कोलारस -मघ्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय से लोक सेवा आयोग से चयनित चिकित्सको की काउंसलिग प्रक्रिया के उपरान्त पदस्थापना आदेश जारी किए है यह जानकारी प्रेस विज्ञाप्ति में मुकेश गौड़ ( संवाददाता )को विधानसभा प्रवक्ता ओ० पी० भार्गव ने दी
श्री भार्गव ने बताया चिकित्सकों की कमी को देखते हुये पूर्व कांग्रेस विधायक महेद्र यादव एव करैरा के विधायक जसमन्त जाटव ने स्वा० केद्रो चिकित्सको की कमी का पत्र जननायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव श्री मंत महाराजा सिधिया को दियाथा जिस पर मघ्य प्रदेश शासन के लोक स्वा० एवं परिवार कल्याण विभाग र्ने .डॉ नरेन्द्र दाँगी पी० एच० सी०लुकवासा डॉ तपिश शिवहरे पी० एच० सी० लुकवासा डॉ देवेन्द्र खरै सी एच सी करैरा 'डॉ ब्रजकिशोर रावत दिनारा एवं डॉ नारायण सिह कुश्वाह सी एच सी मुहारी शिवपुरी में पदस्थापना आदेश जारी किऐ है ' ।
Comments
Post a Comment