Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

अखिलेश जैन को ए.डी.एम पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने पर दी बधाई

कोलारस नगर के समाजसेवी श्री राजकुमार जी जैन के पुत्र अखिलेश जी जैन जो कि पूर्व में एसडीएम के पद पर गुना ग्वालियर में पदस्थ थे  एवं अब प्रमोशन होने के बाद वह जिला सागर के राहतगढ़ में एडीएम पद पर पदस्थ हैं ! आज दिनांक 29 फरवरी 2020 को ए.डी.एम पद पर प्रमोशन होने के बाद अपने निज निवास कोलारस पहुंचे ! कोलारस नगर वासियों द्वारा जैन का माला पहनाकर स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया ! माला एवं पटाखों के साथ उनका स्वागत किया गया बधाई प्रधान करने वालों में पारस जैन ,  राजकुमार जैन , पत्रकार मुकेश गौड़ , रामेश्वर शिवहरे , प्रिया चौबे , महबूब शिक्षक , राकेश जैन , डिंपल जैन , अमित अग्रवाल (एस.आई.) ओ. पी. भार्गव , सादिक खान , मूवीन काजी , विमल जैन , रूपेश जैन , आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी 

जाम में फंसी तीन एंबुलेंस,अकेले सिपाही ने मशक्कत कर निकलवाया, लोगों ने सराहा

शहर में बुधवार की दोपहर भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर ट्रायल की गई थी, लेकिन देर शाम को भी कई भारी वाहन पुराने बायपास से ही गुजरे। बुधवार की सहालग होने से ग्वालियर बायपास चौराहे से लेकर गुना बायपास चौराहे तक तमाम विवाह घरों में शादियां थीं। नतीजे में रात करीब 10 बजे ग्वालियर बायपास चौराहे के निकट बारात और ट्रैफिक के कारण जबरदस्त जाम लग गया। इस जाम में शिवपुरी से ग्वालियर मरीजों को लेकर जा रहीं तीन एंबुलेंस भी फंस गई। स्थिति को देखकर वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने बीड़ा उठाया और सबसे पहले गुजर रही बारात को साइड में किया। पहले कुछ बहस हुई, लेकिन जब सिपाही ने निवेदन किया कि जाम में एंबुलेंस फंसी हैं तो बाराती भी बारात को साइड में करने तैयार हो गए। इसके बाद सिपाही ने करीब 10 मिनट में सभी वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए कड़ी मशक्कत की। एक एक कर तीनों एंबुलेंसों को जाम में से निकालकर रवाना करा दिया। सिपाही के इस संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ रवैए को वहां मौजूद अन्य वाहन चालक भी सराहते नजर आए।

रिलायंस को हथियारों की फैक्टरी लगाने जो 700 बीघा जमीन दी जा रही, उसमें 150 बीघा पर कब्जा

रिलायंस समूह द्वारा शिवपुरी जिले में पहली इंडस्ट्री लगाने की तैयारी चल रही है। इससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। इसके लिए पडोरा भेड़ फार्म पर 700 बीघा जमीन दी जा रही है लेकिन भेड़ फार्म पर डेढ़ सौ बीघा से ज्यादा जमीन पर कुछ लाेगाें ने कब्जा कर रखा है और खेती कर रहे हैं। इस वजह से इंडस्ट्री लगाने में मुश्किल खड़ी हो सकती है। राजस्व विभाग ने कब्जा हटाए बिना जमीन एमपीआईडीसी (मप्र इंडस्ट्रियल डवलपमेंट काॅर्पोरेशन) ग्वालियर को हस्तांतरित कर दी। हालांकि रिलायंस समूह द्वारा इंडस्ट्री लगाने की बात सामने आने के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए तो पता चला कि इस जमीन की फाइल ही नहीं मिल रही। एसडीएम कोलारस का कहना है कि मूल फाइल ढूंढी जा रही है। रिलायंस समूह को शिवपुरी जिले में गोला-बारूद तैयार करने के लिए इंडस्ट्री लगाने की प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दी है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद मप्र इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कार्पोरेशन ग्वालियर ने 1.50 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए रिलायंस समूह को पत्र जारी किया है। एक से डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा पडोरा भेड़ फार्म की जिला मुख्यालय शिवप...

एक महीने में सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करें: कलेक्टर

शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के तहत बैंकों के माध्यम से शिक्षित रोजगार युवाओं को ऋण मुहैया कराया जाता है। योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने कलेक्टोरेट में बैंक अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने विभिन्न स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एक-एक कर सभी विभागों को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एक माह में सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करें। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा है कि जिन प्रकरणों में ऋण स्वीकृत हो गया है, उन हितग्राहियों को लाभ वितरित कराएं। जिससे वह अपना रोजगार जल्द स्थापित कर सकें। इस वर्ष का लक्ष्य पूरा करने के लिए एक माह का समय है।

कब्रिस्तान की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाकर दबंगों ने किया कब्जा

कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 10 में प्रधानमंत्री आवास बनाकर वक्फ बोर्ड के  हल्का नंबर 33 सर्वे नंबर 689 में  करोड़ों रुपए का नगर पंचायत द्वारा लेन-देन कर  ग्राम गुढा एवं टगर के खतौनी लगाकर बनाई कुटिर                              इनका कहना है :–शरीफ़ खान पूर्व में 5,25,000 का जुर्माना रामचरण पुत्र गणेशा गडरिया बचन लाल पुत्र लक्कु गडरिया पर तहसीलदार द्वारा प्रकरण दर्ज कर धारा 248 के तहत जुर्माना किया  हाई कोर्ट के निर्णय बरकरार होने के बाद भी आज दिनांक तक कब्जा नहीं हटा शेष जमीन दबंगों द्वारा दोबारा कब्जा कर आवास बनाए !

कोलारस की पुरानी पुलिस थाना पर किया गाड़ी संचालक , बैंड एवं स्टाल लगा कर कब्जा

कोलारस नगर के पूर्व पुलिस थाना मैं स्थित गाड़ी  संचालक , बैंड वालों एवं स्टॉल रखकर किया जा रहा है अवैध कब्जा ! पुलिस थाने की बाउंड्री को तहस-नहस कर अपने निजी स्वार्थ को लाभ लिया जा रहा है ! पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिस थाना की 10 वर्ष से  पुताई एवं रखरखाव नहीं की जा रही ! एवं शासकीय धरोहर को हानी पहुंचाई जा रही है ! 

दिल्ली हिंसा पर मनीष सिसोदिया का आरोप- 'शहर में दरिंदे घुस आए हैं'

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से में जारी हिंसा और तनाव के बीच राजनीति शुरू हो चुकी है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि विपक्षी नेता उपद्रवियों को भड़काने के बजाय उन्हें समझाने का काम करें। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया  ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बाहर से आकर लोग हिंसा फैला रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, 'लगता है शहर में दरिंदे घुस आए हैं। ये हमारी दिल्ली की आम जनता नहीं है। ये लोग जिस भी धर्म जाति क्षेत्र से हैं इन्हें तुरंत पकड़कर अंदर डालना चाहिए। कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जो भी हो।' इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में भड़की हिंसा की समीक्षा को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल , विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, दिल्ली पुलिस आयुक्त और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद, केजरीवाल ने मीडिया को हिंसा को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘शाह के साथ बैठक सकारात्मक रही और हिंसा को रोकने...

निर्भया केसः जब दोषियों के वकील ने निर्भया के बारे में कही थी ये बात, चरित्र पर उठाई थी उंगली

निर्भया के चारों दोषियों को साथ फांसी होगी या अलग-अलग इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 5 मार्च तक टाल दी है। बता दें कि अब इस मामले में सिर्फ दोषी पवन के पास ही दो कानूनी विकल्प बचे हैं, जबकि मुकेश, विनय और अक्षय के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। सभी दोषियों की फांसी के लिए तीन मार्च सुबह छह बजे का वक्त तय है। धीरे-धीरे अब दोषियों के बचने के सभी रास्ते बंद होते दिख रहे हैं। इस केस में दोषियों के वकील एपी सिंह शुरू से ही कुछ न कुछ अड़चने डालते रहे हैं। 2015 में बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में एपी सिंह ने कुछ ऐसी बातें कही थीं जिससे पूरे देश में आक्रोश छा गया था।

इंदौर / यशवंत निवास रोड पर निगम का बुलडोजर चला, 30 से ज्यादा अवैध निर्माणों को ढहाया

इंदौर.  ऑपरेशन क्लीन फुटपाथ के तहत नगर निगम की टीम मंगलवार को अतिक्रमण हटाने यशवंत निवास रोड पर पहुंची। यहां टीम ने जेसीबी की मदद से 30 से 35 अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी में 50 से ज्यादा निगमकर्मियों ने अवैध निर्माण को ढहाया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान शॉप मालिकों ने विरोध भी दर्ज करवाया। नगर निगम के अमले ने मंगलवार सुबह रानी सती क्षेत्र में वर्षों से बीमा अस्पताल परिसर के बाहर बनी करीब 30 अवैध गुमटियों को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान विवाद की आशंका के चलते जहां तीन थानों का बल मौके पर मौजूद रहा, वहीं निगम का अमला भी दल-बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचा था। निगम की इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से जमकर विवाद भी किया। वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री पप्पी शर्मा ने इसे भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए की जा रही कार्रवाई बताया। भाजपाइयों को बनाया जा रहा निशाना शर्मा ने आरोप लगाया कि...

मप्र / राज्यसभा का चुनाव कार्यक्रम जारी; मध्य प्रदेश की 3 सीटों का 26 मार्च को फैसला होगा

भोपाल.  मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी।13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 16 मार्च को इनकी जांच होगी। 18 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव के लिए मतदान 26 मार्च को होगा और इसी दिन मतों की गिनती होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। मध्यप्रदेश से 3 राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि इन 3 में से 2सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से राज्यसभा जाने के इच्छुक दावेदार  सक्रिय हो गए हैं। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की कुल 11 सीट हैं। अप्रैल में मप्र में खाली होंगी3 सीटें अप्रैल में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की 3सीटें खाली हो रही हैं। इनमें से फिलहाल 2 भाजपा और 1कांग्रेस के पास है, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही राज्यसभा सीटों का समीकरण भी बदल गया है। अब कां...

पानी एवं ओला पीड़ित से फसल नष्ट

 कोलारस तहसील से  लेकर रन्नौदद छेत्र में ग्राम भिलाई , इचोनिया , धनेरा जबरदस्त ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट ।  एवंं जन सुनवाई में दिए गए किसाानों द्वारा आवेदन !

आयुर्वेद राष्ट्रीय हेल्थ प्रोग्राम में भाग लेते हुए समाजसेवी

कोलारस नगर के आयुर्वेद केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण वर्तमान में जिला टीकमगढ़ की कंपाउंड का प्रशिक्षण चल रहा है  कुल कंपाउंडर 25  लोगो का  है 24 फरवरी 2020 से 29 फरवरी 2020 तक प्रारंभ रहेगा जिसमें अतिथि ग्वालियर आयुर्वेद कॉलेज से विख्यात  द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है एवं इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति को आमंत्रित किया पत्रकार मुकेश गौड़ शरीफ खान कुमार आशीष मिश्रा एडवोकेट एवं आदि  लोग उपस्थित रहे !

कोलारस में श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ

कोलारस नगर का प्राचीन सिद्ध स्थल झिरियन सरकार के मंदिर पर कथा व्यास श्री जगदीश जी अवस्थी एवं श्री राम कथा प्रवक्ता बहन पंडित श्री ओमा मानसमणि और यह कार्यक्रम दिनांक 20 फरवरी 2020 से 2 मार्च 2020 तक प्रारंभ रहेगा कार्यक्रम का लाभ उठाने दो श्री 1008 झिरिए सरकार हनुमान मंदिर एबी रोड कोलारस पर दोपहर 1:00 से श्याम 6:00 बजे तक पहुंचे एवं प्रसाद ग्रहण कर आनंद प्राप्त करें ! 

बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने समझी वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत महिला व बाल विकास द्वारा संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए संचालित वन स्टॉप सेंटर की कार्य पद्धति व महिलाओं को मिलने वालीं सुविधाओं को समझने के लिए पहुंचे। स्टूडेंट्स को जानकारी देते हुए प्रशासक कंचन गौड़ ने कहा कि हिंसा पीड़ित महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए वन स्टॉप सेंटर एक बेहद महत्वपूर्ण स्थल है। पीड़िता को एक ही स्थान पर विभिन्ना विभागों से समन्वय कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं व 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं को पुलिस सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सा सहायता, अस्थाई आश्रय सुविधा के साथ ही परामर्शी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें इसी उद्देश्य से वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। वन स्टोप सेंटर को सखी नाम दिया गया है, जैसे एक सखी-सहेली के साथ अपने हर दुखदर्द को सांझा किया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार वन स्टॉप सेंटर पर भी हर समस्या के निदान के लिए संपर्क किया जा सकता है।

भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत का समापन

विकासखंड खनियांधाना के ग्राम चमरौआ में गत 17 फरवरी से शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा व एकादस कुंडलात्मक रुद्र यज्ञ, संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला व मेले का विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। जिसमें 40-50 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। यह भंडारा क्षेत्र में सबसे बड़ा भंडारा आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव, प्रीतम लोधी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम, ब्रजमोहन लोधी मुखिया जिला पंचायत सदस्य, बनवारी लाल श्रीवास्तव, कुलदीप चौहान, श्रीहर्ष त्रिपाठी, भानू चौधरी, ब्रजेन्द्र चौबे, अशोक यादव भी मौजूद रहे। ग्राम के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था चाक चौबंद रही। भोजन प्रसादी की पांच जगहों पर व्यवस्था की गई। वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था संतोषजनक की गई। सांसद डॉ. केपी यादव ने मंच के माध्यम से कहा कि मैं ईश्वरवादी व आशा वादी हूं। हमारा सौभाग्य है कि कार्यकाल में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमारा देश हर रोज नई-नई उचाइयां छू रहा है। डॉ. यादव ने नशा से दूर रहने का भी आग्रह किया व बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने क...

एक दिन में 750 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न

जिले के पिछोर अनुविभाग में स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से आमजन के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। गहोई वैश्य पंचायत द्वारा इस शिविर का आयोजन शा. उत्कृष्ट उमा विद्यालय में संपन्ना किया गया। इसमें लगभग 750 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक केपीसिंह कक्काजू ने मां सरस्वती एवं मैथिली शरण गुप्ता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर संबंधी जांचें निःशुल्क की गई। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव कवि भार्गव, जयारोग्य ग्वालियर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहित चौधरी अपोलो ग्वालियर, स्त्री रोग विशेषज्ञ मां मानसी तिवारी सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर, मेडीशन विशेषज्ञ डॉ. अर्जित गुप्ता सिम्स गवालियर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गुप्ता शांता हॉस्पिटल ग्वालियर, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रूस्तमसिंह कोवर अपोला ग्वालियर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक सेठ जेबी हॉस्पिटल झांसी, जनरल मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ. नितिन लहारिया मेडिकल ऑफिसर आदि डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विधायक ने दवाइयों की छूट को 20 से ...

महिला से छेड़छाड़, केस दर्ज

शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र में एक महिला से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला का पति खेत पर गया था। वह घर में अकेली थी तभी रामनिवास केवट आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद महिला ने शोर किया तो गांव वाले आ गए। इसके बाद आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

नदी में मिली लाश की नहीं हुई शिनाख्त, पर्चे बंटवाए

करैरा| महुअर नदी किनारे पतई पाटा मंदिर के पास मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। करैरा थाना पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए पर्चे छपवाकर बंटना शुरू कर दिया है। टीआई राकेश शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी को महुअर नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। शिनाख्त नहीं होने पर दफना दिया था। मृतक की उम्र करीब 45 साल, कद सामान्य, बायां कान छिदा है और दाहिने हाथ में कड़ा, पेंट-शर्ट पहने हुए है।

संगठन विस्तार के लिए अपना समय, समर्पण के रूप में दें

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बैठक में कार्यकर्ताओं से की चर्चा भाजपा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ता। शिवपुरी| हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिसका निर्माण पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे मनीषियों के बलिदान से हुआ है। ऐसे संगठन का सदस्य होने के नाते हमारा भी यह दायित्व है कि हम अपने दल और संगठन विस्तार के लिए अपना समय, समर्पण के रूप में दें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने आजीवन सहयोग निधि प्रभारी डॉ. अरविंद बेडर के साथ मंडलों में प्रवास के दौरान बैठक लेकर कही। उन्होंने कहा कि हम सभी इस दिशा में काम कर रहे हैं और आज यह संकल्प लेते हैं कि इसी तरह पार्टी की सेवा करते रहेंगे। भाजपा जनता पार्टी द्वारा 11 फरवरी से आजीवन सहयोग निधि एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में आजीवन सहयोग निधि प्रभारी डॉ. अरविंद बेडर ने भी सदस्यों से संगठन गतिविधियों को मजबूत बनाने के लिए सहयोग देने की बात कही।इसके साथ ही पार्टी नेताओं ने संगठन की रीति और नीति की बात भी की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, बीके गुप्ता, रामगोपाल चौधरी, जयप्रकाश सोनी, हरिशंकर परिहार, एडवोकेट धनीराम यादव, नफीस खान आद...

ए .बी. रोड मानीपुरा कोलारस हाईवे बना खनिज माफिया का व्यापार

कोलारस बस स्टैंड से जगतपुर तिराह  एवं मानीपुरा हाईवे मार्ग पर  अवैध मऊहर गिट्टी बिना एन.ओ.सी के जगह जगह व्यापार कर दो गुना रेट वसूल कर हाईवे मार्ग की सीमा पर दुर्घटनाएं ट्राफिक बिना खनिज विभाग की परमिशन के चलाई जा रही हैं स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं करते हैं रात्रि में व्यापारी अपने निजी वाहनों से बिना लॉयल्टी एवं भासुया एवं अन्य सामग्रियों का उपयोग कर नगर एवं ग्रामीण में अधिक रूपया बटोर रहे हैं 

ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर उचित मूल्य की दुकानों पर कालाबाजारी

सत्यता के साथ प्रकाशित खबरें ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर उचित मूल्य की दुकानों पर कालाबाजारी कोलारस विकासखंड से लगी हुई ग्राम पंचायतों मैं गरीब लाचार लोगों की सुनने वाला मसीहा नहीं दिख रहा ( अनियमितताएं )    1. ना तो उचित मूल्य की दुकानों का नाम है 2. ना सेल्समैन का नाम 3.खुलने और बंद होने का समय निश्चित नहीं 4.प्राइवेट मकान लेकर ग्रामीण में दबंग प्रवृत्ति के सेल्समैन अपने निजी स्वार्थ के लिए गरीबों के हक के सामान का लूट घासुट कर रहे हैं 5.जिस पर प्रशासन एवं फूड विभाग की लापरवाही  उचित मूल्य के भवन को देखते हुए दिख रही है

60 फीट की ऊंचाई से प्यार को पाने की जंग, 15 साल की लड़की मरने पर हुई उतारू

शिवपुरी. शहर के कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर सीएमएचओ कार्यालय के पीछे 60 फीट पानी की टंकी पर शनिवार शाम 15 साल की किशोरी चढ़ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, परिजन सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है, किशोरी एक लड़के से प्रेम करती है और उसके घरवाले उस लड़के से उसकी शादी नहीं कराना चाहते। इसे लेकर परिजनों ने शनिवार को उसके साथ मारपीट भी की। काफी मशक्कत करने के बाद वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऊपर चढ़ी किशोरी के पास पहुंची और समझाइश के बाद अपने साथ उसे नीचे ले आई। हालांकि इससे पूर्व लड़की ने पुलिस से भी कागजों पर शादी कराने की बात लिखवा ली थी। फतेहपुर में पुरानी कलारी निवासी 15 साल की किशोरी शनिवार शाम करीब 6 बजे घर के पास स्थित 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। किशोरी को देख मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। किशोरी के परिजन अपनी बेटी को नीचे उतरने के लिए गुहार लगाते रहे। इधर सूचना पर कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किशोरी से टंकी पर चढऩे का कारण पूछा तो किशोरी ने बताया कि वह एक लड़के से प्रेम करती है और उसके माता-...

विस उपाध्यक्ष कांवरे ने कुशवाह को दी श्रद्धांजलि

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामजीलाल कुशवाह की पुत्र वधू स्व. कीर्ति कुशवाह के आकस्मिक निधन पर शनिवार दोपहर 1 बजे शोक संवेदना व्यक्त करने विस उपाध्यक्ष हिना कांवरे पहुंची। उन्होंने पहले स्व. कीर्ति कुशवाह प|ी वीरेंद्र कुशवाह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इसके बाद उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ये अचानक कैसे हो गया मुझे तो सूचना मिली तो ये विश्वास ही नहीं हुआ कि ये संभव है। इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार को ढांढस बधाते हुए परिवार को धैर्य बंधाया। इसके बाद उनके साथ आए जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, प्रदेशाध्यक्ष युवा कुशवाह महासभा नरेश सिंह कुशवाह ग्वालियर आदि मौजूद थे।

दोषी विनय ने पिन निगलने और मुंह से खून आने का किया दावा, हड़कंप

फांसी की तारीख करीब आते देख निर्भया के दोषी विनय ने जेल में पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। वह खुद को बीमार दिखाने की कोशिश कर रहा है। शुक्रवार को उसने जेल अधिकारियों के होश यह कहकर उड़ा दिए कि उसने एक पिन निगल लिया है और उसके मुंह से खून आ रहा है।  इस घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद उसकी मेडिकल जांच की गई और एक्सरे कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद विनय का दावा गलत साबित हुआ। जेल अधिकारियों का कहना है कि चारों दोषी पूरी तरह स्वस्थ हैं।  डेथ वारंट के मुताबिक, 3 मार्च को निर्भया के दोषियों को फांसी दी जानी है। इसे लेकर दोषियों की नींद उड़ गई है। दोषी विनय इस बात से ज्यादा परेशान है और लगातार अपने को बीमार दिखाने की कोशिश में जुटा है। कुछ दिन पहले उसने दीवार पर सिर पटककर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। अब उसने पिन निगलने का दावा किया है। जेल सूत्रों के मुताबिक, दोषियों को यह बात पता है कि उन्हें फांसी पर तभी लटकाया जा सकता है, जब वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ रहेंगे।मेडिकल रिपोर्ट में अस्वस्थ करार दिया जाता है तो उनकी फांसी टल सकती है। ऐसे ...

दो दिन बाद शहर से निकलेंगे भारी वाहन, इससे पहले पुराने एनएच-3 काे सुधारने का काम शुरू

नए फोरलेने बायपास के दोनों रेलवे ओवर ब्रिज पर काम करने के लिए इस पर तीन महीने ट्रैफिक बंद किया जाएगा। सभी हल्के अाैर भारी वाहन शहर से हाेकर गुजरेंगे। शहर से ट्रैफिक निकालने से पहले पुराने एनएच-3 के पेंचवर्क का काम शनिवार से शुरू करा दिया ताकि जब भारी वाहन निकलें ताे दिक्कत न अाए। इसके अलावा व्यवस्थित ट्रैफिक के लिए शहर में निर्धारित स्थानों पर 22 शाइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। शहर से ट्रैफिक निकालने पर सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों के साथ रहेगी। हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस संबंधित स्कूलों को नोटिस देकर पहले से ही आगाह कर रही है। पुराने बायपास और करौंदी संपवेल से होकर निकलेगा हैवी ट्रैफिक। हैवी ट्रैफिक एक या दाे दिन बाद निकालना शुरू किया जाएगा 17 किमी के नए फोरलेन बायपास का बैलेंस वर्क कराने के लिए एनएचएअाई ने दूसरे ठेकेदार को काम सौंपा है। बरसात में दोनों रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के एप्रोच स्लैब के साथ सड़क धसक गई थी। इसलिए दोनों आरओबी के एप्रोच स्लैब और सड़क का काम कराना जरूरी है। तभी फोरलेन बायपास पूरी तरह से तैयार हो पाएगा। शहर में रोड किनारे इन स्कूलों को देर शाम नोटिस जारी किए ट्...

भिंड में सगाई समारोह में हर्ष फायर, दूल्हे को लगी गोली

Madhya Pradesh News सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान चली एक गोली दूल्हे की बायीं जांघ में लगी। घायल दूल्हा नीचे गिरा तो मेहमानों में भगदड़ मच गई। परिजन दूल्हे को लेकर जिला अस्पताल आए। यहां से इलाज के लिए उसे ग्वालियर रैफर किया गया है। वारदात बरोही थाने के खिदरपुरा गांव में शुक्रवार-शनिवार रात 12:45 बजे की है। बरोही थाने के खिदरपुरा गांव में शुक्रवार को अजय नरवरिया पुत्र सुरेंद्र नरवरिया का फलदान समारोह था। कृपे का पुरा गांव से दुल्हन पक्ष के लोगों के अलावा घर में मेहमानों की भीड़ थी। रात करीब 12:45 बजे फलदान चढ़ाने की तैयारी के बीच किसी ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग करने वाले को रोका, लेकिन वह बात मानने को तैयार नहीं हुआ। इसी दौरान एक गोली दूल्हा अजय नरवरिया की बायीं जांघ में लगी। एकाएक गोली लगने से पहले तो अजय को कुछ भी महसूस नहीं हुआ, लेकिन अचानक पैर से खून निकलने लगा। गोली लगने से घायल अजय गिर पड़ा। हर्ष फायरिंग करने वाला भाग खड़ा हुआ। पुलिस को नहीं मिले गोली चलने के सबूत घटना के बाद पुलिस को मौके पर न तो गोली मिली और न ही किसी ने फिलहाल यह बताया ...

Suicide Note से खुला महिला की हत्या का राज, 5 साल बाद ऐसे पुलिस के शिकंजे में फंसा आरोपी

बलौदाबाजार।  करीब पांच साल पहले जिले के जुनवानी गांव में आंगनबाड़ी के पास एक महिला की लाश बरामद हुई थी। इस लाश के साथ महिला का पर्स, मोबाईल और एक सुसाइड नोट भी मिला था। यह लाश क्षेत्र की भाजपा नेता मालती बंजारे की थी। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू की। इस घटना की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि महिला के पास से मिला सुसाइड नोट फर्जी है। यह किसी और ने लिखा था और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहा था। पंचनामे की रिपोर्ट में भी मौत की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। करीब पांच साल तक आरोपित पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। इस घटना के खुलासे के साथ कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं। यह पूरी घटना अवैध संबंधों को छिपाने की परिणीति के तौर पर घटित हुई। मृतिका के पास मिले फर्जी सुसाइड नोट में राइटिंग मालती की नहीं थी। ऐसे में सुसाइड नोट पर पनपे शक के आधार पर जांच को आगे बढ़ाना शुरू किया गया। पुलिस ने एक पूरे गांव को ही संदेह के दायरे में लाया और हर शख्स की हेंडराइडिंग ली।

छुट्टी मांगने पर अधिकारी ने पाइंटमैन को बनाया था मुर्गा, पांच माह बाद मामला उजागर

बीना रेलवे जंक्शन पर पदस्थ डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने एक पाइंटमैन को छुट्टी मांगने पर मुर्गा बनाया था। मामला करीब पांच माह पुराना है। जो अब फोटो वायरल होने पर उजागर हुआ है। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डब्ल्यूसीआरएमएस) ने डीआरएम से इसकी शिकायत की है। वहीं डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने यह बात स्वीकारी है। डब्ल्यूसीआरएमएस के मुख्य शाखा सचिव बीएल मिश्रा ने बताया कि पाइंटमैन दिनेश रैकवार ने करीब पांच माह पहले डिप्टी स्टेशन अधीक्षक संजय जैन से छुट्टी मांगी थी। जिस पर श्री जैन ने उसे मुर्गा बनाया था। उसके फोटो खींच लिए। जो अब वायरल हुए, तब यह पता चला। इसकी शिकायत डीआरएम से की है। श्री जैन वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंपलॉयज यूनियन(डब्ल्यूसीआरईयू) से जुड़े हैं। इसलिए वे मजदूर संघ से जुड़े कर्मचारियों पर इसी तरह धौंस जमाते हैं। मारपीट भी कर देते हैं। नौकरी खोने से अच्छा मुर्गा बनाकर छोड़ा वो कर्मचारी ड्यूटी पर शराब पीकर आया था। नौकरी खोने से तो अच्छा है कि मैंने मुर्गा बनाकर उसे छोड़ दिया। मजदूर संघ वालों को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है, इसलिए वह इस तरह के पुराने मामले उछाल रहे हैं।

फेंसिंग में फंसे तेंदुए को डेढ़ घंटे में रेस्क्यू कर भेजा भोपाल वन विहार

गाडरवारा तहसील के ग्राम मऊ में खेत में लगी फेंसिंग में फंसे तेंदुए को पकड़ने शनिवार की सुबह पेंच और वन अमले की टीम ने डेढ़ घंटे रेस्क्यू किया। तेंदुए का प्राथमिक इलाज कर उसे भोपाल वन विहार भेज दिया गया है। करीब एक सप्ताह वन विहार में रहने के बाद ही तेंदुए की वनक्षेत्र में वापसी होगी। सालीचौका से लगे मऊ गांव में शुक्रवार की दोपहर तेंदुए को खेत में अचेत हालत में देखा गया था। घबराए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी तो अमले ने तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी। पेंच नेशनल पार्क सिवनी से भी तेंदुआ पकड़ने विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई जो शुक्रवार रात पहुंची। शनिवार सुबह 6 बजे वाइल्ड लाइफ के डॉ. अखिलेश मिश्रा की 6 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद तेंदुआ को पकड़ा और उसे वाहन में रखकर इलाज किया। एसडीओ वन प्रदीप कुमार ने बताया कि तेंदुआ नर है जिसकी उम्र 5 से 6 वर्ष की है। अब तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है। वह तार में पैर फंसने से नहीं उठ पा रहा था। भोपाल वन विहार में तेंदुए को एक सप्ताह रखा जाएगा और फिर वन विहार प्रबंधन से बात करके तेंदुए की स्थानीय वनक्षेत्र में वापसी होगी। रातभर स...

गुजरात में महिला ट्रेनी क्लर्कों के कपड़े उतरवाकर किया गया 'फिंगर टेस्ट'

गुजरात के भुज के बाद सूरत में भी महिलाओं के साथ ज्यादती की एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने कथित तौर पर राज्य द्वारा संचालित अस्पताल में 100 महिला क्लर्कों को अपने कपड़े उतारकर लंबे समय तक 10-10 के समूह में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया.   केवल यही नहीं, उनका गायनोकॉलॉजिकल फिंगर टेस्ट किया गया और निजी सवाल पूछे गए. मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. जानें पूरा मामला नगरपालिका आयुक्त के पास एसएमसी कर्मचारी संघ की दर्ज शिकायत के मुताबिक, लगभग 100 कर्मचारियों को उस समय जोरदार झटका लगा जब वे अपने अनिवार्य फिटनेस परीक्षण के लिए सूरत म्यूनिसिपल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पहुंचीं. वरिष्ठ निगम कर्मचारी ने कहा, महिला कर्मचारियों को एक कमरे में लगभग 10 के समूहों में एक साथ नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया गया, जहां उनकी गोपनीयता का कोई ख्याल नहीं रखा गया था. दरवाजा ठीक तरह से बंद नहीं था और केवल पर्दे लगा हुआ था, जिससे बाहर के लोग अंदर न देख सकें. नौकरी के लिए टेस्ट जरूरी बताया जाता...

जननायक श्रीमंत सिंधिया के आदेश से मिले शिवपुरी के कोलारस -करैरा मे चिकित्सक

कोलारस -मघ्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय से लोक सेवा आयोग से चयनित चिकित्सको की काउंसलिग प्रक्रिया के उपरान्त पदस्थापना आदेश जारी किए है यह जानकारी प्रेस विज्ञाप्ति में  मुकेश गौड़ ( संवाददाता )को विधानसभा प्रवक्ता ओ० पी० भार्गव ने दी  श्री भार्गव ने बताया चिकित्सकों की कमी को देखते हुये पूर्व कांग्रेस विधायक महेद्र यादव एव करैरा के विधायक जसमन्त जाटव ने स्वा० केद्रो चिकित्सको  की कमी का पत्र जननायक एवं अखिल भारतीय   कांग्रेस महासचिव श्री मंत महाराजा सिधिया को दियाथा जिस पर मघ्य प्रदेश शासन के लोक स्वा० एवं परिवार कल्याण विभाग र्ने .डॉ नरेन्द्र दाँगी पी० एच० सी०लुकवासा डॉ तपिश शिवहरे पी० एच० सी० लुकवासा  डॉ देवेन्द्र खरै सी एच सी करैरा 'डॉ ब्रजकिशोर रावत दिनारा एवं डॉ नारायण सिह कुश्वाह सी एच सी मुहारी शिवपुरी में पदस्थापना आदेश जारी किऐ है ' ।

शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना बनी समूह संचालकों के लिए कमाई का जरिया

Kolaras news ! सरकार जहां ग्रामीण अंचलों से लेकर झूंगी झोपड़ी में लेने वाले जरूरतमंद लोगों के बच्चों को विद्यालयों में आने के लिए अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है ! सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान बेटी पढ़ाओ अभियान जैसी अनेक जन कल्याणकारी योजना  का प्रचार-प्रसार कराती है जिससे बच्चे शासकीय विद्यालयों में पढ़े और आगे बढ़े परंतु शासन के ही नुमाइंदे शिक्षकों की लापरवाही के चलते कोलारस के ग्रामीण अंचलों में शासकीय विद्यालयों में समूह गठन किया जाता है जिसमें अध्यक्ष सचिव बनाया जाता है और रसोइए के लिए प्रति माह रुपए वेतन के रूप में दिया जाता है परंतु अफसोस बाली बात तो यह है कि कोलारस अनूविभाग के अंतर्गत आने वाले अधिकांश ग्रामों में स्थित प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में समूह संचालक मध्यान भोजन योजना का पैसा सरेआम डकार रहे हैं और जरूरतमंद बच्चों को मध्यान्ह भोजन तक नहीं दिया जा रहा जिम्मेदार आला अधिकारियों के पास आए दिन शिकायतें आती हैं परंतु अभी तक कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते कोलारस अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्रामीण अंचलों में स्थित प्रा...

खुफिया सूचनाओं व घटनाओं के चलते बदले राजभवन में सुरक्षा इंतजाम

मध्यप्रदेश राजभवन में पहली बार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर व्यापक स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर राज्यपाल और अतिविशिष्ट अतिथियों का प्रवेश द्वार भी अलग कर दिया गया है। पूरे परिसर को सख्ती से सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखा जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह के नाम से राज्यपाल को फर्जी कॉल आने की घटना के बाद मुलाकातियों के लिए भी नए सिरे से एडवायजरी जारी हो गई है। राजभवन के संदर्भ में खुफिया शाखा द्वारा मिली सूचनाओं एवं कतिपय घटनाओं के चलते सुरक्षा व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव की कवायद शुरू की गई है। राज्यपाल लालजी टंडन को इस वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में आए फर्जी फोन कॉल के बाद सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की गई है। सुरक्षा की कमजोर कड़ियां ढूंढी जा रही हैं, इसके लिए पुलिस मुख्यालय से भी कुछ 'इनपुट" मिले थे। इसके अलावा राजधानी के विमानतल पर सुरक्षा की चूक और कतिपय अन्य घटनाओं के बाद से राज्य के खुफिया तंत्र ने भी कुछ सुझाव दिए हैं। 'इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम" को लागू किया गया है। राज्यपाल के लिए अलग प्रवेश द्वार बदली हुई व्यवस्था के तहत अब ...

फरीदाबाद स्टेशन पर ब्लॉक की वजह से कई ट्रेन होंगी प्रभावित

Indore News रतलाम रेल मंडल से होकर जाने वाली कई गाड़िया उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन-पलवल सेक्शन के फरीदाबाद स्टेशन पर ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेगी। इसमें इंदौर आने जाने वाली कई ट्रेन शामिल है। यह ट्रेन रहेगी प्रभावित -जम्मूतवी इंदौर एक्सप्रेस 22942, 26 फरवरी को भरतपुर पर शार्ट टर्मिनेट । - इंदौर जम्मूतवी एक्सप्रेस 2294, 24 फरवरी को भरतपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट - इंदौर नईदिल्ली एक्सप्रेस 12415, 28 और 29 फरवरी को निरस्त - इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस 19325, 28 फरवरी को निरस्त - इंदौर देहरादून एक्सप्रेस 14317, 29 फरवरी और 1 मार्च को निरस्त -अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस 19326, 29 फरवरी को निरस्त - नईदिल्ली इंदौर एक्सप्रेस12416, 27 और 28 फरवरी को निरस्त

शहर के 9 छात्र-छात्राओं ने हासिल की टेट परीक्षा में सफलता

गुरुवार को प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित किए गए टेट परीक्षा के नतीजों में शिवपुरी के 9 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल कर ली है। इन सभी छात्र-छात्राओं का चयन अंग्रेजी विषय के टीचर्स एल्जीविलटी टेस्ट में क्वालीफाइंग नंबरों के आधार पर किया गया है। अब शिवपुरी के यह छात्र-छात्राएं शिक्षा विभाग में व्याख्याता बनकर बच्चों को अंग्रेजी विषय की तालीम देने का काम करेंगे। इन छात्र-छात्राओं में गेल अकेडमी के राजू रजक, अंकितासिंह सेलर, दीपा गोस्वामी, शुभम खरे, अनिल वर्मा, दिलीप जाटव, प्रमोद शाक्य, रवि बाथम व बदन भोज का एमपी टेट ग्रेड-1 के लिए चयन हुआ है। पहले निरस्त हो गईं थीं अंग्रेजी की परीक्षा पीईबी बोर्ड भोपाल द्वारा पिछले साल सभी विषयों के लिए ग्रेड-1 यानि कि वरिष्ठ अध्यापक केडर की परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की गई थी, लेकिन अंग्रेजी विषय का पेपर प्रश्न पत्र में सवालों की गड़बड़ी के चलते निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद पीईबी द्वारा टेट परीक्षा कुछ माह पहले फिर से आयोजित की गई थी जिसका परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। खास बात यह रही कि अंग्रेजी विषय की ऑनलाइन हुई इस चयन ...

चार नकाबपोशों ने लोडिंग मैजिक सहित लाखों का माल किया चोरी

नरवर थाना क्षेत्र के तहत 19 और 20 फरवरी की रात लगभग 1ः30 बजे दरवाजे के पास वार्ड नंबर 8 में स्थित बलराम पुत्र सरवनलाल कुशवाह की बाहर रखी लोडिंग मैजिक वाहन नकाबपोश चोर ले भागे, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। चार नकाबपोश चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया। वाहन मालिक बलराम कुशवाह ने बताया कि रात को उसने अपने लोडिंग वाहन को घर के पास खड़ा किया था। सुबह जब वह सोकर उठा तो लोडिंग वाहन गायब था। घटना की सूचना तुरंत उसने नरवर पुलिस को दी। नरवर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए कड़ी नाकेबंदी की और मोहल्ले में स्थित सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा था कि चोरों ने पहले मोहल्ले के चारों ओर रेकी करने के बाद वाहन को धक्का देकर कैमरे की रेंज से बाहर किया और उसे अज्ञात स्थल की ओर ले गए। पुलिस को जानकारी मिली कि लोडिंग वाहन को नहर मार्ग से मगरौनी की ओर ले जाया गया। थाना प्रभारी रिपुदमनसिह और उनकी पुलिस टीम द्वारा चोरी का पता लगाने हेतु पतारसी तेजी से की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुसि द्वारा नगर की उक्त घटना को गंभीरता से लेकर अज्ञात चोरों का पता लगाने की कोशिश की...

