Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

वक्फ बोर्ड कमेटी ने जनसुनवाई में दिया ज्ञापन

कोलारस नगर की वक्फ कमेटी द्वारा कब्रिस्तान की समस्त कोलारस की कब्रिस्तान मुक्त कराने ,  अवैध कबजा मुक्त कराएं एवं उनको सीमांकन कर वर्कबोर्ड संपत्ति को बरकरार रखने का  एसडीएम कोलारस को दिया ज्ञापन

इंदौर पहली और दूसरी तिमाही में देशभर में टॉप पर, स्वच्छ शहर का खिताब चौथी बार हासिल करने से बस एक कदम दूर

महापौर गौड़ का ट्वीट- हमारा इंदौर फिर से नंबर 1 आया है, अब मुख्य परीक्षा की घड़ी भी आने वाली है ‘इंदौर लगातार तीन साल से देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर का खिताब हासिल कर रहा है’ ‘4 से 31 जनवरी 2020 तक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 चलेगा, हमें उसमें भी प्रथम आना है’ भोपाल पहली तिमाही में दूसरे नंबर पर रहा, जबकि दूसरी तिमाही में 5वें नंबर पर खिसका: रिपोर्ट नई दिल्ली/इंदौर.  केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण की पहली और दूसरी तिमाही के आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए। दोनों में इंदौर देशभर के सबसे स्वच्छ शहरों में टॉप पर रहा। इस सर्वेक्षण में पहली तिमाही में भोपाल नंबर दो पर था, लेकिन दूसरी तिमाही में वह खिसककर 5वें नंबर पर पहुंच गया। पहली तिमाही में 5वें नंबर पर रहने वाला राजकोट दूसरी तिमाही में छलांग लगाते हुए सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गया। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले टॉप पांच शहरों में इंदौर के बाद राजकोट, नवी मुंबई, वडोदरा और फिर भोपाल रहा है। महापौर ने लिखा- स्वच्छता का चौका लगाना है इसके पहले इंदौर लगातार तीन बार देश क...

नगर पंचायत कोलारस की राष्ट्रीय धरोहर पर कब्जा

कोलारस नगर की एप्रोच रोड सब्जी मंडी में स्थित प्राचीन जयस्तंभ चौराहा जोकि कोलारस की राष्ट्रीय धरोहर है जो बदहाली के आंसू बहा रही है इस और नगर पंचायत  का इस ओर कोई ध्यान नहीं है अतिक्रमणकारियों ने उस पर अवैध कब्जा कर एवं असामाजिक तत्व के लोग उस पर दारू मद्रा एवं गांजे का नशा करते हैं ! और इसके आसपास हाट ठेला एवं सब्जी मंडी में सड़ी गली दुरुपयोग की वस्तुओं को इसके आसपास फैका जाता है जिस पर आसपास रहने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया उसको मुक्त कराने में प्रशासन की अनदेखी!

दुखद घटना : पत्रकार का निधन

कोलारस  पत्रिका के चीफ हम सबके प्रिय राकेश शर्मा जी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया कोलारस क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है !  इनका असमय  चला जाना प्रदूषित जल से लगातार जगतपुर क्षेत्र में आकस्मिक निधन की खबर से सब सहमे हुए है ! ईश्वर राकेश जी को अपने चरणों में स्थान दे एवं कोलारस नगर वासियों ने शोक जताया

भारतीय रेड क्रॉस का विकास शिविर

कोलारस नगर पुलिस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहॉ कि स्वा० स्वास्थ्यरखने के लिए खान-पान पर नियत्रण आवश्यक है एवं टेंशन से दूर रहने की कोशिश करै '। रेडक्रॉस के सचिव वी०के० गोयल वर्षभर के रेडक्रास द्वारा कराऐ कार्यक्रम कीजानकारी  दी । हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रीतेश यादव ने कहाँ ठंड से बचाव बहुत जरूरी है धूप में बैठे ,गर्म कपडे पहने एवं सोचना वंद करैं .कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सदस्य ओ० पी० भार्गव द्वारा किया गया । एस० डी० एम०(ias)अषीश तिवारी ने सभी डॉक्टर्स साल एवं स्टाफ कि फूलवती धाकड .हिमाशी ओझा एवं संदीप तोमर एवं मोटू तोमर को गिफ्ट देकर सम्मान किया एव आभार प्रर्दशन सुरेश जैन द्वारा किया। जनाव सिद्धीकी द्वारा भी शिविर में समय दिया ।  उत्सव वाटिका गार्डन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा कोलारस एवं नव जीवन हॉस्पिटल के तत्वधान मैं शरीर की समस्त बीमारियों की जांच एवं लार्ज विशेष तकनीकी द्वारा किया गया 29 दिसंबर 2019 समय प्रातः 11:00 बजे से 2 बजे तक  समीप ग्रामीण क्षेत्रों से आकर कोलारस नगर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों से आकर 150 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच  कराई  एव...

घरेलू गैस सिलेंडर महंगा, नौ महीने में 70 रु. घट गई सब्सिडी

घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी में लगातार कटौती हो रही है। गैस कंपनियों ने एक साल में सब्सिडी 70 रुपए तक कम कर दी है। अप्रैल में सिलेंडर 775 रुपए में में मिल रहा था, तब अकाउंट में 270 रुपए सब्सिडी आ रही थी। अब यह 773 रुपए में मिल रहा है लेकिन सब्सिडी सिर्फ 198 रुपए आ रही है। इस प्रकार उपभोक्ता को एक सिलेंडर पर 70 रुपए का नुकसान हाे रहा है। एजेंसी संचालकों के मुताबिक सिलेंडर का अप्रैल में बेसिक रेट 505 रुपए था और वह उपभोक्ताओं तक 775 रुपए में दिया गया। दिसंबर में बेसिक रेट 575 रुपए हो गए और उपभोक्ताओं को वह 773 में दिया जा रहा है। इस प्रकार नौ महीने में सिलेंडर के बेसिक रेट 70 रुपए बढ़ गया। यही कारण है कि सब्सिडी भी 70 रुपए कम हो गई। इससे गैस उपभोक्ताओं की जेब पर असर हो रहा है और उन्हें गैस सिलेंडर के एवज में ज्यादा दाम चुकाना पड़ रहे हैं। घरेलू गैस सिलेंडर 734.35 रुपए का है। प्रदेश सरकार 5 फीसदी जीएसटी वसूलती है। इससे सिलेंडर 773 रुपए में मिलता है। 1 जनवरी 2015 से शुरू की थी डीबीटीएल योजना पहले केंद्र सरकार सब्सिडी काटकर ग्राहकों को सिलेंडर देती थी। घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी रोकन...

