Skip to main content

अवैध क्रेशरो द्वारा अवैध उत्खनन बदरवास

ओम क्रेशर एवं देवराज क्रेशर एवं जेएनडी क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन विधानसभा कोलारस के बदरवास के बामोर में अवैध क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन करने पर एसडीएम कोलारस बदरवास जिला अधिकारी शिवपुरी जिला कलेक्टर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई वर्तमान में अवैध क्रेशर ओं द्वारा 1500 पर अवैध उत्खनन किया गया जिसमें भूमि कौन छाती हुई बा वन भूमि को चढ़ती हुई बिना कलेक्टर बिना वन मंडल अधिकारी के बिना एनओसी  के अवैध उत्खनन किया गया ! बाजार के व्यक्तियों की दादागिरी जारी है जिसमें
1,फरियादी रमेश जाटव की भूमि 1808 रकबा 1.500 है
२. इमरत लाल जाटव की भूमि सर्वे नंबर 18 0813 रखवा   0.390 1809 12 रखवा 1.0 40 है
जिसकी रिट याचिका क. 5771 12017,  5729/ 2019  पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ना खनन विभाग शिवपुरी ने कलेक्टर शिवपुरी को फाइल रेफर की वन  अवैध उत्खनन में अवैध ट्रैक्टर में डंपर में बिना ड्राइविंग लाइसेंस धारी का उपयोग किया जा रहा है ! अवैध उत्खनन जारी है !

Comments

Popular posts from this blog

तीन भाइयों पर हमला, एक को गोली लगी; स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार क्षतिग्रस्त

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...

शिवपुरी रिटायर्ड पुलिस ए एस आई बालकृष्ण शर्मा को शिवपुरी भाजपा नेता की बाइक ने मारी टक्कर बीते माह गंभीर रूप से घायल हुए कोमा में।

मुकेश गौड़ आशीष गौड  शिवपुरी बालकृष्ण शर्मा द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मैं रोज की तरह सुबह मॉर्निंग में स्थान कर्बला रोड पर पर अपने साथी गोपाल दास के साथ टहलने गया तो पीछे से बहान चालक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मौके से फरार हो गया बाइक पवन जैन पी एस होटल संचालक की बताई जा रही है फरियादी का कहना फरियादी के साथ  गोपालदास सिंघल पिता स्व श्रीकृष्ण सिंघल उम्र 64 साल निवासी विष्णु मदिर के पीछे रितेश का बाडा शिवपुरी ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 1.3.2025 को शाम करीब 6/30 बजे की बात है मै व मेरे दोस्त बालकिशन शर्मा रिटायर्ड पुलिस दीवान पैदल पैदल दो बत्ती तरफ अपने घर जा रहे थे तभी परमधन होटल के पास पहुंचे तभी पीछे से एक मो.साचालक अपनी मो.सा, को बडी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मेरे दोस्त बालकिशन में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बालकिशन के सिर, दाहिने पैर व शरीर मे चोटे आई मैने पीछे से मो. सा को देख लिया था जो हीरो होण्डा सीडी डान सिल्वर रंग की गाडी थी जिसपर पीछे नंबर प्लेट पर एम पी 05 एम बी 3311 लिखा हुआ था फिर मैने बालकिशन के लडके ...

हार्वेस्टर का पहिया चढ़ने से किसान की मौके पर ही मौत, पीछे पीछे चल रहा था

बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में आने वाले पिपरा गांव मे निवास करने वाले एक किसान की खेत में हार्वेस्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान हारवेस्टर के पीछे हार्वेस्टर से बच रहे गेहूं की बाल काट रहा था,इसी दौरान हारवेस्टर के ड्राइवर ने लापरवाही बरती और हार्वेस्टर को पीछे चला दिया जिससे वह हारवेस्टर के पहिए के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। बामौरकला थाने में कैलाश रजक उम्र 25 साल ने बताया कि उसने गांव के नरेंद्र श्रीवास्तव का खेत बटाई से खेती की है और गेहूं की फसल कटाई हार्वेस्टर से कराई जा रही थी। आज 11 बजे गेहूं की फसल की कटाई की जा रही थी। हारवेस्टर के पीछे कैलाश पुत्र स्व:रमुआ रजक उम्र 50 के पीछे हारवेस्टर से बची हुई फसल को हासिए से काट रहे थे। उसी समय हारवेस्टर के चालक ने लापरवाही के चलते पीछे की ओर चला दिया,जिससे उसके पीछे चल रहे किसान रमुआ पर हारवेस्टर चढ गया। इस घटना में रमुआ पर हारवेस्टर का पहिया चढ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।   इनका कहना है ग्राम पिपरा के कैलाश रजक की हार्वेस्टर के नीचे दबने से मौ...