कोलारस नगर सिटी लाइट पैसे ले देकर ग्रामीण क्षेत्र में कृषि पंप उपयोग में दी जा रही है ! ग्राम पंचायत गुड़ा के रास्ते में ग्रामीण फीटर सिटी लाइट कृषि पंप को दी जा रही है जिसकी अवैध शिकायत दिनांक 7/11/ 2019 श्रीमान महाप्रबंधक महोदय एवं श्रीमान उप महाप्रबंधक महोदय विद्युत मंडल संभाग 2 शिवपुरी को कोलारस नगर के स्थाई निवासी एवं गुड़ा पंचायत के लोगों ने शिकायत कर आवेदन दिया कि ग्रामीण फीटर में राम चरण पाल , पदम पाल, हरज्ञान पाल (गडरिया) के द्वारा सिटी लाइन का उपयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत जे. ई. राहुल तिवारी के पास की लेकिन उनके द्वारा किसानों की समस्या सुनने के लिए समय नहीं है उक्त ग्रामीणों का कहना है कि सिटी लाइट सभी ग्रामीणों को एक समान भाग में दी जाए नहीं तो सभी को ग्रामीण लाइट दी जाए इसका विरोध बादाम जाटव, पारस जैन, सुरेंद्र परिहार, रामबाबू रमेश, डॉक्टर चांद सी, विनोद जाटव आदि लोगों ने किया !
उपमहाप्रबंधक
संभाग -2
शिवपुरी
:–इनका कहना है कि
विद्युत कर्मचारी द्वारा किसानों के साथ भेदभाव किया गया है उसकी उचित जांच कराकर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
उपमहाप्रबंधक
संभाग -2
शिवपुरी
:–इनका कहना है कि
विद्युत कर्मचारी द्वारा किसानों के साथ भेदभाव किया गया है उसकी उचित जांच कराकर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
Comments
Post a Comment