जेल मंत्री ने चंबल संभाग के समस्त जेल अधीक्षकों से ली जेल की समस्याओं के बारे में जानकारी जिसमें ग्वालियर जेल अधीक्षक मनोज साहू एवं जिला जेल श्योपुर अधीक्षक विजय सिंह मौर्य द्वारा चंबल संभाग की जिलों की प्रगति की रिपोर्ट पेश की जेल की समस्या को रखा गया जिसमें बंदियों के हित जेलर मौर्य द्वारा उनको शिक्षित करने जेल में बंदियों को सिलाई का प्रशिक्षण कंप्यूटर कक्ष एवं अन्य तकनीकों से कैदियों को अनुभव करवाया जा रहा है जेल में शिक्षा अभियान की तालीम दी गई जिसमें कक्षा 5 मै 50 बंदी कक्षा 8 में 32 बंदीओं को को साक्षर करने की शिक्षा दी जाती है एवं जिला जेल श्योपुर अधीक्षक महोदय द्वारा चंबल संभाग की जेलों की प्रगति रिपोर्ट पेश की जेल की समस्या को रखा गया जेल कर्मचारियों के लिए नवीन आवास एवं पुराने आवासों की मरम्मत एवं कर्मचारियों की वर्दी धुलाई भत्ता आवास भत्ता कम दिया जा रहा है जेल राज्य पत्रिक अधिकारियों को 13 माह का वेतन पुलिस के समान एवं अन्य मांगों को रखा गया
माननीय जेल मंत्री जी बाला बच्चन द्वारा आश्वासन दिया गया आपकी समस्याओं को जल्द निराकरण किया जाएगा तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जनता एवं बंदियों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया
माननीय जेल मंत्री जी बाला बच्चन द्वारा आश्वासन दिया गया आपकी समस्याओं को जल्द निराकरण किया जाएगा तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जनता एवं बंदियों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया
Comments
Post a Comment