- नासिक से ट्रक में भरकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी करीब 20 लाख की 40 टन प्याज
एसपी चंदेल ने बताया कि नासिक के व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला द्वारा कल जानकारी दी गई थी कि लगभग 40 टन प्याज लेकर एक ट्रक गत 11 नवंबर को नासिक से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के लिए चला था, लेकिन यह ट्रक गोरखपुर नहीं पहुंचा। शिवपुरी के इमामबाड़ा निवासी जावेद ने शिवपुरी के ट्रक में यह प्याज लोड कराई थी एवं ड्राइवर सोनू उसको लेकर चला था। नासिक के व्यापारी द्वारा बार-बार संपर्क करने पर जब दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो वह शिवपुरी आया एवं उसने पता लगाया तो ट्रक तेंदुआ थाना क्षेत्र में खड़ा मिला, जिसमें से प्याज गायब थी।
इसके बाद उसने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। जिस पर से पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि प्याज को शिवपुरी जिले में आसपास के क्षेत्रों में बेचा गया है।
Comments
Post a Comment