घास में छुपाकर रखी खैर की लकड़ी जब्त

वन परिक्षेत्र के पिपरई के जंगल में अवैध रूप से काटकर रखी गई दो ट्रॉली से अधिक खैर की लकड़ी को वन अमले ने जब्त किया है। पिपरई के जंगल में खैर की लकड़ी को घास से छुपाकर रखा गया था। इसकी सूचना वन अमले को मुखबिर से मिली जिसके बाद वन अमले की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। रेंजर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपरई के जंगल में खैर के पेड़ों को निशाना बनाया जा रहा है। जंगल में दो ट्रॉली से अधिक खैर की लकड़ी को घास से छुपाकर रखा गया है और कुछ लकड़ी छिली हुई भी रखी है। रेंजर भुवनेश कुमार योगी, उड़नदस्ता प्रभारी अरुण भार्गव, डिप्टी रेंजर अजय पंचवेदी, रामजी जादौन सहित वन रक्षक जंगल में उतरे और करीब एक घंटे की जंगल सर्चिंग के बाद टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो ट्रॉली से अधिक खैर की लकड़ी को काटकर घास से छुपा दिया गया है और कुछ लकड़ी को छिली हुई भी रखी थी। वन टीम ने इस लकड़ी को जब्त किया और उसे बैराड़ रेंज में रखवा दिया गया है। वन अमले ने केस दर्ज कर लिया है।

तड़के 2.45 बजे भगवान को लगाया भोग और प्रारंभ हो गए ज्योतिर्लिंग के दर्शन, शनिवार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे पट

ओंकारेश्वर.  महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार तड़के 3 बजे से भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन शुरू हो गए। मंदिर में तड़के 2.45 बजे भगवान को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराना शुरू कर दिया गया था। शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे भोलेनाथ का नियमित श्रृंगार और रात में शयन आरती नहीं होगी। मंदिर के कपाट शनिवार को रात 10 बजे बंद होंगे। श्रद्धालु लगातार 43 घंटे भगवान ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर में दर्शन के लिए पुराने व झूला पुल से आने वाले श्रद्धालु उसी रास्ते से वापस लौट रहे है। झूला पुल से आने वाले श्रद्धालुओं को शनि मंदिर के पास से मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के दर्शन किए जाने की संभावना व्यक्त की गई है। रविवार अमावस्या तक रहेगी विशेष सुरक्षा महाशिवरात्रि 21 लेकर 23 फरवरी रविवार को अमावस्या तक ओंकारेश्वर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसडीएम ममता खेड़े के अनुसार रविवार तक तीन दिन तक सुरक्षा व्य...

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

इंदौार.  शुक्रवार दोपहर नौलखा बस स्टैंड स्थित चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त उज्जैन निवासी सुनील कुमावत और उनकी पत्नी के रूप में पुलिस द्वारा की गई है। संयोगितागंज पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार दोपहर को नौलखा चौराहे के पास हुआ। उज्जैन निवासी सुनील कुमावत अपनी पत्नी के साथ बाइक (एमपी-09 क्यूयू-4770) पर सवार होकर जा रहे थे तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रक (एमपी-09 केसी-1404) ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक के पहियों की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गए। हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

महाशिवरात्रि आज, इन उपायों से पूरी होगी हर इच्छा

Maha Shivratri 2020:  महाशिवरात्रि पर शिव की महाकृपा पाने के लिए आपको उनके श्रीचरणों का ध्यान करना होगा. महाशिवरात्रि ही वो अवसर है जब आप महादेव का ध्यान और विशेष पूजा करके देवाधिदेव महादेव से महावरदान पा सकते हैं. इस दिन आप भोले शंकर को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद ले सकते हैं. इस बार शिवरात्रि पर अद्भुत संयोग बन रहे हैं जो विवाह संबंधी तमाम परेशानियों को दूर कर सकते हैं. क्या है शिवरात्रि की महिमा ? ( Significance of Maha Shivratri) शिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. इसे फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. इस दिन व्रत , उपवास , मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि पर बन रहा है ये संयोग (Maha Shivratri vishesh sanyog) इस महाशिवरात्रि पर ऐसे विशेष संयोग बन रहे हैं जिससे उन लोगों को खास लाभ मिलने वाला है जो लोग अब...

कोलारस में शिव मंदिरों पर उमड़ी भक्तजनों की भीड़

कोलारस नगर के रामलीला मैदान भोले बाबा मंदिर पंचमुखी महादेव रामेश्वर धाम जगतपुर तेरा एवं अन्य प्राचीन मंदिरों पर सुबह से लोगों को शिव आराधना में जुटते हुए देखा वैसे तो और हर त्यौहारों पर कोलारस नगर में मंदिरों पर  आनंद के साथ कार्यक्रम मानाए जाते हैं  ! इसलिए कोलारस नगर को मिनी वृंदावन का नाम भी दिया जाता है ! वहीं मंदिरों पर भजन संध्या के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है ! आज दिनांक 21 फरवरी शुक्रवार को शिवरात्रि के अवसर पर कोलारस के सभी शिव मंदिरों पर रात्रि में भजन कीर्तन संध्या एवं भांग प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है एवं तैयारी आरंभ है !  कौन हैं शिव शिव संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है, कल्याणकारी या शुभकारी। यजुर्वेद में शिव को शांतिदाता बताया गया है। 'शि' का अर्थ है, पापों का नाश करने वाला, जबकि 'व' का अर्थ देने वाला यानी दाता। क्या है शिवलिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग शिव की दो काया है। एक वह, जो स्थूल रूप से व्यक्त किया जाए, दूसरी वह, जो सूक्ष्म रूपी अव्यक्त लिंग के रूप में जानी जाती है। शिव की सबसे ज्यादा पूजा लिंग रूपी पत्थर के रूप में ही की ...

अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर बौखलाए चीन ने जताई आपत्ति, भारत की दो टूक- ये हमारा अभिन्न अंग है

नई दिल्ली:  आज अरुणाचल प्रदेश का 34वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया. अमित शाह के इस दौरे पर चीन बौखला गया है. उसने इसको लेकर आपत्ति जताई है. चीन ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा बीजिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन है और आपसी राजनीतिक विश्वास पर प्रहार करती है. वहीं भारत ने इस पर दो टूक कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ''यह भारत का एक अभिन्न अंग है. भारत के नेता नियमित रूप से राज्य की यात्रा करते हैं जैसा वे भारत के किसी अन्य राज्य में जाते हैं. भारतीय नेता के भारत के किसी भी राज्य में जाने पर आपत्ति करना उचित नहीं है.'' चीन की आपत्ति बेवजह है. भारत का हमेशा से रुख रहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न हिस्सा है जिसे अलग नहीं किया जा सकता. अमित शाह राज्य के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश में हैं. इस दौरान वह उद्योग और सड़कों से जुड़ी अनेक परियानाओं का शुभारंभ भी करेंगे. दरअसल चीन अरुणाचल प्रदेश...

डॉक्टर ने इलाज में बरती लापरवाही, क्षतिपूर्ति के रूप में देने होंगे 60 हजार

Gwalior News जिला उपभोक्ता प्रतितोषण फोरम ने इलाज में लापरवाही बरतने पर शांता नर्सिंग होम को 60 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है। डिलेवरी के लिए भर्ती महिला के ऑपरेशन में डाक्टरों ने लापरवाही बरती थी। पेट में प्लेसेंटा मेटेरियल छोड़ दिया था, जिससे महिला के पेट में ब्लीडिंग होती रही। इस वजह से एक किडनी भी गंवानी पड़ी। फिर पीड़िता की जान चली गई। महिला के परिजनों ने शांता नर्सिंग होम से क्षतिपूर्ति के लिए दावा पेश किया था। विकास जैन ने उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया। उनकी ओर से तर्क दिया गया कि परिवादी ने अपनी पत्नी सपना जैन को 27 अगस्त 2015 को डिवेलवरी के लिए पाटनकर चौराहा स्थित शांता नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। डॉ.शांता गुप्ता ने डिलेवरी कराई। डिलेवरी के दौरान अपनी अपात्र बहू की सहायता ली थी। डिलेवरी के पश्चात सपना जैन के टांकों से खून निकलने लगा और टॉयलेट भी बंद हो गई।

इंदौर में अनोखी प्रतियोगिता, ब्लड टेस्ट में पास तो कहलाएंगी 'मिस हिमोग्लोबिन'

इंदौर।  इस बार कस्तूरबा गांधी की जयंती पर कस्तूरबा ग्राम में महिलाओं के लिए अनोखी प्रतियोगिता आयोजित होगी। यहां बालिकाओं व महिलाओं का ब्लड टेस्ट किया जाएगा और हिमोग्लोबिन का मानक स्तर मिलने पर उस प्रतिभागी को मिस हिमोग्लोबिन का खिताब दिया जाएगा। बा यानी कस्तूरबा गांधी के सपने के अनुरूप महिलाओं को सशक्त बनाने, शिक्षित करने सहित स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शक्ति सम्मेलन किया जा रहा है। कस्तूरबा ग्राम की बालिकाओं सहित पूरे संभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं व आसपास की ग्रामीण महिलाएं व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सहित अन्य मंत्री, सांसद, विधायक, संभागायुक्त, कलेक्टर व अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश में महिलाओं व युवतियों में खानपान की सजगता न होने के कारण एनिमिया की शिकायत सामने आती है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी मिल रही है। इन महिलाओं को हिमोग्लोबिन के लिए जागरूक करने के लिए कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट में अन्य आयोजन के साथ ही मिस हिमोग्लोबिन प्रतियोगिता भी रखी गई। इसमें डॉक्टर रक्त परीक्षण कर हिमोब्लोबिन का स्तर जांचेंगे...

