दिनांक 25 जनवरी 2020 मैं सभी शिक्षा श्री आर एस ठाकुर की अध्यक्षता में अधिकारीगण एवं छात्र गण द्वारा विद्यालय में मनाया गया मतदाता दिवस ! मतदाता दिवस के दौरान प्राचार्य द्वारा मतदाता के प्रति जागरूकता में देश का लाभ ,कल्याण , विकास के बारे में बताया गया एवं निर्मल होकर जानकारी दी कि देश के हित निपक्ष वोट देना है !
इस अवसर पर सभी प्राचार्य मौजूद रहे
डॉ अलका सक्सेना
डॉ रेखा सुमन
डॉ संदीप जैन
डॉ शिवानी तिवारी
सुश्री वैदेही गौड़
राहुल त्यागी
राकेश लोधी एवं आदि उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment