Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

मोटर अधिनियम 2019 का पालन न करते हुए स्कूटर मोटरसाइकिल.... होगी सख्त कार्रवाई

कोलारस में नवयुवक छात्र-छात्राएं द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूटी मोटरसाइकिल चला रहे हैं जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है छात्राओं द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस की स्कूटी चलाने का प्रचालन हो गया ! जिससे  दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पुलिस कोलारस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही बिना नियम अनुसार हेलमेट के ड्राइविंग की जा रही है जो दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं ! बिना लाइसेंस के ड्राइविंग की जा रही है और ऊपर से दादागिरी दिखाई जा रही है महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा कपड़े का स्कार्फ लगाया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है जिसका दुरुपयोग करने पर मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत कार्यवाही की जा सकती है

अवैध क्रेशरो द्वारा अवैध उत्खनन बदरवास

ओम क्रेशर एवं देवराज क्रेशर एवं जेएनडी क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन विधानसभा कोलारस के बदरवास के बामोर में अवैध क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन करने पर एसडीएम कोलारस बदरवास जिला अधिकारी शिवपुरी जिला कलेक्टर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई वर्तमान में अवैध क्रेशर ओं द्वारा 1500 पर अवैध उत्खनन किया गया जिसमें भूमि कौन छाती हुई बा वन भूमि को चढ़ती हुई बिना कलेक्टर बिना वन मंडल अधिकारी के बिना एनओसी  के अवैध उत्खनन किया गया ! बाजार के व्यक्तियों की दादागिरी जारी है जिसमें 1,फरियादी रमेश जाटव की भूमि 1808 रकबा 1.500 है २. इमरत लाल जाटव की भूमि सर्वे नंबर 18 0813 रखवा   0.390 1809 12 रखवा 1.0 40 है जिसकी रिट याचिका क. 5771 12017,  5729/ 2019  पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ना खनन विभाग शिवपुरी ने कलेक्टर शिवपुरी को फाइल रेफर की वन  अवैध उत्खनन में अवैध ट्रैक्टर में डंपर में बिना ड्राइविंग लाइसेंस धारी का उपयोग किया जा रहा है ! अवैध उत्खनन जारी है !

रेंजर के प्रयासों से तीन ट्रैक्टरों की धर पकड़

वन विभाग कोलारस की नवीन रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा अवैध लकड़ी के ट्रैक्टर जप्त ग्राम खरई सब रेंज से एक  ट्रैक्टर रेता अखाझिरी हाईवे से 28/11 को रात्रि में काफी भागदौड़ के बाद ट्रैक्टर जप्त किये जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हड़कंप  मच गया  !   कोलारस फारेस्ट में पहली सख्त रेंजर एवं नियम का पालन करने वाली ऑफिसर का कहना ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी जिससे अवैध कटाई अवैध उत्खनन एवं अवैध वन भूमि की जुताई को रोका जा सके जिससे वन विभाग हरा भरा एवं प्राकृतिक बना रहे ! एवं वन विभाग की बीट गार्डों को भी चौकन्ना रहने के लिए सख्त आदेश दिए गए

खंड स्तरीय खेल कार्यक्रम संयोजक नेहरु युवा मंडल भड़ौता मनीपुरा

कोलारस में अयोजन आज दिनांक 29 नवंबर नेहरू युवा केंद्र शिवपुरी के तत्वधान में नेहरु युवा मंडल भड़ौता के संयोजन में खंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम दो दिवसीय 28 नवंबर से 29 नवंबर  के समापन अवसर पर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्रीमती प्रियंका सिंह सीएमओ नगर पंचायत कोलारस, श्री भानु प्रताप सिंह जाट पार्षद वार्ड क्रमांक 15 ,श्री योगेंद्र सिंह दादोरिया प्रभारी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस मानीपुरा ,श्री राजेंद्र विजयवर्गीय जी कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मंगल सिंह कुशवाहा जी वार्ड पार्षद 6 कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चलचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया जिसके बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में कोलारस विकासखंड के आसपास 10 ग्रामों की टीमों ने भाग लिया खेल कार्यक्रम कबड्डी, वॉलीबॉल ,खो खो, दौड़, स्लो साइकिल रेस आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों के द्वारा अपने कार्यक्रम के संबंध में अपने अपने विचार  व्यक्त किए जिसके बाद विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को ...

