ग्राम पंचायत सुनाज जनपद पंचायत बदरवास की उचित मूल्य की दुकान पर जमकर धांधली हो रही है सेल्समैन विजय यादव द्वारा सभी ग्रामीणों को बहुत परेशान किया जा रहा है सेल्समैन कभी भी समय पर राशन वितरित नहीं करता तथा 2 माह का राशन स्टॉक कर लेता है और फिर एक महा का स्टॉक वितरित करता है एक महा का स्टॉक बेच देता है राशन दुकान पर खुद माल वितरित नहीं करने जाता है किसी अन्य व्यक्तियों को भेज देता है जब उसने उनसे ग्रामीण जन कहते हैं कि भाई मुझे तुमने दो मां की पर्ची मशीन से निकाल ली और 1 माह का राशन वितरित क्यों कर रहे हो तो वो लोक कहते हैं कि हमसे तो सेल्समैन विजय यादव ने 1 माह का राशन वितरित करने को कहा है तो हम एक का ही देंगे तुम लोग उसी से बात करो तो इस संबंध में सेल्समैन विजय को फोन लगाते हैं तो वह कहता है कि मैं एक माह का ही राशन दूंगा लेना हो तो ले लो मुझे किसी का डर नहीं है शिकायत होती है तो मैं पैसे देकर निपट लेता हूं तुम्हें देखें शो करो कई लोगों के राशन कार्ड भी अपने पास रखे हुए हैं उनसे बोला कि मैं इन्हें घर बैठकर भर लूंगा और फिर तुम्हें वापस कर दूंगा लेकिन 3 माह से ना तो उनको राशन मिला और ना ही राशन कार्ड खुद दुकान पर जाता नहीं और जो लोग दुकान पर राशन वितरित करने जाते हैं वह हमको माल नहीं देते विजय को फोन लगाते हैं तो वह फोन बंद कर लेता है ! इसकी शिकायत पूर्व में कोलारस एसडीएम फूड ऑफिसर एवं जिला पूर्ति अधिकारी के यहां कई बार की जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई एक दर्जन 2 दर्जन से अधिक लोग लोगों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन !
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment