भोपाल। मध्य प्रदेशके राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएए पर संविधान के अनुसार निर्धारित लक्ष्मण रेखा की मर्यादा बनाए रखने पर जोर दिया है। राज्यपाल लालजी टंडन यह टिप्पणी केरल में राज्यपाल और सरकार के बीच उत्पन्न विवाद के सवाल पर की। राजभवन में शुक्रवार को प्रेस कक्ष के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि कोई भी विषय अथवा संशोधन जब संसद में दो-तिहाई बहुमत से पास हो गया तो उसे स्वीकार करना राज्यों की बाध्यता होती है। राज्यपाल ने कहा कि विरोध उनका अधिकार है लेकिन यह संविधान के अनुसार हो। मध्य प्रदेश सरकार को लेकर हुए एक सवाल पर उन्होंने राम वन गमन पथ, श्रीलंका में सीता माता का मंदिर और गांधी पुण्यतिथि पर हनुमान चालीसा जैसे आयोजन की तारीफ भी की. साथ ही यह भी कहा कि राज्य में किस दल की सरकार है इससे मुझे कोई मतलब नहीं।
मुकेश गौड - प्रधान संपादक