बाइक सवार ने शराब के नशे में टक्कर मारी, पांच साल के बच्चे की मौत

शिवपुरी|सुरवाया थाना क्षेत्र के नया बलारपुर गांव में व्यक्ति ने शराब के नशे में पांच साल के बच्चे में बाइक से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट के कारण बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने बाइक चालक के खिालफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। मोहित (5) पुत्र अशोक आदिवासी निवासी नया बलारपुर बुधवार की दोपहर 3 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी गोराटीला गांव का व्यक्ति शराब के नशे में बाइक चलाकर आ रहा था। तभी बाइक की टक्कर से मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार को पकड़कर बाइक जब्त कर ली है।

कोलारस नगर प्राइवेट एसोसिएशन स्कूल ने बढ़ाया अवकाश !

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सर्दी के प्रकोप ओर शीतलहर के चलते सर्व  सम्मति से तय किया है कि दिनांक 1/1/2020 बुधवार तक स्कूल में अवकाश बढ़ाया जाए ।

दुखद घटना : बृजेश गोयल की पूज्य माता जी का निधन

कोलारस नगर की बृजेश गोयल ,नंद किशोर गोयल जी (परीक्षा वालों) की पूज्य माता जी का 81 वर्ष की आयु में सुबह 8:00 बजे स्वर्गवास हो गया उनकी अंतिम यात्रा निज निवास मानी पुरा ए बी रोड से 12:00 बजे निकाली गई भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें !

दुखद घटना : वृंदावन धाकड़ पुत्र मथुरा धाकड़ का निधन

अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की वृंदावन धाकड़ पुत्र मथुरा धाकड़ उम्र 28 वर्ष  निवासी कोलारस जो कि होटल फुलराज के सामने रहते थे !उनका आज 5:00 बजे दिनांक 27/12 /2019  को  ह्रदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया है

बदरवास वार्ड आरक्षण की सूची

अनारक्षित महिला अनुसूचित जाति महिला अनारक्षित पिछडा वर्ग महिला पिछड़ा वर्ग अनारक्षित अनुसूचित जाति महिला अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग महिला  अनारक्षित महिला  अनारक्षित  पिछड़ा वर्ग अनारक्षित महिला  अनारक्षित महिला अनारक्षित

कोलारस नगर पालिका 15 वार्डो की आरक्षण सूची संपन्न

कोलारस के 15 वार्डो की सूची निम्नानुसार कोलारस आरक्षण  पिछड़ा वर्ग अनारक्षित महिला  आरक्षित महिला sc अनारक्षित महिला अनारक्षित  अनारक्षित  अनारक्षित महिला  अनारक्षित  अनारक्षित  आरक्षित महिला अनुसूचित जाति  आरक्षित sc  पिछड़ा वर्ग महिला  अनारक्षित महिला  पिछड़ा वर्ग महिला  पिछड़ा वर्ग

उचित मूल्य दुकान के कालाबाजारी पर क्यों नहीं होती कार्यवाही

ग्राम पंचायत  सुनाज जनपद पंचायत बदरवास की उचित मूल्य की दुकान पर जमकर धांधली हो रही है सेल्समैन विजय यादव द्वारा सभी ग्रामीणों को बहुत परेशान किया जा रहा है सेल्समैन कभी भी समय पर राशन वितरित नहीं करता तथा 2 माह का राशन स्टॉक कर लेता है और फिर एक महा का स्टॉक वितरित करता है एक महा का स्टॉक बेच देता है राशन  दुकान पर खुद माल वितरित नहीं करने जाता है किसी अन्य व्यक्तियों को भेज देता है जब उसने उनसे ग्रामीण जन कहते हैं कि भाई मुझे तुमने दो मां की पर्ची मशीन से निकाल ली और 1 माह का राशन वितरित क्यों कर रहे हो तो वो लोक कहते हैं कि हमसे तो सेल्समैन विजय यादव ने 1 माह का राशन वितरित करने को कहा है तो हम एक का ही देंगे तुम लोग उसी से बात करो तो इस संबंध में सेल्समैन विजय को फोन लगाते हैं तो वह कहता है कि मैं एक माह का ही राशन दूंगा लेना हो तो ले लो मुझे किसी का डर नहीं है शिकायत होती है तो मैं पैसे देकर निपट लेता हूं तुम्हें देखें शो करो  कई लोगों के राशन कार्ड भी अपने पास रखे हुए हैं उनसे बोला कि मैं इन्हें घर बैठकर भर लूंगा और फिर तुम्हें वापस कर दूंगा लेकिन 3 माह से ना तो उन...

शिवपुरी नगर पालिका वार्डो का आरक्षण संपन्न

 सूची देखें वार्ड नं 1 -सामान्य           2 -obc           3 -सामान्य महिला           4 -सामान्य           5 -सामान्य           6 -obc महिला           7 -सामान्य           8 -सामान्य           9 -obc महिला         10 -सामान्य महिला         11 -सामान्य         12 -obc महिला         13 -sc         14 - sc         15 -obc महिला         16 - st         17 -सामान्य महिला         18 -सामान्य महिला         19 -obc         20 -सामान्य         21 -सामान्य महिला         22 -सामान्य महिला         ...

मदार साहब जल्लो कब्रिस्तान पर कब्जा

कोलारस नगर का वार्ड क्रमांक 5 स्थान मदार साहब जल्लो  का स्थान पर चारों तरफ से अवैध कब्जा कर गंदगी फैलाई जा रही है जिससे मुस्लिम समाज में  भारी रोष देखने को मिल रहा है पूर्व में कोलारस नगर की कई जगहों पर पूर्व से ही  कब्जा है अब एक और नई जगह है कब्जे में देखने को मिल रही है।  अब बस देखना यह है कि कोलारस नगर का मुस्लिम समाज  इतनी जगहों में से किसी एक  जगह को भी कब्जा धारियों से मुक्त करा पाएगा या नहीं यह एक चुनौती का विषय है मुस्लिम समाज को !

