कोलारस नगर के समाजसेवी श्री राजकुमार जी जैन के पुत्र अखिलेश जी जैन जो कि पूर्व में एसडीएम के पद पर गुना ग्वालियर में पदस्थ थे एवं अब प्रमोशन होने के बाद वह जिला सागर के राहतगढ़ में एडीएम पद पर पदस्थ हैं ! आज दिनांक 29 फरवरी 2020 को ए.डी.एम पद पर प्रमोशन होने के बाद अपने निज निवास कोलारस पहुंचे ! कोलारस नगर वासियों द्वारा जैन का माला पहनाकर स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया ! माला एवं पटाखों के साथ उनका स्वागत किया गया बधाई प्रधान करने वालों में पारस जैन , राजकुमार जैन , पत्रकार मुकेश गौड़ , रामेश्वर शिवहरे , प्रिया चौबे , महबूब शिक्षक , राकेश जैन , डिंपल जैन , अमित अग्रवाल (एस.आई.) ओ. पी. भार्गव , सादिक खान , मूवीन काजी , विमल जैन , रूपेश जैन , आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी
मुकेश गौड - प्रधान संपादक