

दिनांक 5 नवंबर 2019 बरोज मंगलवार दावत ए तुआम ( खाना) में शामिल हुए शिवपुरी जिले एवं विधानसभा के भाजपा एवं कांग्रेस नेता शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी विधायक महेंद्र सिंह यादव, एवं भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जेलर युसूफ खान, मुन्नालाल कुशवाह (शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष) , विपिन खेमरिया (भाजपा मंडल अध्यक्ष कोलारस) ,मुकेश गौड़ पत्रकार आदि लोगों मौके पर शरीक हुए एवं वधू आसमा बानो एवं वर मुजस्सिम अहमद को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की !
Comments
Post a Comment