तो बाराती भी बारात को साइड में करने तैयार हो गए। इसके बाद सिपाही ने करीब 10 मिनट में सभी वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए कड़ी मशक्कत की। एक एक कर तीनों एंबुलेंसों को जाम में से निकालकर रवाना करा दिया। सिपाही के इस संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ रवैए को वहां मौजूद अन्य वाहन चालक भी सराहते नजर आए।
Comments
Post a Comment