मनोकामना पूर्ण करने वाला एकमात्र स्थान

कोलारस  नगर  के नजदीक रेशम घाट   मां का एक मात्र स्थान जिस पर हजारों श्रद्धालुओं की होती है मनोकामना पूर्ण बहुत दूर-दूर से यात्री रविवार बुधवार सोमवार शुक्रवार दोज पर मनोकामना की कामना  पूर्ण करवाने आते हैं उसके बाद मनोकामना पूर्ण होने के बाद मां रेशम मैया का भोग    श्रद्धालु की मनोकामना के अनुसार बकरा  , साधा पूजा ,   अठबाईनारियल , एवं 16  सिंगार  चढ़ाया जाता है ग्राम पंचायत टमकी घाट के  लोगों द्वारा पूर्व में चबूतरा पर प्राचीन प्रतिमा रखी थी जिसको ग्राम वासियों द्वारा समिति बनाकर एक मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया लाखों बहारी श्रद्धालु मां के दर्शन को एवं मनोकामनाएं पूर्ण कराने को आते हैं !

एप्रोच रोड धर्मशाला मंदिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ हुआ

कोलारस नगर में हनुमान मंदिर एप्रोच रोड से प्रारंभ हुआ बस स्टैंड तक  अतिक्रमण हटाओ अभियान  इस बीच में कांग्रेसी एवं भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के दबाव में नहीं हटाए अतिक्रमण मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में कोलारस तहसील दार , एसडीओपी अमरनाथ वर्मा टीआई सतीश चौहान , नगर पंचायत सीएमओ प्रियंका सिंह , के नेतृत्व में प्रशासनिक अमल द्वारा आज दिनांक 25 /12/ 2019 में  समय 10:30 पर्व अतिक्रमण   कार्य जारी किया गया एवं  5:30 तक चला !

सेन समाज ने रखी विधायक से भवन की मांग

कोलारस नगर  के  एबी रोड हनुमान मंदिर पर सेन समाज का कार्यक्रम समाज हित में रखा गया जिसमें मुख्य  अतिथि के रूप मैं विधायक वीरेंद्र रघुवंशी  को आमंत्रित किया समाज के लोगों ने समाज हित में दो तीन मुद्दों पर चर्चा की उसमें से विधायक श्री रघुवंशी द्वारा समाज हित में भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया विधायक एवं विधायक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मौके पर उपस्थित रहे

भूमाफिया के विरुद्ध कोलारस प्रशासन जल्द करेगा कार्यवाही

कोलारस में सरकार की आदेश का पालन आखिर क्यों नहीं कर रहे अधिकारी करोड़ों की शासकीय भूमि अतिक्रमणकारियों के कब्जे में पूरे देश में जहां भूमि माफिया पर कार्यवाही जारी है और करोड़ों की शासकीय संपत्ति को अधिकारियों द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है वही कोलारस में प्रशासन द्वारा अभी तक ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे लगे कि सरकार के आदेश का पालन यहां हो रहा है कोलारस नगर में कहीं-कहीं पर स्थित शासकीय जमीनों पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमा रखा है और अनेक स्थानों पर तो शासकीय भूमि पर भवन तक बना दिए हैं और उनमें आराम से भू-माफिया निवासरत है कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई परंतु गुमटीओ तक ही यह मुहिम जारी रही अब जब प्रदेश कि कांग्रेस सरकार की मुखिया कमलनाथ ने सभी जिला कलेक्टरों को शक्ति के साथ शासकीय भूमि को मुक्त कराने के आदेश दे दिए हैं कोलारस में अभी तक ऐसी कार्यवाही नहीं की गई जबकि करैरा बैराड़ में कार्यवाही हो चुकी है और लाखों रुपए की शासकीय भूमि को प्रशासन ने मुक्त कराया है कोलारस नगर में भी राई रोड गुंजारी नदी के पास छात्रवास जगतपुर के पास जेल रोड एबी रोड मानी पुरा ...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पुलिया हुई ध्वस्त

कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 2 जेल रोड मार्ग का नाम ए बी रोड से मोहरा लंबाई 3.4 40 किलोमीटर  जोकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी ! जिसके रास्ते मै पुलिया का  निर्माण कराया गया था जिसका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ उससे पहले ही पुलिया वही नष्ट   हो चुकी अंतरराष्ट्रीय झांसी कोटा नाका का टोल बचाने के लिए भारी वाहनों का करीबन सौभान टोल बचाने के रास्ते से इसी मार्ग से गुजरते हैं जिससे पुलिया ध्वस्त हो गई  जिससे  ग्राम पंचायत मोहरा के लोगों को आने-जाने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है  ! इस बीच में जो पुलिया के पोल डाले थे वह टूट चुके हैं जिससे आने जाने वालों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है !

टोल प्लाजा के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

देवेंद्र परिहार (30) पुत्र मिट्ठनलाल परिहार निवासी अनंतपुर बाइक से जा रहा था। शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को कोलारस अस्पताल भर्ती कराया। इलाज के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग गया।

शंकर शर्मा के निधन पर जताया शोक

कोलारस नगर के मिलनसार श्री शंकर शर्मा पुत्र प्रेम नारायण शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी जगतपुर कोलारस का निधन कल दिनांक 21/12/ 2019 में बीमारी के चलते हो गया ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस दुखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की !

किन्नर अनारकली ने दिया पैगाम

कोलारस नगर के किन्नर के द्वारा सभी धर्मों के लोगों को दी मदद  करने की एवं गरीब बेसहारा लड़कियों की शादी एवं भागवत ,  रामायण , गणेश उत्सव ताजिया सभी धर्मों के प्रतीक मदद करने वाले एवं शांति प्रिय किन्नर जोकि नरवर  स्टेट गद्दी परगना कोलारस के राजगद्दी प्रमुख  है यह गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने वाली पहली किन्नर जो कि समाजसेवी भी है और धर्म के प्रति भावना ईश्वर वादी है यह जन सेवा के लिए दिन प्रतिदिन लोगों की सेवा में समर्पित रहती हैं इनका कहना है राजनीति पद या प्रतिष्ठा से सेवा करना सही नहीं बल्कि सेवा भाव से करना चाहिए

कलेक्टर के आदेश पर जलाए गए अलाव

शिवपुरी जिले की नगर पंचायत क्षेत्रों में कलेक्टर द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी के द्वारा  शिवपुरी जिले में प्रत्येक नगर पंचायतों में जलवाए अलाव  ! अलाव को लेकर नेताओं मै मुंह बाद उनका कहना है कांग्रेस नेताओं ने जलाए अलावा एवं कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा की अनुसंशा पर जलवाए अलाब   यह कोलारस नगर में चर्चा का विषय बना रहा

खाद के नाम पर किसानों से लूट

कोलारस नगर की उपज मंडी में खाद गोदाम पर  अनेक अनियमितताएं ₹267 का कट्टा साड़ी ₹350प्रति कट्टा के रूप में खाद गोदामों से शीघ्र ही बिना आधार कार्ड के प्राप्त होता है ! इसमें कोई सत्ताधारी भाजपा या कांग्रेश नेता किसानों के बीच नहीं वैसे तो इतनी लंबी कतार में 2 दिन में  खाद लेने को नंबर आता है   खाद के साथ कल्चर दवाई भी दी जाती है लेकिन वह भी कुछ किसानों को उपलब्ध होती है यह हाल है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सभी जगहों का !

कनेक्शन काटने गए प्राइवेट कर्मचारी लोईया जीतेंद्र को खंबा पर चढ़ाया गया एवं दर्दनाक मौत हाईवे पर चक्का जाम

 जीतेंद्र लोईया उम्र 30 वर्ष निवासी भिंड हाल निवासी शिवपुरी की बिजली के करंट से मौत प्राइवेट तार पर करता था काम बोलाज गांव में बिजली काटने गया था बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ यह हादसा परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग की गाड़ी के साथ लेकर आए हुए पर रखकर किया चक्काजाम और अस्पताल वालों की लापरवाही से हुई दर्दनाक मौत !

एसडीओपी जी के जन्मदिन को लेकर उत्साह

कोलारस एस.डी.ओ.पी अमरनाथ वर्मा का मनाया जन्मदिन उनकी दीर्घ एवं लंबी आयु के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनके द्वारा किए गए कोलारस नगर के कार्य  से प्रभावित होकर नगर वासियों एवं पत्रकार गण द्वारा उनको हार्दिक स्नेह से बधाई दी बधाई देने वालों में विक्रम व्यास , पत्रकार मुकेश गौड़ , शरीफ खान ,  इरशाद काजी ,  डॉक्टर बबुआ अब्दुल  हकीम  , भारत ओझा एवं फारुख खान आदि !

सफाई कर्मचारियों ने दिया नगर पंचायत सीएमओ को ज्ञापन

कोलारस नगर के सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत  को साफ स्वच्छ बनाने में सबसे बड़ा योगदान सफाई कर्मचारियों का है जब की सफाई कर्मचारी अपनी स्वयं की मेहनत  का वेतन के लिए कर रहे हैं मांग कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दी जाती कर्मचारियों को सातवां वेतनमान कर  एरियल दिलवाया जाए सर्दियों में गर्म कपड़े की यूनिफार्म जल्द से जल्द दिलाई जाए कर्मचारियों को कलेक्टर  रेट  का वेतन दिया जाए सफाई कर्मचारियों को विनियमितीकरण बालों को शासन के आदेश अनुसार नियमित किया जावे कोलारस नगर पंचायत को सबसे बड़ा सफाई कर्मचारियों का योगदान है लेकिन नगर पंचायत कोलारस में करोड़ों की सौगात में भवन निर्माण सीसी रोड का कार्य करोड़ों रुपए का एवं  जलवर्धन योजना का कार्य किया गया सभी कार्य जनता की संतुष्टि के लायक नहीं है और नगर पंचायत द्वारा करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों को वेतन देने को राशि नहीं है ।

कलेक्टर के आदेश को नकारा ! KOLARAS NEWS

कोलारस नगर की शासकीय एवं अर्ध शासकीय स्कूल मैं समय परिवर्तन को लेकर कलेक्टर महोदय द्वारा आदेश जारी किया लेकिन आदेश के बाद भी समय परिवर्तन मैं  स्कूल संचालकों ने बताया ठेंगा ! अपनी मनमानी चलाते हुए नियम का पालन नहीं किया गया इससे शीतकारी मौसम में बच्चों की सेहत  को हानि पहुंच जा सकती है !

R–E–S अजीब भवन का निर्माण घटिया स्तर पर

कोलारस के ग्राम बैरसिया रोड पर अजीब का भवन निर्माण कार्य आर ई एस के द्वारा किया जा रहा है जिसमें शिवपुरी नगर पालिका की निजी टैंकर से किया जा रहा है एवं लागत राशि 35  - 36 लाख की राशि का दुरुपयोग  किया जा रहा है बजरी सीमेंट का एवं लोहे  कम मात्रा में उपयोग कर दीवारों की चौड़ाई कम कर सामग्री बचाई जा रही है जिससे आने वाले समय भवन जल्दी ही खराब  एवं कोई घटना घटित हो सकती है अभी हाल ही में दीवारों में दरार जैसा दिख रहा है ! जिससे शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है

कोलारस की डॉक्टर सिमरन रंधावा बनी प्रदेश अध्यक्ष !

कोलारस नगर की   प्रभाव शाली महिला डॉक्टर सिमरन रंधावा जी प्रदेश अध्यक्ष बनी  विश्व मानवाधिकार संगठन के श्री डॉ एम आर अंसारी चैयर मैन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा से श्री डॉ एन एस राजपूत प्रदेश अध्यक्ष ने विश्व मानवाधिकार संगठन मध्यप्रदेश में श्री डॉ सिमरन रंन्धावा जी को चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया श्री डॉ सिमरन रंन्धावा जी की कर्मठता, लगन,निष्ठा, राष्ट्र हित में संगठनात्मक कार्यों को ध्यान में रखते हुए मानवाधिकारों के प्रति आम जन मानस को जागृत करने के लिए कार्यरत हैं उनके राष्ट्र हित में किये जा रहे तथा मानवाहितार्थ कार्यों को देखते हुए तथा महिलाओं में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बालाश्रम पर रोक लगाने के लिए गरीब असहाय मजबूर अपंग निराश्रित लोगों की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रख कर उन लोगों की मदद के लिए हर वक्त उपलब्ध रहती हैं ।  डॉक्टर सिमरन रंधावा  को नगर वासियों ने दी बधाई  राम जी व्यास , चीमा सरदार , दीपक गौड़ ,पत्रकार मुकेश गौड़ ,शरीफ खान ,आशीष मिश्रा, मुकेश भार्गव, राजकुमार सर्राफ, देशपाल राजावत, मुकेश शर्मा  (शिव...

स्कूल से भागा बच्चा साधु बनकर लौटा ! KOLARAS NEWS

कोलारस नगर , सदर बाजार में राधा-कृष्ण पंचायती मंदिर के पुजारी श्री मुरारी लाल पंडित जी का लड़का अपने 12वीं कक्षा से  भागा   जोकि आज दिनांक 16/12 /19 में 25 साल बाद श्री श्याम नारायण दास  साधु के नाम से लौटा जो कि नगर  कि   सुबह प्रभातफेरी में शामिल होकर कोलारस से एबी रोड एबी रोड से सदर बा जार होते हुए रामलीला मैदान   पर समापन हुआ !  जगह-जगह संत का स्वागत बंधन अभिनंदन हुआ 

मोबाइल दुकान को बनाया चोरों ने निशाना

कोलारस बस स्टैंड पर दिनांक 15/12/ 2019 रात्रि के समय  शरद प्रजापति जिसकी दुकान बस स्टैंड कोलारस पर  लकड़ी के बने हुए स्टाल मोबाइल की दुकान जो कि चोरों ने चोरी कर उसमें रखा कीमती सामान मोबाइल टॉर्च ईयर फोन मोबाइल चार्जर आदि सामान जो कि 15000 की कीमत का होगा जिसकी रिपोर्ट कोलारस थाने में दर्ज की

स्कूल से भागा बच्चा साधु बनकर लौटा ! KOLARAS NEWS

कोलारस नगर , सदर बाजार में राधा-कृष्ण पंचायती मंदिर के पुजारी श्री मुरारी लाल पंडित जी का लड़का अपने 12वीं कक्षा से  भागा   जोकि आज दिनांक 16/12 /19 में 25 साल बाद श्री श्याम नारायण दास साधु के नाम से लौटा जो कि नगर  कि   सुबह प्रभातफेरी में शामिल होकर कोलारस से एबी रोड एबी रोड से सदर बा जार होते हुए रामलीला मैदान   पर समापन हुआ !  जगह-जगह संत का स्वागत बंधन अभिनंदन हुआ 

दुखद घटना : धर्मेंद्र गौड़ पुत्र कैलाश गौड़ का निधन

कोलारस नगर के धर्मेंद्र गौड़ पुत्र कैलाश गौड़ निवासी जगतपुर उम्र 30 वर्ष अकश्मित हृदय गति रुक जाने से आज दिनांक 15 दिसंबर 2019 को निधन हो  चौका है ! गौड़ काफी मिलनसार व्यक्ति एवं भाजपा के कार्यकर्ता थे  उनके प्रति समस्त नगरवासियों ने शोक संवेदना व्यक्त की !

मोदी ने कहा- नागरिकता बिल 1000% सही, मेरा विरोध करते-करते कांग्रेस देश विरोधी हो गई

दुमका में भाजपा प्रत्याशी लुइस मरांडी और झामुमो के हेमंत सोरेन के बीच सीधा मुकाबला मोदी ने कहा- झामुमो और कांग्रेस ने अपने परिवार की चिंता की, झारखंड के विकास का न तो कोई रोडमैप और न इरादा रांची.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नागरिकता बिल एक हजार प्रतिशत सही है और इसका विरोध करने वाले देश विरोधी हैं। रविवार को दुमका में भाजपा प्रत्याशी लुइस मरांडी के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे मोदी ने कहा कि ये (झामुमो और कांग्रेस) अपने परिवार की चिंता करते रहे, तिजोरी भरते रहे। उनके पास झारखंड के विकास का न तो कोई रोडमैप है और न ही इरादा। प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस को एक ही बात पता है, जहां भी मौका मिले भाजपा का विरोध करो, मोदी को गाली दो, वे बस यही कर रहे हैं। भाजपा का विरोध करते-करते इन्हें देश का विरोध करने की आदत हो गई है। मोदी ने यह भी कहा, ‘‘आपने समाचारों में देखा होगा कि संसद में नागरिकता कानून से जुड़ा बदलाव किया गया। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अन्य धर्मों के लोगों पर जुल्म हुए, बहन-बेटियों क...

आज से तीन दिन रहेगा घना कोहरा, उत्तरी हवा लेकर आएगी कड़ाके की सर्दी

ग्वालियर में छाया घना कोहरा, दिल्ली से आने वाली अधिकांश ट्रेन लेट भोपाल में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने ठिठुराया भोपाल/ग्वालियर।  पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है। ग्वालियर में धुंध के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल में शनिवार को कोहरा तो नहीं पड़ा, लेकिन 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी।  पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मध्यप्रदेश में दो दिन पूर्व हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड का दौर प्रारंभ हो गया। सिहरन पैदा करने वाली ठंड और प्रदेश के कुछ स्थानों पर सुबह-सुबह कोहरे की धुंध ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के प्रवक्ता के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रहे बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत के साथ ही मध्यप्रदेश भी कड़ाके ठंड के चपेट में है। प्रदेश के सीधी, सतना, रीवा, खजुराहो, ग्वालियर, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर और रतलाम सहित अनेक स्थानों पर सुबह कोहरे की हल्की धुंध से...

लोन माफिया ने भाजपा नेता को बेचा बंगला, निगम ने तोड़ा अवैध निर्माण

स्वच्छता अभियान-2  न्यू रानी बाग में लोन माफिया गुरदीप चावला के यहां कार्रवाई इंदौर .  माफिया पर कार्रवाई के तहत निगम ने शनिवार को न्यू रानीबाग में लोन माफिया गुरदीप चावला के बंगले पर रिमूवल के लिए धावा बोला। वहां पता चला कि चावला ने बंगला दो महीने पहले ही भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी आलोक राठौर के भाई दीपक राठौर को बेच दिया। जी प्लस टू की अनुमति पर जी प्लस थ्री का निर्माण और एमओएस में अतिक्रमण होने के चलते निगम ने कार्रवाई कर दी। गुरदीप चावला, रिक्की चावला पर धोखाधड़ी के तीन केस दर्ज हैं। उन्होंने आंध्रा बैंक से दर्जनों लोगों के दस्तावेज का इस्तेमाल कर 1 करोड़ से ज्यादा के लोन ले लिए थे। वहीं दीपक ने बताया कि बंगला दो हिस्से में बना है। इसका एक हिस्सा उन्होंने चावला से 1.62 करोड़ में खरीदा।  उधर, माफिया पर कार्रवाई को पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सराहा है।   हेमंत यादव ने जमींदार परिवार की जमीन हथियाई, धमकाकर निर्माण कर लिया : पुलिस द्वारा शनिवार को गिरफ्तार हेमंत यादव व उसके कुछ साथियों के खिलाफ बड़ा रावला निवासी श्रीकांत जमींदार ने 3 अगस्त 2010 क...

जेल मंत्री द्वारा चंबल संभाग में जेल अधीक्षकों की मीटिंग

 जेल मंत्री ने चंबल संभाग के समस्त जेल अधीक्षकों से ली जेल की समस्याओं के बारे में जानकारी जिसमें ग्वालियर जेल अधीक्षक मनोज साहू एवं जिला जेल श्योपुर अधीक्षक विजय सिंह मौर्य द्वारा चंबल संभाग की जिलों की प्रगति की रिपोर्ट पेश की जेल की समस्या को रखा गया  जिसमें बंदियों के हित जेलर मौर्य द्वारा  उनको शिक्षित करने  जेल में बंदियों को सिलाई का प्रशिक्षण कंप्यूटर कक्ष एवं अन्य तकनीकों से कैदियों को अनुभव  करवाया जा रहा है जेल में  शिक्षा अभियान की तालीम दी गई जिसमें कक्षा 5 मै  50 बंदी कक्षा 8 में 32 बंदीओं को को साक्षर करने की शिक्षा दी जाती है एवं जिला जेल  श्योपुर अधीक्षक महोदय द्वारा चंबल संभाग की जेलों की प्रगति रिपोर्ट पेश की जेल की समस्या को रखा गया जेल कर्मचारियों के लिए नवीन आवास एवं पुराने आवासों की मरम्मत एवं कर्मचारियों की वर्दी धुलाई भत्ता आवास भत्ता कम दिया जा रहा है जेल राज्य पत्रिक अधिकारियों को 13 माह का वेतन पुलिस के समान एवं अन्य मांगों को रखा गया  माननीय जेल मंत्री जी बाला बच्चन द्वारा आश्वासन दिया गया ...

कोलारस में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

कोलारस न्यायधीश जितेंद्र शर्मा  एवं न्यायधीश वर्ग 2 एवं श्रीमती मोनिका आराध्य वर्ग 1 न्यायधीश  द्वारा लोक अदालत में प्रकरण विधिक सहायता बैंक संबंधित ओवरड्यू चेक बाउंस एवं मारपीट के प्रकरण सुने गए जिसमें श्री जितेंद्र शर्मा न्यायाधीश द्वारा 15 आवेदन का निराकरण किया श्रीमती मोनिका और अराध्याय  वर्ग 1 के द्वारा 20 प्रकरण का समाधान किया गया इसके बारे में जानकारी एसोसिएशन एडवोकेट संघ के अध्यक्ष घुमन दांगी द्वारा जानकारी दी गई

कोलारस में भा. ज. पा. का खेत धरना प्रदर्शन

 कोलारस नगर की एबी रोड पर आज दिनांक 14/ 12/ 2019  समय दोपहर 1:00 बजे भाजपा मंडल कोलारस में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए किसानों के साथ धोखाधड़ी झूठे वायदे 2,00,000 का कर्ज माफी गेहूं सोयाबीन का डकार जाना अतिवृष्टि से खराब फसल पर मुआवजा न फसल का बीमा देना और सबसे बड़ी यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया कार्यकर्ता   शिखर धाकड़ ( मंडल अध्यक्ष) ,राम सडैया विपिन खेमरिया, ,रामजी लाल,  धाकड़ ,परमार रघुवंशी, दीपक कुशवाह ,दुर्गेश कुशवाहा ,दीपक चौबे ,शरीफ खान , रामेश्वर बिंदल  एवं  धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सफल संचालन विधायक प्रतिनिधि राम सडैया द्वारा किया गया 

3000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार

5 कोलारस थाना के   अपराध क्रमांक 219 / 19 धारा 376 294 506 एससी एसटी एक्ट के आरोपी @ शेर सिंह सरदार पुत्र सरदार निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना सुरवाया उम्र 36 जो गत 6 माह से फरार था जिसकी गिरफ्तारी कर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा ₹3000 का नगद इनाम घोषित किया गया था जिससे कल दिनांक 11:12 2019 को  पड़ोरा पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में तेंदुआ थाना के  प्रभारी  अरविंद चौहान    एवं एएसआई सीताराम एचसी आनंद आदि गिरफ्तार करने में अधिकारी एस.डी.ओपी अमरनाथ वर्मा कि मुख्य भूमिका रही कर्मचारी गणों का विशेष योगदान रहा था आरोपी के कब्जे में 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया गया है !

कुपोषण केंद्र पर पहुंची महिला समाज सेवी

उप स्वास्थ्य केंद्र कोलारस के कुपोषण केंद्र पर आज दिनांक 12:12 2019 को महिला समाज सेवी श्रीमती हेमंत  राजकुमार जैन अपनी महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गरीब लाचार असहाय लोगों से मिली एवं बच्चों एवं बुजुर्ग महिलाओं के लिए उपहार में   कंबल  शाल पॉपकॉर्न ड्राई फ्रूट के पैकेट बिस्किट के पैकेट वितरण किए सभी जैन   समाजसेवी श्रीमती हेमंत जैन , मनी जैन ,ज्योति जैन ,अपूर्व जैन ,रेखा जैन, ममता जैन आदि 

प्रधानमंत्री आवास योजना कोलारस नगर पंचायत द्वारा घोटाला

कोलारस नगर परिषद को 875 आवास योजना की  सौगात केंद्र सरकार द्वारा दी गई पूर्व हजार से ज्यादाप्रधानमंत्री  आवास योजना की नगर पंचायत कोलारस द्वारा अवैध कॉलोनियों  एवं अतिक्रमण क्षेत्र शासकीय भूमि कब्रिस्तान शासकीय मंदिर की भूमि आवास योजना योजना के तहत आवास दिए जा रहे हैं जो कि नियम के खिलाफ और कुछ लोगों के पास जबकि पक्के मकान नगर पंचायत में दर्ज होते हुए आवास की कुटी बनाई जा रही है कुछ ऐसे परिवार जिनकी परिवार के एक ही घर में दो तीन या चार आवास मिल चुके हैं नगर पंचायत  द्वारा सांठगांठ करते हुए प्रत्येक आवास योजना में ले देकर  दिए जा रहे हो एवं बाजपाई केंद्र सरकार द्वारा पूरे जिले में आवास योजना कोलारस नगर पंचायत को सबसे ज्यादा दी गई 2015 18 में भी सबसे ज्यादा आवास योजना भाजपा शासन द्वारा दी गई थी इस योजना का लाभ नगर पंचायत गलत प्रचार कर स्वयं श्रेय ले रही है

रेंज में अवैध शिकारियों की हुकूमत

विधानसभा कोलारस रेंज में  बीट रेंज गार्डों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा विधानसभा कोलारस रेंज में अवैध  शिकारियों की हुकूमत  चल रही है ग्राम कोटा नाका राजगढ़  टीला इमलावदी , अकोदा,   पारागढ़  अकाझिरी , राई , मै  मोगिया शिकारी भील एवं बाहर से आते है  भारतीय आते हैं एवं एवं परोड़ा सड़क चौराहे पर इनकी अवैध कैंप  लगे हुए हैं इसके अलावा बाहर के राज्यों पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश  के शिकारियों की आवक भी बनी रहती है एवं अपना शिकार खोजते हैं कुछ लोग दो मुंहे सांप को बेचने की जुगाड़ में लगे रहते हैं और कुछ लोग जंगली जानवरों को करंट से मारकर अपना व्यवसाय चलाते है

बेजुबान के साथ खिलवाड़

कोलारस नगर की पशु चिकित्सालय में समय सारणी के बाद भी बेजुबान पशुओं को समय पर देखरेख की व्यवस्था नहीं की जा रही बेजुबान को लेकर  ग्रामों  पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र से लोग आते हैं लेकिन डॉक्टर  अपने निज निवास शिवपुरी से कोलारस हफ्ते में एक या दो बार दिखावे के रूप में आते है ना ही बेजुबान पशुओं का एवं आवारा पशुओं जो कि  घटना घटित होने के बाद भी अस्पताल के बाहर दम तोड़ रहे हैं प्रशासन मौन बैठा पशु चिकित्सालय का चिंताजनक विषय है

उपज मंडी कोलारस को किया लभंकित

उपज मंडी कोलारस मंडी सेक्रेटरी  रविंद्र कुशवाह के द्वारा अपने कार्यकार  के दिनांक से मंडी होने वाले लाभों के बारे में प्रेस को दी जानकारी पिछले वर्ष 2017-18 में मंडी टैक्स की वसूली 2 करोड़ 60 लाख थी लेकिन  वर्ष 2018 19 में कुशवाहा सेक्रेटरी के कार्यकार मै राशि 4 करोड़ 90 लाख जिसे मंडी प्रांगण को लभंकीत किया   नवीन लाइट की व्यवस्था की गई मंडी सेक्रेटरी द्वारा पानी का सुचारू रूप से साफ सफाई की व्यवस्था की गई !

जांबाज रेंजर ने की ट्रैक्टर की धरपकड़

कोलारस फॉरेस्ट की कड़क रेंजर कृतिका शुक्ला के द्वारा अवैध लकड़ी काटने बालों पर जमकर कार्यवाही को दिया अंजाम कोलारस की मानीपुरा में श्याम 7:00 बजे  नीम की लकड़ियों से भरा हुआ ट्रैक्टर सोनालिका mp 33  a 8142 को पकड़ कर अवैध कटाई पर रोक लगाई अभी हाल ही में रेंजर ने नवीन पदवार 15/11/ 2019 को लिया और अभी तक उनके द्वारा तीसरा कारनामा दिखाएं जिले की सख्त ऑफिसर जिसको नगर वासियों ने जांबाज शेरनी रेंजर का नाम दिया ! रेंजर का  कहना है :– हरे भरे वृक्ष  एवं अवैध उत्खनन वाले खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी

भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर राजू बाथम को दी बधाई

राजू बाथम बने भाजपा जिला अध्यक्ष  उनको कोलारस नगर के भाजपा कार्यकर्ता एवं  नगरवासियों ने दी बधाई बधाई देने वालों में राम , विपिन खेमरिया , गोलू व्यास ,पदम जैन , मंगल कुशवाह  , पत्रकार मुकेश गौड़ , शिखर धाकड़, महेश पार्षद  , भानू जाट ,दुर्गेश कुशवाह (प्रधानमंत्री सहकारी संयोजक) ,  हरबीर धाकड़ , दीपक कुशवाह , डॉक्टर छत्रपाल सिंह कुशवाह ,शरीफ खान, अमजद काजी, इरशाद काजी ,आदिल काजी , खेरू  कुशवाहा , दीपक चौबे , सफीक साह सतीश भार्गव , मुकेश भार्गव , प्रियांशु आदि

पुलिस थाना कोलारस मे की गई कोचिंग संचालकों की बैठक

कोलारस एसडीओपी  अमरनाथ वर्मा एवं थाना प्रभारी सतीश  चौहान के मार्गदर्शन में समय 5:00 बजे थाना कोलारस  मै समस्त कोचिंग संचालकों की बैठक हुई संपन्न उसमें सभी कोचिंग शिक्षकों को अपनी कोचिंग का समय 5:00 बजे तक निर्धारित करने का एवं अपने कोचिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात सामने आई एवं पुलिस द्वारा सभी कोचिंग संचालकों से अनुरोध किया कि बच्चो को आने वाले भविष्य के लिए प्रेरित करें एवं पूरा सहयोग प्रदान करे  ! एवं  कोचिंग से  बाहर  कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दे ! आजकल की होने वाले हादसों को मद्देनजर रखते हुए शिवपुरी जिले के कोलारस नगर के  जागृत पुलिस ऑफिसर  बच्चों की सुरक्षा के लिए स्वयं तत्पर खड़े  हुए और उनके मो.नंबर :– अमर नाथ वर्मा (एस.डी.ओ. पी) :–  7489915628 सतीश चौहान ( टी.आई. ) :–  9479998620

कोलारस मै सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

कोलारस नगर  के रामेश्वर धाम मंदिर पर दिनांक 5:12 2019 रविवार को कलश यात्रा का शुभारंभ मां जगजननी  शीतला माता मंदिर से  मेला ग्राउंड से गुजरते हुए एबी रोड  मानीपुर से जगतपुर चौराहा और वहां से बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए रामेश्वर धाम पर कलश यात्रा का मंदिर पर पहुंचकर भक्तों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया गया और यह भागवत कथा अगले 11 /12 / 2019 तक भक्त गणों को कथा का आनंद / पुण्य प्राप्त होगा !

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बौद्धिक एकत्रीकरण कार्यक्रम

कोलारस नगर मैं स्वयं सेवकों की जीवन में प्रेरणा देने हेतु अनेकों पुरुषों का इतिहास भरा हुआ है लेकिन वर्तमान की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गुरु नानक देव जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा पुंज होगा इसी आशा के साथ बौद्धिक एकत्रीकरण रखा गया है जो कि दिनांक 7/12/ 2019 को प्रातः 8:00 बजे स्थान  अग्रवाल धर्मशाला  एप्रोच रोड कोलारस से इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य  पॉलीथिन का उपयोग कम से कम   अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें   लड़की अपने घर पर तुलसी का पौधा लगाएं  7 दिन में 1 दिन सामूहिक भजन करें एवं परिवारजनों के साथ भोजन करें

शासकीय चिकित्सालय बीएमओ स्वयं बीमार इलाज की सख्त आवश्यकता

कोलारस विधानसभा क्षेत्र कोलारस में संचालित सबसे बड़े शासकीय अस्पताल वी. एम .ओ  आज खुद ही बीमार है उन्हें खुद इलाज की आवश्यकता हो तो फिर मरीजों का इलाज कहां से होगा यह एक विचारणीय पहलू है अस्पताल में भारी अनियमिताये पाई जाएंगी x-ray टेक्निशियन नर्स ए,एन,एम  तीनों को दवा वितरण ड्यूटी पर नहीं की बीएमओ की ड्यूटी कौन करेगा महिला चिकित्सक होने के बाद भी कभी इस अस्पताल में आज तक ड्यूटी नहीं की  वी. एम .ओ  बनकर दिन भर अपने क्वार्टर से आदेश जारी  करना इनकी आदत है अस्पताल में फॉर्म लिस्ट होने के बावजूद एक्स-रे  टेक्नीशियन की ड्यूटी की नर्स एएनएम की ड्यूटी दवा वितरण पर लगाने से एक्सरा  वाले मजबूरी में प्राइवेट एक्सरा करा कर अपनी जेब कटवा रहे हैं सर्दी के मौसम में खांसी जुखाम की दवाई मरीजों को नसीब नहीं हो रही जब मध्य प्रदेश के  स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य सेवा बेहतर देने  की बात कर रहे हैं अस्पताल में  चल रहे गोलमाल की शिकायत शीघ्र मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं प्रभारी मंत्री तोमर से जांच करवाकर पत्र जारी किया...

रेंजर को दी मंत्रियों की तरह माला पहनाकर शानदार बधाई

कोलारस नगर की संयुक्त कलेक्टर अखिलेश जैन के घर पर उनके पिता श्री राजकुमार जी जैन समाज सेवी श्रीमती हेमंत जैन  के द्वारा माला पहनाकर उन्होंने  कहा भारत देश की बेटियां यूं ही तरक्की करते रहें जिससे देश   एवं समाज की प्रतिष्ठा बरकरार रहे ! रेंजर द्वारा अवैध उत्खनन पर रोक लगाकर एवं अवैध उत्खनन बालों को धर पकड़ कर  एवं दूसरी ओर लकड़ी के ट्रैक्टर ट्रॉली एवं रेता जप्त कर जिले की पहली सख्त रेंजर एवं नियम की पालन करवाने वाली अफसर को  बधाई देने वालों में मूवीन, राधेलाल डिप्टी रेंजर, शरीफ खान, पत्रकार मुकेश गौड़, मकसूद काजी, मुकेश भार्गव ,डिंपल जैन, पारस जैन, विपिन खेमरिया, आशीष मिश्रा,  राम सडयां अलोक गुप्ता ,महेश पार्षद , बलबीर नीबोरिया, अमजद काजी , गोपाल  कोली (पार्षद) आदि उपस्थित रहे

स्मार्ट सिटीजन कार्ड / संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा स्मार्ट कार्ड, कैश बैक ऑफर भी

लोगों के नाम पर जारी होने वाला देश का पहला कार्ड, अगले 15 दिन में बनने लगेंगे कार्ड से भुगतान करने पर निगम की सेवाओं में 10 फीसदी छूट मिलेगी  उज्जैन .देश में पहली बार उज्जैन स्मार्ट सिटी उन नागरिकों के लिए स्मार्ट सिटीजन कार्ड जारी करने जा रही है, जो संपत्तिकर समय पर जमा कराते हैं। उन्हें यह कार्ड मिलेगा। कार्ड से भुगतान करने पर निगम की सेवाओं में 10 फीसदी छूट मिलेगी और अन्य बिल जमा करने पर 1 फीसदी कैश बैक भी। यह कार्ड अभी निगम की सेवाओं पर लागू होगा लेकिन आने वाले दिनों में इससे भुगतान पर बाजार में भी छूट और कैश बैक मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के रूप में मान्यता मिलने पर देशभर में कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा। स्मार्ट सिटीजन कार्ड मुंबई, सूरत, भुवनेश्वर व अन्य शहरों में भी स्मार्ट सिटी ने जारी किए हैं लेकिन उन पर नागरिक का नाम आदि नहीं होता। नागरिक के नाम से पहली बार उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी कार्ड जारी करने जा रही है। आवेदन के बाद नागरिक को अधिकतम 15 दिन में कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जारी कार्ड को संबंधित नागरिक को रिचार्ज कराना होग...