अनुराग ठाकुर बोले - 70 साल में अर्थव्यवस्था 11वें नंबर तक पहुंची थी, मोदी सरकार इसे 5वें पर लेकर आई, टॉप -3 में आना हमारा लक्ष्य
इंदाैर. 70 साल के प्रयासों के बाद हमारा देश जहां अर्थव्यवस्था के मामले में सिर्फ 11वें नंबर तक ही पहुंच पाया था। वहीं मोदी सरकार के प्रयासों से अब देश 5वें नंबर पर पहुंच गया है। हमें दुनिया में पहली तीन अर्थव्यवस्था में देश को लाकर खड़ा करना है। यदि देश का युवा ठान ले तो खुद के साथ देश की उन्नति और प्रगति के रास्ते भी खोल सकता है। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार काे इंदौर में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। वे यहां संस्था सार्थक द्वारा आयोजित रोजगार मेले "दिशा 2020" में युवाओं से रूबरू हो रहे थे।
ठाकुर ने कहा - मोदी सरकार ने देश में रोजगार को बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में एमएसएमई सेक्टर के लिए जहां टैक्स प्रतिशत कम किया गया है। वहीं नए उद्योग भारत में लगे, नई कंपनी यहां आए, इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की रणनीति का असर नजर भी आ रहा है। दुनियाभर की कंपनियां अब भारत में निवेश करना चाहती हैं और एफडीआई रिकॉर्ड भी देखा जाए तो साफ हो जाएगा कि आज तक का सबसे ज्यादा फॉरेक्स रिजर्व्स भारत में है। देश की विकास दर को बेहतर बताते हुए कहा कि अगले साल तक देश की विकास दर 6% तक पहुंच जाएगी। उनका कहना है कि आईएमएफ और आरबीआई ने भी इसके संकेत दिए हैं।
दो किश्तों में राज्यों को मिलेगा जीएसटी का बकाया रुपया
जीएसटी को लेकर कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को उनके हक का जीएसटी का पैसा देती आई है। जो भी बकाया है वह दो किश्तों में दे दिया जाएगा, इसका उल्लेख वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में भी किया था। रियल स्टेट सेक्टर का गति देने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। टैक्स छूट को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में पांच लाख रुपए तक की आमदनी में पूरी तरह से टूट दी है। इससे लोगों की बचत होगी और क्षमता भी बढ़ेगी।
60 से ज्यादा कंपनियां मेले में आईं
आयोजन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रभात झा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर मालिनी गौड़ ने भी शिरकत की। यहां सभी वक्ताओं ने युवाओं को स्किल इंडिया के तहत ना सिर्फ रोजगार पाने के लिए प्रोत्साहित किया, बल्कि रोजगार उपलब्ध करवाने वाले उद्यमियों को रोजगार देने के साथ युवाओं का सच्चा गुरु बनने की सीख भी दी। दरअसल, इंदौर के अभय प्रशाल में संस्था सार्थक द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम खोलने की कड़ी में इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा यहां पहुंचे थे। इंदौर और उसके आसपास की करीब 60 से ज्यादा कंपनियां इस मेले में युवाओं का इंटरव्यू लेने पहुंचीं। इंटरव्यू के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment