कोलारस तहसील के श्री राम जानकी मंदिर जो कि रामलीला मैदान में स्थित है मंदिर के पुजारी नारायण दास एवं पुरुषोत्तमदास बैरागी पुत्र जानकीदास द्वारा इस मंदिर की सेवा पूजा की जाती है मंदिर की मरम्मत न होने से पुजारियों ने मंदिर को खंडहर में तब्दील कर दिया उक्त भूमि मंदिर से लगी हुई जिसका खसरा क्रमांक 726, 732, 240, 15– 15 जिनकी संख्या 17 तथा रकबा 4 : 86 हे. यह जमीन कलेक्टर महोदय द्वारा प्रभावित है भूमि पर का बीज दबंग किसी भी कीमत पर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं इस भूमि पर कब्जा की शिकायत कल्याण दास पुत्र रामदास द्वारा 2005 छह में की जा चुकी है जिस पर प्रशासन द्वारा हुई कार्रवाई को रोकने के लिए कब्जा धारियों द्वारा उच्च न्यायालय से 6 महीने का उच्च न्यायालय के यहां से छह महा का स्टे आर्डर लिया था जो की समय अवधि समाप्त हो चुकी है समय अवधि समाप्त होने के बाद भी दबंगों द्वारा मंदिर की जमीन प्रशासन अधिकारियों द्वारा मुक्त नहीं कराई गई जिसकी शिकायत एसडीएम कोलारस जिला कलेक्टर के यहां उमेश बैरागी सन ऑफ हरी बैरागी द्वारा लगातार की जा रही है
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment