Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

CAA पर संविधान के अनुसार निर्धारित लक्ष्मण रेखा की मर्यादा बनाए रखें : राज्यपाल लालजी टंडन

भोपाल।  मध्‍य प्रदेशके राज्‍यपाल लालजी टंडन ने सीएए पर संविधान के अनुसार निर्धारित लक्ष्मण रेखा की मर्यादा बनाए रखने पर जोर दिया है। राज्यपाल लालजी टंडन यह टिप्पणी केरल में राज्यपाल और सरकार के बीच उत्पन्न विवाद के सवाल पर की। राजभवन में शुक्रवार को प्रेस कक्ष के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि कोई भी विषय अथवा संशोधन जब संसद में दो-तिहाई बहुमत से पास हो गया तो उसे स्वीकार करना राज्यों की बाध्यता होती है। राज्‍यपाल ने कहा कि विरोध उनका अधिकार है लेकिन यह संविधान के अनुसार हो। मध्य प्रदेश सरकार को लेकर हुए एक सवाल पर उन्होंने राम वन गमन पथ, श्रीलंका में सीता माता का मंदिर और गांधी पुण्यतिथि पर हनुमान चालीसा जैसे आयोजन की तारीफ भी की. साथ ही यह भी कहा कि राज्य में किस दल की सरकार है इससे मुझे कोई मतलब नहीं।

पोहरी बाईपास पर सिंधिया का भव्य स्वागत कर जन समस्या का पत्र सौंपा

कोलारस पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव महाराजा सिंधिया बाईपास पोहरी पर भव्य स्वागत किया स्वागत करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह चौहान , धर्मेंद्र जैन , ओपी भार्गव, कांग्रेस अध्यक्ष सोहन गौड़  , गोलू  गौड़  छोटा गुरु एवं एक दर्जन से अधिक लोगों ने पत्र में मांग लिखी कोलारस समुदाय कक्ष में आई.सी.यू.आई कक्ष स्वीकृत करने मांग की  2. कोलारस नगर की 28 वर्ष से 40 वर्ष के व्यक्तियों को दो महा से 1 दर्जन से अधिक व्यक्तियों की हृदय गति से मृत्यु हो गई

कोलारस वन विभाग द्वारा दो टैक्टर जप्त

कोलारस नगर के समीप ग्राम  उकावल मैं रात्रि के समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम उकावल मैं दो ट्रैक्टर लाल मोरम   के ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर हुए फरार एवं ट्रॉली को छोड़ भागे ट्रॉली को जप्त कर कार्यवाही जारी

जनपद पंचायत मैं संपन्न हुई सप्ताहिक समीक्षा बैठक

 कोलारस नगर की जनपद पंचायत  मैं सीईओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत के सभी सेकटरीयों सहित होने वाले विकास कार्यों की बैठक में सभी को निर्माण कार्यों में लापरवाही न बर्कने के लिए एवं  1. कुटीर ओं की समस्या 2. शौचालय एवं अन्य निर्माण कार्यों की समझाइश दी

भड़ौता के नजदीक रेशम घाट पर भागवत सप्ताह का भव्य शुभारंभ

कोलारस नगर  के समीप भड़ौता के नजदीक रेशम घाट पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का   आयोजन श्री पंडित केशव आचार्य जी के मुख द्वारा अमृतवाणी द्वारा भगवान की  कथाओं का विवरण किया जा रहा है जिसमें काफी लोगों का आना जाना बना रहता है रेशम माता की महिला पुजारी रूपा धनाबत एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष भी है इनके द्वारा मंदिर निर्माण में काफी योगदान रहा ! 

कोलारस नगर में नहीं हो रहा है सही ढंग से सीसी सड़कों का निर्माण

कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 12 में  सी. सी.रोड स्वीकृत हुई  डोगरपुर से हम्माल मोहल्ला तक स्वीकृत राशि 4,25,000 जोकि 3 महीने में नष्ट हो गई यह कोलारस नगर की सीसी रोड नगर पंचायत का भविष्य है !  एवं ऐसी कोलारस में कई जगह है जिनमें अधिकतर भूमि पूजन  के कुछ  दिन बाद रोड नष्ट हो जाती हैं लागत राशि निकाल ली जाती है

बदरवास के ग्रामों की आरक्षण के

कोलारस नगर के ग्रामों की आरक्षण सूची

वन परिक्षेत्र कोलारस में मनाया गया 71 वा गणतंत्र दिवस

कोलारस नगर की वन परिक्षेत्र में मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस जिसमें कृतिका शुक्ला रेंजर द्वारा झंडा वंदन कर शुभ विचार व्यक्त किए एवं वन  से संबंधित कई प्रकार के नियम एवं कानून ओं का उल्लेख किया गया वनों की कटाई ना करें ! हरे भरे वृक्ष बनाए रखें प्रदूषण कम करें ! एवं वृक्ष से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को अवगत कराया गया 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोदी जी लोगों से अपील करते है की हिंसा का रास्ता छोड़ दें

पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस पर मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि आज की आवश्यकता जल संरक्षण है। उन्होंने इस मौके पर देश में इस संबंध में किए जा रहे प्रयासों का सराहना की और कहा की लोगों को इस संबंध में आगे आना चाहिए। मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने ब्रू समझौता का जिक्र किया और 23 साल तक ब्रू शरणार्थी किस तरह की दिक्कतों में रहे इसको बताया। उन्होने गगनयान को लेकर भी इस प्रोग्राम में बात की। 26 January 2020 06:26 PM  उत्तर पूर्व में हिंसात्मक गतिविधिया काफी कम हुई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं लोगों से अपील करता हूं की हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में आ जाएं। हम सभी नए भारत के निर्माण में जुट जाएं। गगनयान की दिशा में देश एक कदम और आगे बढ़ गया है। गगनयान मिशन 21 सदी में भारत की एक अहम उपलब्धि होगा। इसके लिए चार युवाओं का चयन कर लिया गया है। .ये चारों ट्रेनिंग के लिए रुस जाएंगे।  06:22 PM  देश में फिट इंडिया का कार्यक्रम भी रंग ला रहा है। 65 हजार स्कूलों ने फिट इंडिया में रजिस्ट्रेशन किया है। हम फिट तो इंडिया फिट का मंत्र याद रखें। पिछले महीने हमने...

छत्तीसगढ़ में 15 हजार स्थाई शिक्षक-शिक्षिकाओं की होगी भर्ती, सीएम भूपेश बघेल का ऐलान

जगदलपुर ।  मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 5 हजार स्थाई शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती करने का ऐलान किया है। इसमें से 7 हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं आदिवासी अंचलों की शालाओं को मिलेंगे। यहां गणतंत्र दिवस के मुख्‍य समारोह में मुख्यमंत्री ने तीन बड़ी घोषणाएं की। उन्‍होंने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से प्राथमिक शालाओं में छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, भतरी, सरगुजिया, कोरवा, पांडो, कुडुख, कमारी में भी होगी पढ़ाई की व्यवस्था जबकि स्कूलों में किया जाएगा संविधान की प्रस्तावना का वाचन। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की महान विभूतियों की जीवनी पर परिचर्चा जैसे आयोजन स्‍कूलों में होंगे। मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी। नई पीढ़ी को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने की पहल मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा से लेकर रोजगार दिलाने तक का का काम सामूहिक जिम्मेदारी का है। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के प्री-मैट्रिक छात्रावास, आवासीय विद्यालयों आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति बढ़ाकर 1000 रूपए प्रतिमाह करना, मैट्रिकोत्तर छात्रावासों के विद्यार्थियों की भोजन सहायता ...

शिवपुरी जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ग्रामीणों को बांट दी शराब

शिवपुरी जिले के खनियांधाना अनुविभाग के जुंगीपुर गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद स्कूल परिसर में ही ग्रामीणों को मिठाई की जगह पर एक व्यक्ति शराब बांटते दिखाई दिया। इसके बाद इस वाकये का गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियाे बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी जबकि सरपंच और सचिव की ओर से केवल सफाई ही सामने आई। जु्गीपुर के माध्यमिक विद्यालय में झंडावंदन का कार्यक्रम था इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जु्गीपुर के माध्यमिक विद्यालय में झंडावंदन का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के बाद गांव के सरपंच हरीसिंह यादव ने ग्रामीणों को मिठाई के स्थान पर शराब बांटी। यह पूरा घटनाक्रम गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर शिवपुरी मीडिया को भेज दिया। विक्रय प्रतिबंधित होने के दिन कर दिया शराब का वितरण शराब वितरण उस समय कर दिया गया जब पूरे देश में शुष्क दिवस होने के साथ शराब का विक्रय प्रतिबंधित है। उसके बाबजूद भी इस तरह सरेआम शराब का बितरण का अक्षम्‍य कृत्‍य किस तरह हो गया यह सोचनीय है। जब इस संबंध में...

टोल प्लाजा से 20 किमी की परिधि में घर है तो टैक्स देने की जरूरत नहीं, उठाएं स्कीम का फायदा

टोल प्लाजा के आस-पास के लोग ही ले रहे हैं। घरौंडा-मधुबन वालों को पानीपत टोल पर भी फायदा मंथली फास्टैग से फ्री टोल प्लाजा क्रॉस करने वालों में मधुबन से पानीपत की तरफ जाते हुए घरौंडा कोहंड समेत सभी गांवों के लोग बसताड़ा के अलावा पानीपत टोल पर भी एनएचएआई की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह पानीपत बस स्टैंड के आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोग पानीपत के अलावा बसताड़ा टोल प्लाजा पर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए वाहन मालिकों को दोनों जगह लोकल इनेबल यानी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऐसे बनेगा मंथली फास्टैग 150 रुपये और 300 रुपये का मंथली फास्टैग बनवाने के लिए वाहन की आरसी और मालिक का आधार कार्ड टोल प्लाजा के काउंटर पर जमा कराना होगा। टोल मैनेजर मनीष के अनुसार, मंथली फास्टैग यानी लोकल इनेबल के लिए आरसी का एड्रेस पोर्टल पर डालकर जांचा जाता है। गूगल मैप पर यदि निर्धारित सीमा की परिधि में एड्रेस आता है तो ही मंथली पास से फ्री टोल की सुविधा मिल पाती है। 300 रुपये भरकर होगा 5250 रुपये का फायदा 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाला वाहन मालिक यदि रोजाना बसताड़ा टोल प्लाजा क्रास ...

कोलारस में 71वा सामूहिक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित

 कोलारस में 71 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर  हायर सेकेंडरी स्कूल (  बॉयज स्कूल ) पर सामूहिक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कोलारस नगर के सभी सीनियर स्कूल एवं जूनियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को उमंग एवं उत्साह से भाग लिया जिसमें सभी स्कूल के प्राचार्य द्वारा एसडीएम कोलारस  से प्रस्ताव रखते हुए सभी को उत्तम श्रेणी एवं एक समान पुरस्कार प्रदान करवाएं इसी दौरान सभी विभागों ने इस अवसर पर अपनी प्रतिभा एवं झांकी निकाली !  सीनियर स्कूल्स की संख्या :– 1.कन्या विद्यालय हाई स्कूल 2.उत्कर्ष विद्यालय 3.कोलारस पब्लिक स्कूल 4. सरस्वती विद्या मंदिर 5.मॉडर्न  लाइफ पब्लिक स्कूल 6.शांति निकेतन स्कूल 7.गीता पब्लिक स्कूल जूनियर स्कूल की संख्या :– 1. एंजेल पब्लिक स्कूल 2.सेंटर कान्वेंट स्कूल 3.लिटिल स्टार स्कूल 4.सरस्वती शिशु स्कूल

डहरवारा में पीएचई द्वारा नवीन जल व्यवस्था आरंभ

कोलारस नगर के ग्राम डहरवारा में  ग्राम की समस्या को  रखते हुए पीएचई इंजीनियर के एम गुप्ता अधिक प्रयास के बाद पानी की लाइन डाली गई जिससे कुएं से पानी उपलब्ध हो सके 

कोलारस शासकीय महाविद्यालय मैं मनाया मतदाता दिवस

दिनांक 25 जनवरी 2020 मैं सभी शिक्षा श्री आर एस ठाकुर की अध्यक्षता में  अधिकारीगण एवं छात्र गण  द्वारा विद्यालय में मनाया गया मतदाता दिवस ! मतदाता दिवस के  दौरान प्राचार्य द्वारा मतदाता के प्रति जागरूकता में देश का लाभ ,कल्याण , विकास के बारे में बताया गया एवं  निर्मल होकर जानकारी दी  कि देश के  हित निपक्ष वोट देना है ! इस अवसर पर सभी प्राचार्य मौजूद रहे  डॉ अलका सक्सेना डॉ रेखा सुमन डॉ संदीप जैन  डॉ शिवानी तिवारी सुश्री वैदेही गौड़ राहुल त्यागी  राकेश लोधी एवं आदि उपस्थित रहे

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिवपुरी में धरना प्रदर्शन

 भू माफिया की आड में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों को भूमाफिया बताकर घर तोड़े जा रहे हैं उसके विरोध भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांगरे सरकार के विरोध में जिला अध्यक्ष राजू जी बाथम ने नेतृत्व में आज कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी के घेराव धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मंडल कोलारस के साथी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए

भारतीय फिल्मों पर टिप्पणी से नाराज डायरेक्टर ने कहा, इमरान को पीएम की जगह पाक टीम का कोच होना चाहिए था

बॉलीवुड डेस्क.  नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई की बायोपिक 'गुल मकई' के डायरेक्टर एचई अमजद खान का कहना है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अच्छे क्रिकेटर, लेकिन खराब राजनेता हैं। अमजद ने ये बात हाल ही में इमरान के दिए उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में बढ़ते अपराधों के लिए भारतीय सिनेमा और संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया था। अमजद ने कहा कि पाकिस्तानी लोगों में जितनी जागरूकता है वो भारतीय फिल्मों की वजह से है और इमरान को फालतू बयानबाजी करने की बजाय अपने देश की जीडीपी और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।  इमरान की टिप्पणी पर को लेकर अमजद ने कहा, 'इमरान खान को क्रिकेट कोच होना चाहिए था और तब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शायद कुछ बेहतर होता। राजनेता के रूप में उनका काम बेहद खराब है। वे किसी मंद बुद्धि और अशिक्षित इंसान जैसी बातें करते हैं। पाकिस्तान के लोगों में जितनी भी जागरूकता है, वो सब भारतीय संस्कृति और फिल्मों की वजह से है। 'माय नेम इज खान' और 'लगान' जैसी फिल्मों में पाकिस्तान में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमि...

सेसई पर चोरों ने किया दिनदहाड़े घर पर हाथ सफाया

पुलिस थाना कोलारस  ग्राम सेसई पर फरियादी राजेंद्र पुत्र हतिया सिंह कोर के घर में दो चोरों द्वारा किया हाथ सफाया दिनांक 23 जनवरी 2020 में दोपहर 2:30 बजे की घटना चोरी के सामान का विवरण सोने का मंगलसूत्र पायल 30 हजार नगदी रुपया कोलारस पुलिस द्वारा प्रकरण क्र. 35  थाना कोलारस में दर्ज कर आरोपी राजकुमार पुत्र रतिराम  गिरफ्तार निवासी मुंडेरी पूरा अन्य आरोपी फरार

निर्भया केस / दोषियों के वकील की कोर्ट से गुहार- जेल प्रशासन ने दया याचिका के लिए दस्तावेज नहीं दिए

नई दिल्ली.  निर्भया केस के चारों दोषियों के वकील एपी सिंह शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे। उन्होंने कोर्ट से तिहाड़ जेल प्रशासन की शिकायत की। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन ने उनके मुवक्किल विनय, पवन और अक्षय की क्यूरेटिव और दया याचिका दायर करने के लिए जरूरी दस्तावेज अभी तक नहीं दिए हैं। एक अन्य दोषी मुकेश सिंह की क्यूरेटिव और दया याचिका पहले ही खारिज की जा चुकी है। दूसरे, विनय शर्मा की क्यूरेटिव याचिका भी खारिज की जा चुकी है। उसके पास दया याचिका का विकल्प बचा है। पवन के नाबालिग होने का दावा भी खारिज 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्मी पवन की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने वारदात के वक्त खुद के नाबालिग होने का दावा किया था। कोर्ट ने कहा कि याचिका में कोई नया आधार नहीं है। पवन के वकील एपी सिंह ने दावा किया था कि इस मामले में बहुत बड़ी साजिश है। दिल्ली पुलिस ने जानबूझकर पवन की उम्र संबंधी दस्तावेजों की जानकारी छिपाई है। वारदात के वक्त पवन की उम्र 17 साल, 1 महीने और 20 दिन थी। ऐसे में वारदात में उसकी भूमिका नाबालिग के तौर पर देखी जाए। ...

मध्य प्रदेश / सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और कलेक्टरेट घेरने पर पुलिस ने सुमित्रा महाजन, राकेश सिंह समेत 353 भाजपाइयों को हिरासत में लिया

इंदौर.  भू-माफिया की आड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपाइयों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा को प्रशासन ने केवल सभा करने की अनुमति दी थी, लेकिन प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट का घेराव करने पर पुलिस ने पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, महापौर मालिनी गौड, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला समेत 353 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में मुचलके में रिहा कर दिया गया। धरना स्थल पर कई भाजपा कार्यकर्ता काले गुब्बारे लेकर पहुंचे थे। प्रदर्शन कर रहे भाजपा के नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी हुई। प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा समेत 20 बड़े नेता मौजूद थे।  इससे पहले सभा में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि यह सरकार अतिक्रमण के नाम पर हमारे कार्यकर्ताओं क...

शिवपुरी नगर मृत अवस्था में मिली लावारिस लाश

शिवपुरी नगर के शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पीछे एक अनजान व्यक्ति मृत अवस्था में मिला  व्यक्ति की हालत इतनी गंभीर थी कि कुछ अनुमान भी नहीं लगाया जा रहा ! पुलिस ने मामला विवेचना में लिया

कोलारस - बदरवास वार्ड एवं सरपंच पद का आरक्षण कोलारस एसडीएम कार्यालय में सोमवार को

कोलारस-कोलारस में ग्राम पंचायतों के पंचो एवं सरपंचो, जनपद पंचायत के निर्वायन क्षेत्र एवं अध्यक्ष व जिला पंचायत के निर्वायन क्षेत्रों में सभी प्रवर्ग के सामान्य,आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला वर्ग की आरक्षण प्रक्रिया कोलारस अनुविभाग की समस्त 69 जनपद पंचायतों,ग्राम पंचायतों के वार्ड,सरपंच पद के आरक्षण की प्रक्रिया कोलारस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में सोमवार दिनांक 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा इस क्रम में जिला शिवपुरी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के लिए ग्राम पंचायतों के पंचो, सरपंचो के निर्वाचन क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी महिला वर्ग के आरक्षण की कार्यवाही संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के कार्यालय में 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। जबकि जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र, समस्त जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही मानसभवन गांधी पार्क शिवपुरी में 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। निर्धारित समय के अनुसार जनपद पंचायत शिवपुरी की समस्त 77 ग्राम पंचायतों के वा...

ग्वालियर / व्यापार मेले में कार शो-रूम में आग लगी; महिंद्रा कंपनी की 6 नई गाड़ियां जलीं, 1 करोड़ रुपए का नुकसान

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, आग पर काबू पाया शोरूम के अंदर 50 से ज्यादा गाड़ियां रखी थीं, आसपास भी फोर व्हीलर और टू व्हीलर के शोरूम हैं ग्वालियर.  ग्वालियर व्यापार मेले में मंगलवार देर रात महिंद्रा कार के शो-रूम में आग लग गई। इससे शो रूम के पीछे यार्ड में रखी 6 गाड़ियां जल गईं। सूचना फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ग्वालियर व्यापार मेले में देर रात 2 बजे ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के शो-रूम में आग लग गई, शोरूम पर तैनात गार्ड ने फायर ब्रिगेड और शो-रूम के मालिक मुकेश शर्मा को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम के अंदर 50 से ज्यादा गाड़ियां रखी हुई थीं। साथ ही आसपास फोर व्हीलर और टू व्हीलर के भी कई शोरूम हैं।  शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका   शोरूम के मालिक मुकेश शर्मा ने बताया कि आग से...

भाजपा के पूर्व मंत्री ने महिला कलेक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया; कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया

पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव के बयान को लेकर नया विवाद शुरू हो गया कांग्रेस ने टिप्पणी को सिर्फ कलेक्टर का नहीं, महिला जगत का अपमान बताया कलेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए राजगढ़ आए हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजगढ.  यहां ब्यावरा में प्रशासनिक अधिकारियों के रवैए के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन में बुधवार को पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव के बयान को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। यादव ने मंच से ही संबोधन में राजगढ़ की महिला कलेक्टर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन करने और भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। इसी दौरान उन्होंने एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। कुछ ही समय में यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को निशाने पर ले लिया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस टिप्पणी को सिर्फ कलेक्टर का नहीं, संपूर्ण महिला जगत का अपमान बताया। कहा- यह टिप्पणी घोर आपत्तिजनक, निंदनीय और भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच उजागर करने वाली है। संविधान की वजह से राजगढ़ कलेक्टर हैं  नेता प्रति...

शहर में धड़ल्ले से बिक रहीं बिना लेबल वाली एसिड की बोतल, सैंपल तक नहीं लेते ड्रग इंस्पेक्टर

अफसरों का तर्क-उनके यहां लैब में एसिड की जांच सुविधा ही नहीं, व्यापारियों का आरोप- अफसर सिर्फ परेशान करने आते हैं नियमानुसार अफसरों को एसिड के सैंपल लेकर प्रदेश के बाहर बनी लैब में जांच करानी चाहिए भोपाल .  शहर में दुकानों पर बिना लेबल वाली बोतलों में एसिड भरकर बेचा जा रहा है। यह कितना घातक है और इसमें कंटेंट क्या हैं, इसकी जानकारी कहीं डिस्प्ले नहीं है। इतना ही नहीं जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर एसिड के सैंपल तक नहीं ले रहे हैं। अफसरों का कहना है कि उनके यहां लैब में एसिड की जांच सुविधा नहीं है। इसलिए वे सिर्फ दस्तावेजों की जांच करते हैं।  जबकि नियमानुसार अफसरों को एसिड के सैंपल लेकर प्रदेश के बाहर बनी लैब में जांच करानी चाहिए। ताकि यह पता लग सके कि एसिड तय पैरामीटर्स के मुताबिक है या नहीं। इधर, व्यापारियों का आरोप है कि अफसर सिर्फ व्यापारियों को परेशान करने के लिए बार-बार एसिड दुकानों की जांच के लिए आते हैं। उन्हें कई बार कहा गया है कि वो एक बार एक दुकान से एसिड के सैंपल लेकर जांच करा लें। ताकि बार-बार व्यापारी को परेशानी न हो।  एक दिन जांच फिर कार्रवाई...

कोलारस थाना के ग्राम सेसाई मै जे.सी.बी ने मारी कार को टक्कर

दिनांक 21 जनवरी 2020 कोलारस थाना के ग्राम सेसाई पर  मारुति एवं जेसीबी में टक्कर  जेसीबी मालिक चांद खा  एवं ड्राइवर विनय रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज धारा 279   जेसीबी पुलिस हिरासत में ली एवं पुलिस विवेचना जारी !

कोलारस मै विद्युत मंडल ने हीटर चालकों को पकड़ा एवं एवं हीटर जप्त

कोलारस विद्युत मंडल द्वारा आज दिनांक 20 जनवरी 2020 को वार्ड क्रमांक 10 कोली मोहल्ला से घरेलू लाइट कनेक्शन वालों  का हीटर उपयोग करते हुए  32 हीटर जप्त किए जिससे लाइट पर ओवरलोड की मात्रा बढ़ रही थी सफलता प्राप्त करने वाले  राहुल तिवारी जी ग्रामीण जी , दयाराम कुशवाहा फूल सिंह लाइनमैन जगदीश आदि कर्मचारियों ने सफलता प्राप्त की !

कोलारस में किसान बंधु चैन आवेदन प्राप्त

कृषि विभाग डायरेक्टर संचालक कृषि मध्य प्रदेश कृषि मध्य प्रदेश द्वारा कोलारस विकासखंड पर कृषक बंधु चयन हेतु आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कृषक की  खाते की 2 हेक्टर जमीन एवं दसवीं पास योग्यता का अनुभव यदि ग्राम पंचायत में 8th कक्षा तक पढ़ा हुआ किसान को भी 1 वर्ष में 13250 राशि की राशि प्रोत्साहित की जाएगी जिसकी आज दिनांक 20 जनवरी 2020 तक फॉर्म भरे गए फार्म की संख्या 185 के करीब

राजधानी का सबसे पुराना सिनेमाघर लक्ष्मी टॉकीज जमींदोज, 81 साल के फिल्मी सफर का 'दि एंड'

81 साल पहले 1939 में शुरू हुआ लक्ष्मी सिनेमाघर, सबसे सस्ता टिकट होने के कारण सुदूर से लोग आते थे फिल्म देखने आखिरी फिल्म... 8 जनवरी (बुधवार) को सुबह जब प्रशासन ने टॉकीज के गेट पर ताला जड़ा तब यहां तबाही फिल्म लगी थी भोपाल.  81 साल पहले 1939 में शुरू हुए शहर के सबसे पुराने सिनेमाघर पर आज प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। पुराने शहर की पहचान लक्ष्मी टॉकीज को जिला प्रशासन ने इसी साल 8 जनवरी को सील किया था। प्रशासन ने टॉकीज सील करने के बाद कब्जा नगर निगम को सौंप दिया था। सोमवार दोपहर इसे तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी गई, जो लगभग तीन-चार दिन चलेगी।   जनवरी को टॉकीज में फिल्म तबाही का आखिरी शो हुआ था। यहां रोजाना नई फिल्म का संचालन होता था। टॉकीज में करीब 720 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। 8 जनवरी को प्रशासन ने इसे सील कर दिया था। इसकी वजह टॉकीज की लीज 8 साल पहले समाप्त होना है।  दिसंबर 1950 में महाभारत पिक्चर्स प्रा. लि. फॉर्म का निर्माण किया गया। इसके पहले मालिक जेठानंद खियालदास लालचंदानी थे उनके बेटे जयकिशन लालचंदानी ने बताया कि हर 10 साल में इसकी लीज को नगर न...

खरगोन में बम फटने से 12 साल के बच्चे के चीथड़े उड़े, पिता को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया

बलवाड़ा स्थित सीआईएसएफ की शूटिंग रेंज से करीब आधा किमी दूर खेत में हुआ ब्लास्ट एसएफएल की टीम को जांच के दौरान मेटल के टुकड़े मिले, एसपी ने बम फटने की बात कही पुलिस का अनुमान, प्रतिबंधित क्षेत्र से फायरिंग में टूटे हुए ग्रैनेड को बीनकर खेत में लाया गया खरगाेन.  मध्य प्रदेश के खरगाेन जिले के बलवाड़ा स्थित सीआईएसएफ कैंप के नजदीक खेत में बम फटने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि, पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इंदौर रेफर किया गया। मौके पर एसडीओपी शैलेंद्र श्रीवास्तव एफएसएल की टीम के साथ पहुंचे। जांच में मौके से मेटल के टुकड़े मिले हैं। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। बताया गया कि सुरेश (35) अपने बेटे मोहित (12) के साथ सुबह खेत पर गया था। कुछ देर बाद पास में काम करने वालों को धमाके की आवाज सुनाई दी। वे दौड़कर मौके पर पहुंचे तो मोहित के चीधड़े उड़ गए थे, जबकि सुरेश गंभीर हालत में पड़ा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल सुरेश और मोहित के शव को जिला अस्पताल भिजवाया। सुरेश की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिय...

सैफ ने 'तान्हाजी' पर लगाया तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप, ध्रुवीकरण पर बोले- 'शायद ये देश आगे धर्म निरपेक्ष न रहे'

सैफ का आरोप- 'तान्हाजी:  द अनसंग वॉरियर' में राजनीतिक नजरिए से तथ्यों को बदला गया सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा-  ध्रुवीकरण पाकिस्तान के निर्माण के साथ शुरू हो गया था बकौल सैफ- अगर सेलेब्रिटी किसी राष्ट्रीय मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं तो उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ सकता है बॉलीवुड डेस्क.   सैफ अली खान का कहना है कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने इसे खतरनाक बताया है। वे फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा से बातचीत कर रहे थे। सैफ ने इस दौरान देश के ताजा माहौल पर भी अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक, चीजें जिस दिशा में आगे बढ़ रही हैं, वह देख कर लगता है कि शायद यह धर्मनिरपेक्ष न रहे। 'तान्हाजी' में राजनीतिक तथ्यों से छेड़छाड़ सैफ अली खान की मानें तो 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करना खतरनाक है। उनके मुताबिक, वे यह जानते थे कि फिल्म में राजनीतिक नजरिए से तथ्यात्मक बदलाव किए गए हैं, जो कि सही नहीं है। बावजूद इसके उन्होंने यह फिल्म की, क्योंकि ...

रोड शो देर तक चलने की वजह से पर्चा दाखिल नहीं सके केजरीवाल, अब कल परिवार के साथ जाकर नामांकन भरेंगे

केजरीवाल 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर नहीं पहुंच पाए, इसलिए पर्चा दाखिल नहीं हुआ उनके खिलाफ भाजपा से कुमार विश्वास और कांग्रेस से शीला दीक्षित की बेटी को उतारने की चर्चा भाजपा को 13 सीटों पर उम्मीदवार तय करना बाकी, कांग्रेस ने 4 सीटें राजद के लिए छोड़ीं नई दिल्ली (अखिलेश कुमार/शेखर घोष).  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल   ने रोड शो किया। हालांकि रोड शो में देरी हो जाने के चलते वह नामांकन दाखिल नहीं कर सके। अब उनका पर्चा कल भरा जाएगा। इससे पहले रोड शो में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा और कांग्रेस में उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारने के लिए मंथन जारी है। कांग्रेस पूर्व सीएम शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित या बहन रमा धवन को नई दिल्ली से चुनाव लड़वाना चाहती है। लेकिन दोनों इसके लिए तैयार नहीं हैं। चर्चा है कि भाजपा केजरीवाल के सामने कुमार विश्वास को उतारने पर विचार कर रही है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद विजय गोयल, शाजिया इल्मी, सुनील यादव का नाम भी दौड़ में है। कांग्रेस में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के ...

समस्त कोलारस नगर वासियों ने दी श्रुति जैन (सी.ए.) को बधाई

कोलारस - बीते दिनो आए सीए के परिणामो में कोलारस कि श्रुति जैन पुत्री पारस कुमार जैन, श्रीमती किरण कुमारी जैन उम्र 20 वर्ष ने पहले ही एग्जाम में सीए कि परीक्षा पास कर कोलारस नगर का मान बडया है। जानकारी के अनुसार श्रुति के पिता गल्ला व्यापारी है। बेटी के प्रथम प्रयास में सीए कि परीक्षा पास करने के बाद परिवार सहित घर में खुशी की लहर है। वहीं सीए की परिक्षा पास करने के बाद श्रुति ने अपने परिवार और अपने गुरूजनो का इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया है। जिन्होंने उसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उसे मार्गदर्शन दिया है। श्रुति की इस सफलता पर नगर के गणमान्य नागरिको एवं वरिष्ठ जनों एवं व्यापारी जनों ने शुभकामनाएं दी है।

कोलारस नगर के पोलियो बूथ पर शासन के आदेशों का उल्लंघन

कोलारस नगर के आंगनवाड़ी केंद्र  कार्यकर्ताओं द्वारा शासन द्वारा पोलियो पर जीत रहे  बरकरार  शासन का फर्जी आश्वासन जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 7:00 से 5:00 बजे तक का नियम रखा गया लेकिन अधिकतर कोलारस नगर की  आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समय पर आंगनवाड़ी  पर ना पहुंच कर  गलत सूची तैयार कर दिखावा जारी रहा संवाददाता कोलारस द्वारा देखा गया तो आंगनवाड़ी केंद्र  वार्ड  दल क्रमांक 1 पर ताला पड़ा राजकुमारी व्यास  दल क्रमांक 203 ने फर्जी 71 बच्चों की सूची बनाई   क्रमांक 226 पर कुल 27 बच्चे दल क्रमांक 205 लोधी मोहल्ला 02:00 बजे समय जबकि शासन द्वारा घर-घर पहुंचकर बच्चों को प्रोत्साहित कर दवाई पिलाने का आदेश दीया लेकिन अधिकांश पोलों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद नहीं रहे  !अलका द्विवेदी बीएमओ कोलारस से चर्चा की तो मोबाइल  बन्द पाया गया ! 

पटवारी को पैसा ना देने पर निर्दोष को भेजा जेल

कोलारस नगर  पटवारी हल्का नंबर 44 ग्राम पूरण खेड़ी में शिशुपाल जाटव पुत्र बारेलाल पटवारी से स्वयं के खाते की भू–पुस्तिका बनवाने हेतु बार-बार पटवारी से निवेदन किया पटवारी द्वारा पैसे की मांग की किसान शिशुपाल के द्वारा पैसे ना देने पर उसके खिलाफ कोलारस में धारा 151 की मारपीट का मुकदमा दर्ज करा कर पटवारी रमन  ने निर्दोष को   भेजवाया जेल !

कोलारस ग्राम पनवारी में दबंगों ने पीटा महिला को

कोलारस नगर की समीप ग्राम पनवारी में महिला नीलम परिहार को अपने परिवार के लोगों ने पारिवारिक विवाद के चलते इस तरह पीटा कि वह जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती कराया गया विवेचना जारी

कोलारस में चोरों ने बनाया बंसल किराना शॉप को निशाना

कोलारस नगर  जगतपुर में स्थित दुकान ग्यारसी बंसल स्थानीय निवासी कोलारस की दुकान में दिनांक   17 जनवरी 2020 रात्रि 3:00 बजे के करीब चोर रखी हुई सामग्री ले गए 5000 नगदी रुपया जो की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पुलिस की तलाश जारी 

किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा जिला स्तरीय सम्मेलन कोलारस

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं माननीय साधना सिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जोकि कोलारस धाकड़ समाज की मुख्य अतिथि के रूप में आज कोलारस नगर के उत्सव वाटिका  में दिनांक   18 जनवरी 2020 शनिवार को दोपहर 2:00 बजे रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय साधना सिंह के पिता की आकाश मित् बीमार होने से उनकी अनपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री ने सभा की अध्यक्षता की धाकड़ समाज में किरार सम्मेलन में श्री हरि बल्लभ इंजीनियर r e s शिवपुरी के द्वारा ₹100000  चेक की राशि सामाजिक हित में  दिया एवं समाज हित लोगों को प्रोत्साहित किया एवं किरार सवा को आयोजित किया एवं जगह-जगह स्वागत वंदन अभिनंदन हुआ