ट्रक से 20 लाख की प्याज गायब होने मामले की जांच शुरू; पुलिस ने कुछ बोरे जब्त किए

नासिक से ट्रक में भरकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी करीब 20 लाख की 40 टन प्याज  शिवपुरी.  महाराष्ट्र के नासिक से लगभग 20 लाख रुपए की प्याज लेकर निकले एक ट्रक से मध्यप्रदेश के शिवपुरी में गायब हुए प्याज के मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शुक्रवार को बताया कि कल यह मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद जिले के पोहरी क्षेत्र से प्याज के कुछ बोरे बरामद किए गए हैं तथा अभी कार्रवाई एवं संदिग्धों से पूछताछ जा रही है। एसपी चंदेल ने बताया कि नासिक के व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला द्वारा कल जानकारी दी गई थी कि लगभग 40 टन प्याज लेकर एक ट्रक गत 11 नवंबर को नासिक से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के लिए चला था, लेकिन यह ट्रक गोरखपुर नहीं पहुंचा। शिवपुरी के इमामबाड़ा निवासी जावेद ने शिवपुरी के ट्रक में यह प्याज लोड कराई थी एवं ड्राइवर सोनू उसको लेकर चला था। नासिक के व्यापारी द्वारा बार-बार संपर्क करने पर जब दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो वह शिवपुरी आया एवं उसने पता लगाया तो ट्रक तेंदुआ थाना क्षेत्...

हाईवे बन चुका है मौत के हादसों का एक मात्र स्थान ! KOLARAS NEWS

कोलारस नगर के मनिपूरा ए बी रोड कैलादेवी वेयरहाउस के सामने फॉरलाइन है जोकि गुना शिवपुरी एवं दूसरी रोड शिवपुरी से गुना के लिए जाती है जिसके  रोड के बीच से निकलना होता है एवं क्रॉस करते हुए वाहन आपस में टकरा जाते हैं इसका कारण है कि ना तो स्पीड ब्रेकर है और ना ही कोई ट्रैफिक हवलदार जिसके कारण 1 महीने में 2–4 घटनाएं  हो रही है ! vप्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है

उप स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में लगा नसबंदी शिविर

कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पर हर बुधवार एवं शुक्रवार को नसबंदी शिविर का आयोजन रखा जाता है जिसमें प्रत्येक महिला  हितग्राही को राशि के रूप में 2000 प्रोत्साहन राशि एवं मोटिवेटर लाने के लिए ₹300 की राशि प्रदान की जाती है इस बुधवार को डॉक्टर एस के जैन एलटीटी  के द्वारा 50 (एलटीटी) ऑपरेशन हुए !

बाइक से गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

कोलारस नगर के समीप बाइक पर सवार होकर आदिवासी महिला अपने निजी घरू कार्य के लिए जंगल में  जलाऊ लकड़ी लेने ग्राम दीगोद के जंगल में जा रही थी समय शाम 4:00 बजे राजो बाई नामक  आदिवासी महिला उम्र 50 वर्ष जोकि बाइक से गिरने से चोट आई जिसका जिसका उपचार हेतु कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां उसको मृत घोषित किया

जोर शोर से चल रही कोलारस मै शिवसेना की लहर ! KOLARAS NEWS

महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनने पर विधानसभा क्षेत्र कोलारस के शिवसेना अध्यक्ष विनोद तिवारी द्वारा सभी विधानसभा एवं जिले वासियों को बधाई दी गई आदि सौजन्य से विनोद मिश्रा ,प्रमोद मिश्रा , आशीष मिश्रा ,  राजेंद्र मिश्रा , धर्मेंद्र मिश्रा , ध्रुव ठाकुर , सुरेश राठौर ,  लक्ष्मी नारायण  शर्मा  , मुकेश गौड़ (पत्रकार) आदि लोगों द्वारा  बधाई दी गई !

