कोलारस थाना के अपराध क्रमांक 219 / 19 धारा 376 294 506 एससी एसटी एक्ट के आरोपी @ शेर सिंह सरदार पुत्र सरदार निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना सुरवाया उम्र 36 जो गत 6 माह से फरार था जिसकी गिरफ्तारी कर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा ₹3000 का नगद इनाम घोषित किया गया था जिससे कल दिनांक 11:12 2019 को पड़ोरा पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में तेंदुआ थाना के प्रभारी अरविंद चौहान एवं एएसआई सीताराम एचसी आनंद आदि गिरफ्तार करने में अधिकारी एस.डी.ओपी अमरनाथ वर्मा कि मुख्य भूमिका रही कर्मचारी गणों का विशेष योगदान रहा था आरोपी के कब्जे में 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया गया है !
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment