कोलारस-कोलारस में ग्राम पंचायतों के पंचो एवं सरपंचो, जनपद पंचायत के निर्वायन क्षेत्र एवं अध्यक्ष व जिला पंचायत के निर्वायन क्षेत्रों में सभी प्रवर्ग के सामान्य,आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला वर्ग की आरक्षण प्रक्रिया कोलारस अनुविभाग की समस्त 69 जनपद पंचायतों,ग्राम पंचायतों के वार्ड,सरपंच पद के आरक्षण की प्रक्रिया कोलारस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में सोमवार दिनांक 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा इस क्रम में जिला शिवपुरी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के लिए ग्राम पंचायतों के पंचो, सरपंचो के निर्वाचन क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी महिला वर्ग के आरक्षण की कार्यवाही संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के कार्यालय में 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। जबकि जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र, समस्त जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही मानसभवन गांधी पार्क शिवपुरी में 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। निर्धारित समय के अनुसार जनपद पंचायत शिवपुरी की समस्त 77 ग्राम पंचायतों के वार्ड/ सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी, जनपद पंचायत पोहरी की समस्त 77 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पोहरी, जनपद पंचायत कोलारस की समस्त 69 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत बदरवास की समस्त 64 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कोलारस में, जनपद पंचायत नरवर की समस्त 61 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत करैरा की समस्त 66 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) करैरा में, जनपद पंचायत पिछोर की समस्त 79 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत खनियांधाना की समस्त 117 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पिछोर में 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment