
कोलारस नगर की प्रभाव शाली महिला डॉक्टर सिमरन रंधावा जी प्रदेश अध्यक्ष बनी विश्व मानवाधिकार संगठन के श्री डॉ एम आर अंसारी चैयर मैन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा से श्री डॉ एन एस राजपूत प्रदेश अध्यक्ष ने विश्व मानवाधिकार संगठन मध्यप्रदेश में श्री डॉ सिमरन रंन्धावा जी को चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया श्री डॉ सिमरन रंन्धावा जी की कर्मठता, लगन,निष्ठा, राष्ट्र हित में संगठनात्मक कार्यों को ध्यान में रखते हुए मानवाधिकारों के प्रति आम जन मानस को जागृत करने के लिए कार्यरत हैं उनके राष्ट्र हित में किये जा रहे तथा मानवाहितार्थ कार्यों को देखते हुए तथा महिलाओं में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बालाश्रम पर रोक लगाने के लिए गरीब असहाय मजबूर अपंग निराश्रित लोगों की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रख कर उन लोगों की मदद के लिए हर वक्त उपलब्ध रहती हैं ।
डॉक्टर सिमरन रंधावा को नगर वासियों ने दी बधाई राम जी व्यास , चीमा सरदार , दीपक गौड़ ,पत्रकार मुकेश गौड़ ,शरीफ खान ,आशीष मिश्रा, मुकेश भार्गव, राजकुमार सर्राफ, देशपाल राजावत, मुकेश शर्मा (शिव भोजनालय) ,सुनील गौड़ (गुड़ा वाले), विपिन खेमरिया ,पवन तिवारी , विक्रम व्यास , गोलू व्यास , अमृत सरदार रिंकू सरदार गोलू गौड़ आदि !
Comments
Post a Comment