गुरुवार को प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित किए गए टेट परीक्षा के नतीजों में शिवपुरी के 9 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल कर ली है। इन सभी छात्र-छात्राओं का चयन अंग्रेजी विषय के टीचर्स एल्जीविलटी टेस्ट में क्वालीफाइंग नंबरों के आधार पर किया गया है। अब शिवपुरी के यह छात्र-छात्राएं शिक्षा विभाग में व्याख्याता बनकर बच्चों को अंग्रेजी विषय की तालीम देने का काम करेंगे। इन छात्र-छात्राओं में गेल अकेडमी के राजू रजक, अंकितासिंह सेलर, दीपा गोस्वामी, शुभम खरे, अनिल वर्मा, दिलीप जाटव, प्रमोद शाक्य, रवि बाथम व बदन भोज का एमपी टेट ग्रेड-1 के लिए चयन हुआ है।
पहले निरस्त हो गईं थीं अंग्रेजी की परीक्षा
पीईबी बोर्ड भोपाल द्वारा पिछले साल सभी विषयों के लिए ग्रेड-1 यानि कि वरिष्ठ अध्यापक केडर की परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की गई थी, लेकिन अंग्रेजी विषय का पेपर प्रश्न पत्र में सवालों की गड़बड़ी के चलते निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद पीईबी द्वारा टेट परीक्षा कुछ माह पहले फिर से आयोजित की गई थी जिसका परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। खास बात यह रही कि अंग्रेजी विषय की ऑनलाइन हुई इस चयन परीक्षा में शिवपुरी के जिन 9 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है वे सभी शहर की गेल एकेडमी के छात्र है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि निर्भय गौड़ के मार्गदर्शन में उनको यह कामयाबी हासिल हुई है।
Comments
Post a Comment