छिंदवाड़ा में एक साथ परिणय सूत्र में बंधे 3556 जोड़े, कीर्तिमान का दावा

Madhya Pradesh News छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड पर 20 फरवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 3 हजार 556 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। दावा किया गया है कि यह कीर्तिमान है। आयोजन के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकाॅर्ड्स टीम के अधिकारी मौजूद रहे।

इंदौर के गेंदेश्‍वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में शिव विवाह का उत्‍सव आरंभ,

इंदौर।  Mahashivratri : इंदौर के गेंदेश्‍वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में गुरुवार को शिव विवाह का उत्‍सव आरंभ हो गया। इस दौरान महिलाओं और युवतियों ने खूब हल्‍दी-गुलाल उड़ाया और भजनों पर जमकर नृत्‍य किया।शिवरात्रि से एक दिन पहले भगवान शिव को दूल्हा बनाया जाता है। इस दौरान शिवलिंग को हल्दी लगाई जाती है। इस परम्परा में शिवलिंग को हल्दी के साथ कंडे की राख और विभिन्‍न रंग अर्पित किए जाते हैं। इस रस्म में बड़ी संख्‍या में महिलाएं शामिल होकर भजनों पर नृत्य करती है। परदेसीपुरा क्षेत्र में स्थित गेंदेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में पांच दिनी शिव विवाह महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हो गई थी। इसकी शुरुआत भगवान श्री गणेश की पूजन कर की गई। इस अवसर पर शिवधाम भक्त मंडल की महिलाओं द्वारा भजन किए। आज पार्थिव महाकाली प्रतिमा पूजन, नवचंडी पाठ किया गया। साथ ही भगवान भोलेनाथ का सोने के पात्र से हल्दी युक्त दूध से अभिषेक किया गया। 21 फरवरी को भस्म आरती और स्वर्ण कलश अभिषेक होगा।

चौकीदार को बंधक बनाकर सेड की एंगल से लटका गए बदमाश, सुबह उतारा

जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल के पास नव निर्मित गट्टा फैक्ट्री सेमें बीती रात्रि 6 से 7 बदमाशों ने चौकीदार के साथ मारपीट करते हुए उसे गोदाम की ही सेड से लटका गए। इस दौरान कमरों में सो रहे कर्मचारीयों के कमरों की भी उक्त आरोपितों ने कुंदी लगा दी। ऋषि बाथम गट्टा फैक्ट्री में चौकीदारी करता है। इस गट्टा फैक्ट्री में जो कि अभी निर्माणाधीन है कंपनी के ही कर्मचारी एक कमरे में सोते हैं। मंगलवार रात में कर्मचारी अपने कमरे में सो रहे थे, तभी 6 से 7 बदमाश यहां आए और सबसे पहले कमरों में सो रहे कर्मचारियों को बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया। आवाज सुनकर चौकीदार की नींद खुली तो चौकीदार ने बदमाशों को ललकारा। जिसपर से बदमाशों ने चौकीदार ऋषि बाथम पर हमला बोल दिया। आरोपितों ने चौकीदार को बांधकर टीनशेड के एंगल से लटका दिया। उसके बाद आरोपितों ने फैक्ट्री कों खंगाला। आरोपितों को कुछ भी ले जाने लायक नहीं मिला। फिर भी आरोपित दो लोहे के एंगल लेकर चले गए। मामले में पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर जांच की जाएगी।

ठग ने ए.टी.एम से निकाले ₹14000 एवं झांसा देकर भागा

दिनांक 14 फरवरी कोलारस स्टेट बैंक  एटीएम पर पवन शर्मा अपने एटीएम कार्ड से सुबह रुपए निकालने गया वहां कोई ठग व्यक्ति आया उसने पवन शर्मा से पूछा रुपए निकल रहे हैं  तो पवन शर्मा द्वारा जवाब दिया कि नहीं निकल रहे तो ठग बोला कार्ड को एक बार और लगाओ और उसने शर्मा का कार्ड चेंज कर दिया शर्मा के अकाउंट से 14,000 की राशि  निकाल कर उसे संगीता बाई का एटीएम कार्ड देकर चला गया  ! फिर 19 फरवरी 2020 में दोबारा कार्ड देखा तो संगीता बाई का नाम एटीएम पर आया जिसकी शिकायत  दिनांक 20 जनवरी 2020 को थाना में दर्ज की गई ! 

सब रेंज कोलारस की महिला डिप्टी रेंजर रुक्मणी भगत की देखरेख में करवाया जा रहा है अवैध उत्खनन

यह कि ग्राम पारा गढ़ बीट बैरसिया सब रेंज प्रभारी डिप्टी रेंजर रुकमणी भगत द्वारा अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टर द्वारा परिवहन किया जा रहा है तथा अवैध रूप से बजरी पत्थर पेड़ जड़ी बूटियां का व्यवसाय किया जा रहा है 1.यह कि उक्त कर्मचारी अवैध रूप से राजापुरा बा पिछोर से जो ट्रैक्टर अवैध रूप से पर्सी निकासी कराई जा रही है बिना एनओसी एवं बिना लॉयल्टी से ग्राम सगनोर , इमलावदी,  गोरा की अवैध रूप से लकड़ी व पेड़ों की कटाई कर लाखों की छति पहुंचा कर विभाग को हानी कराई जा रही है  !                                    :– इनका कहना है डिप्टी रेंजर रुकमणी भगत शिकायत शिकवा तो आम बात हो चुकी है हमारी तो आला अधिकारियों तक पहुंच है ! हमें इन शिकायत शिकवा से कोई फर्क नहीं पड़ता ! 

मुफ्त में होता है 50 हजार रुपए तक का बीमा, बड़ा हादसा होने पर मिल सकता है 50 लाख तक का क्लेम।

Gas Cylinder भोपाल।  आपने घर, मकान, दुकान या फिर स्वास्थ्य बीमा के बारे में तो सुना होगा, लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि घरों में उपयोग होने वाले घरेलू सिलेंडर का भी बीमा होता है। वह भी निः शुल्क। बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई तो जाती है, लेकिन जानकारी के आभाव में आम जनता इसका फायदा नहीं उठा पाती है। राजधानी में पिछले एक साल में कुछ गिने चुने लोगों ने ही हादसा होने के बाद इस तरह का बीमा क्लेम किया होगा। बता दें कि नियमों के तहत आपके घर में इस्तेमाल होने वाला गैस कनेक्शन वैध होना चाहिए। साथ ही आईएसआई मार्क वाले गैस चूल्हे का उपयोग होना चाहिए। गैस कनेक्शन में एजेंसी से मिली पाइप-रेग्युलेटर ही इस्तेमाल होना चाहिए वहीं गैस इस्तेमाल की जगह पर बिजली का खुला तार न हो। चूल्हे का स्थान, सिलेंडर रखने के स्थान से ऊंचा होना चाहिए। इन सभी शर्तों को पूरा किया जाता है तो आप गैस सिलेंडर के बीमा के लिए पात्र होते हैं।  50 हजार से 50 लाख रुपए तक मिलता है कवर गैस सिलेंडर की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के बाद इस बीमा का क्लेम 50 हजार से 50 लाख रुपए तक दिया जा सकता है। वहीं इस मुफ्त बीमा ...

4 घंटे चली मुठभेड़, घायल साथियों को कंधे पर लेकर भागे नक्सली, एक की लाश मिली

सुकमा ।  कोंटा ब्लॉक के लाल कॉरिडोर कहे जाने वाले तोंडामरका इलाके में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की जबरदस्त मुड़भेड़ हुई, जिसमें एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया, वही मौके से एक हथियार भी मिला हैं। एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए इस मुठभेड़ में 8 से 9 नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया हैं। उनका कहना हैं कि नक्सलियों को अपने घायल साथियों को ले जाते हुए हमारे जवानों ने देखा हैं, वही मौके पर जगह-जगह खून के धब्बे भी देखे गए हैं । समाचार लिखे जाने तक मृत नक्सली की पहचान नहीं हो पाई थी । मिली जानकारी के अनुसार तोंडामरका इलाके में नक्सलियों की बटालियन कंपनी के साथ सुरक्षाबलों की यह मुड़भेड़ हुई । एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों का टीसीओसी  (टेक्निकल कांउन्टर ऑफ ऑफनसीव कम्पैनियन)  चल रहा हैं। इनपुट था कि तोंडेमरका इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं जिसके चलते कल मंगलवार शाम को एक बड़ा आपरेशन लांच किया गया था, जिसमें अलग-अलग कैम्प से डीआरजी, कोबरा व एसटीएफ की टीम निकली थी। उन्होंने बताया कि चिंतागुफा व बुरकापाल कैम्प करीब 600 जवान तोंडामरका की ओर आपरे...

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, पेंशन योजना को लेकर केंद्र ने लिया अहम फैसला

Pension Scheme :  सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन योजना को लेकर एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। लंबे समय से चली आ रही कर्मचारियों की मांग अब पूरी होने जा रही है। इसके तहत अब NPS (National Pension Scheme) नेशनल पेंशन स्‍कीम से जुड़े शासकीय कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन योजना OPS (Old Pension Scheme) में शामिल होने की छूट मिल गई है। इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि वे तमाम केंद्रीय कर्मचारी जो 1 जनवरी 2004 या इससे पहले की अवधि में सरकारी सेवा में आए, वे भी इस पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने के पात्र होंगे। इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि उनकी नियुक्ति उक्‍त तारीख के बाद हुई हो। सरकार ने अपने सारे विभागों को इस आदेश को लागू करने को कहा है। सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का फायदा मिलेगा। असल में, पुरानी पेंशन योजना में पेंशन की राशि पिछले जारी हुए वेतन के आधार पर बनती थी। पुरानी पेंशन योजना में DA महंगाई भत्‍ता भी बढ़ जाया करता था। जब भी केंद्र सरकार कोई नया वेतन आयोग अमल में आती है तो इसका असर पेंशन पर भी होता है एवं पेंशन भी ब...

इंदौर एयरपोर्ट पर पीतल की हथौड़ी को सोने का समझ बैठे अधिकारी, फिर हो गई मुश्किल

इंदौर।  कार्यक्रम कर दुबई से लौटे एक तबला वादक यात्री के पास रखी तबला ट्यून करने की छोटी हथौड़ी उसकी मुसीबत बन गई। दरअसल, पीतल की इस हथौड़ी को कस्टम अधिकारी सोने की समझ रहे थे। करीब पौने घंटे तसल्ली से जांच करने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया। शहर में रहने वाले तबला वादक कमलेश कंडारा सोमवार देर रात 12.30 बजे दुबई से आने वाली फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके बैग में तबला ठीक करने वाली हथौड़ी भी थी। बैग की जांच में कस्टम अधिकारियों को यह हथौड़ी दिख गई। पीतल की इस हथौड़ी को देख अधिकारी संशय में पड़ गए और उन्हें लगा कि यह सोने की है। इसके बाद करीब पौने घंटे तक इसकी जांच होती रही। जब अधिकारी पूरी तरह से संतुष्ट हो गए कि यह हथौड़ी सोने की नहीं है और तबला ट्यून करने के लिए है, तब जाकर कमलेश को जाने दिया। गौरतलब है कि एयरपोर्ट से दुबई फ्लाइट शुरू होने के बाद सोना पकड़ाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। यात्री कई बार सोने को शरीर में तो कई बार मिक्सर ग्राइंडर में छिपाकर इंदौर लाए हैं, लेकिन कस्टम अधिकारियों की सतर्कता के कारण वे पकड़े गए। टेकऑफ के 21 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचा यात्री, कहा- सीट खाली नह...

मंत्रियों से विचार-विमर्श के बाद तय होंगे आबकारी नीति के प्रमुख बिंदु

भोपाल।  Kamal Nath Cabinet कमलनाथ कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में आबकारी नीति को लेकर किसी प्रकार का फैसला नहीं हो सका। बैठक में तय किया गया कि इस पर मंत्रियों से गहन विचार-विमर्श करने के बाद फ‍िर इस संबंध में प्रस्‍ताव रखा जाएगा। कैबिनेट ने सिद्धांतत : आबकारी नीति को तो मंजूरी दे दी है लेकिन नीति के संबंध में जो सुझाव और शिकायतें बैठक के दौरान मिली हैं उन पर विचारविमर्श और निराकरण के बाद इसका स्‍वरुप तय किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सूचना आयुक्तों की समिति के प्रस्ताव अनुसार आयोग के वर्तमान ढांचे के अनुरूप अमले की स्वीकृति के प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी दी गई। इस संबंध में 59 पदों की स्वीकृति दी गई है। शर्मा ने बताया कि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र मोहासा बाबई जिला होशंगाबाद को इंडस्ट्रियल टाउनशिप घोषित करने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। वर्ष 2018 में 0 प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिए जाने की योजना अंतर्गत खरीफ 2018 एवं रबी 2018-19 में वितरित फसल ऋण की ड्यू ...

टीकमगढ़ में खदान धंसने से दो महिलाओं की मौत, पांच घायल

Madhya Pradesh News जिले के पचेर गांव में मिट्टी की खदान धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं पांच महिलाएं घायल हो गईं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए सहायता राशि स्वीकृत की है। खदान में मिट्टी खोदने के लिए करीब 13 महिलाएं गईं थीं। कुड़ीला थाना क्षेत्र के पचेर गांव में बुधवार को गांव के पास ही खदान में मिट्टी खोदने के लिए करीब 13 महिलाएं गईं थीं। आदिवासी महिलाएं कई दिनों से खदान में खुदाई कर रही थीं। गड्ढा काफी गहरा हो चुका था। उसमें उतरकर मिट्टी खोदते समय ही ऊपर से मिट्टी भरभराकर गिरी और सात महिलाएं इसमें दब गईं। ग्रामीणों की मदद से खदान में दबी महिलाओं को बाहर निकाला इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चीख पुकार की आवाज सुनते ही लोग पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। तत्काल ही इस बात की सूचना पुलिस को दी, इसमें एडिशनल एसपी एमएल चौरसिया, एसडीओपी सुरेश सेजवाल सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए।

3 बच्चों को भिक्षावृत्ति से व 6 को बालश्रम से मुक्त कराया

बाल संरक्षण इकाई व विशेष किशोर पुलिस इकाई के संयुक्त दल ने मंगलवार को शहर में अभियान चलाकर बाल भिक्षुकों व बाल श्रमिकों की तलाश की। अभियान के दौरान झांसी तिराहा के पास से तीन बच्चों को भिक्षा मांगते हुए पाया। टीम ने टेकरी क्षेत्र में संचालित गोयल रेडीमेड स्टोर से एक 14 वर्षीय बालक, पारसनाथ रेडीमेड स्टोर से 14 वर्षीय 2 बालक, सदर बाजार स्थित गोयल बर्तन हाउस से एक बालक, नीलगर चौराहा पर चाउमीन-डोसा सेंटर से एक बालक व पोहरी चौराहे स्थित सीताराम हलवाई की दुकान से एक बालक को बाल श्रम से मुक्त कराया। इस दौरान प्रभारी दिनेश सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, आरक्षक चेतन बंसल,आरक्षक हर्ष झा व आरक्षक राकेश सिंह परिहार बाल संरक्षण इकाई से जीतेश जैन, मनीष शर्मा, संगीता चौव्हाण, हिम्मत रावत व विनोद परिहार की टीम ने यह कार्रवाई की। बच्चों को काउंसलिंग के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने बच्चों के परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कर नियमित स्कूल भेजने की चेतावनी दी। यह बोले अधिकारी पुलिस व बाल संरक्षण की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन बच्चों को भिक्षावृत्ति तथा 6 बच्चों को ...