कोलारस नगर पुलिस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहॉ कि स्वा० स्वास्थ्यरखने के लिए खान-पान पर नियत्रण आवश्यक है एवं टेंशन से दूर रहने की कोशिश करै '। रेडक्रॉस के सचिव वी०के० गोयल वर्षभर के रेडक्रास द्वारा कराऐ कार्यक्रम कीजानकारी दी । हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रीतेश यादव ने कहाँ ठंड से बचाव बहुत जरूरी है धूप में बैठे ,गर्म कपडे पहने एवं सोचना वंद करैं .कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सदस्य ओ० पी० भार्गव द्वारा किया गया । एस० डी० एम०(ias)अषीश तिवारी ने सभी डॉक्टर्स साल एवं स्टाफ कि फूलवती धाकड .हिमाशी ओझा एवं संदीप तोमर एवं मोटू तोमर को गिफ्ट देकर सम्मान किया एव आभार प्रर्दशन सुरेश जैन द्वारा किया। जनाव सिद्धीकी द्वारा भी शिविर में समय दिया ।
उत्सव वाटिका गार्डन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा कोलारस एवं नव जीवन हॉस्पिटल के तत्वधान मैं शरीर की समस्त बीमारियों की जांच एवं लार्ज विशेष तकनीकी द्वारा किया गया 29 दिसंबर 2019 समय प्रातः 11:00 बजे से 2 बजे तक समीप ग्रामीण क्षेत्रों से आकर कोलारस नगर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों से आकर 150 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई एवं इसका लाभ उठाया !
उत्सव वाटिका गार्डन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा कोलारस एवं नव जीवन हॉस्पिटल के तत्वधान मैं शरीर की समस्त बीमारियों की जांच एवं लार्ज विशेष तकनीकी द्वारा किया गया 29 दिसंबर 2019 समय प्रातः 11:00 बजे से 2 बजे तक समीप ग्रामीण क्षेत्रों से आकर कोलारस नगर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों से आकर 150 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई एवं इसका लाभ उठाया !
Comments
Post a Comment