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में घोटाला

 कोलारस नगर   मानीपुरा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पैकेज क्रमांक 529 मार्ग का नाम ए.बी. रोड से टागर मार्ग की लंबाई एनएल मध्य राज्य राज्य सरकार ठेकेदार का नाम आदित्य कंस्ट्रक्शन जगतपुर कोलारस ठेकेदार द्वारा 2 वर्ष की गारंटी 2018 में डाली थी क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्रीकी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर से अधिक लेकिन इसकी मार्ग में सूचना बोर्ड पर  कुछ नहीं लिखा जानकारी नहीं लिखी एवं लाखों रुपए का घोटाला हुआ सड़क में सिर्फ लाल मुरम का इस्तेमाल  काफी कम मात्रा में किया गया इसके अलावा गिट्टी सीमेंट का उपयोग बिल्कुल नहीं किया गया और दूसरी ओर सड़क पर पानी निकलने के लिए पाइप का उपयोग भी नहीं किया  गया एवं 1 साल में सड़क क् घतिग्रस्त हो गई जिससे आने जाने में व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है

न्यायालय मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के

न्यायालय के चुनाव 2 दिसंबर 19 को संपन्न होने जा रहे हैं जिसमें ग्वालियर मुरैना गुना से अधिवक्ता मध्य प्रदेश के राज्य अधिवक्ता के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सब सचिव के रूप में एवं 25 सदस्यों की टीम राज्य के लिए चुनी जाएगी जो अधिवक्ता की समस्या एवं न्यायालय समस्या पर ध्यान देंगे जिसमें सबसे ज्यादा प्रचार में बालकृष्ण शर्मा एडवोकेट ग्वालियर पूर्व सह सचिव क्रमांक 15 :–अनिल कुमार शुक्ला एडवोकेट गुना जिसके किए जिसके लिए कोलारस में प्रचार के लिए आए जिनके लिए अभिव्यक्त  गणों ने सहयोग दिया एडवोकेट्स :– देवेंद्र शर्मा , नरेंद्र शर्मा ,धर्मेंद्र चतुर्वेदी, संजय श्रीवास्तव ,  घुमन दांगी , आशीष कुमार मिश्रा, श्री घनश्याम पाठक, मुकेश राजोरिया, श्री संतोष गौड़

प्राइवेट विद्यालय एसोसिएशन के तहत स्वच्छ भारत अभियान

कोलारस नगर के प्राइवेट  विद्यालय एसोसिएशन  के अध्यक्ष श्री यशवंत श्रीवास्तव द्वारा कोलारस नगर के गायत्री मंदिर से सुबह 10:00 बजे  दिनांक 20  -11-2019 को चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान जोकि एबी रोड कोलारस से जगतपुर चौराहा से न्यायालय परिषद  एवं एस.डी.एम कोर्ट के अंदर तक स्वच्छ भारत का संदेश पहुंचाया गया  और लोगो को स्वच्छता रखने के तौर तरीके बताए गए  उसके बाद उसके बाद दोपहर 12:00 बजे रेस्ट हाउस मैं भी मैं भी कार्यक्रम रखा इस कार्यक्रम में कोलारस नगर के समस्त प्राइवेट एसोसिएशन में आने वाले विद्यालय की संचालक उपस्थित रहे एवं साफ सफाई अभियान  में बढ़ चढ़कर भाग लिया !

मंडल अध्यक्ष बनने पर धाकड़ ने दिया श्रेय विधायक रघुवंशी को

कोलारस नगर के भा. जा. पा. मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी घमासान कार्यकर्ताओं के बीच में बना रहा माहौल इस बीच मंडल अध्यक्ष की दौड़ में शिखर धाकड़ प्रथम रहे ! हमारे कोलारस संवाददाता द्वारा धाकड़ से पूछे जाने पर उसने क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आया और कहा कि विधायक जी के पूर्ण आशीर्वाद से मंडल अध्यक्ष के पद के लिए मेरा  चयन हुआ ! उनका पूर्ण सहयोग मुझको प्राप्त हुआ !

कोलारस जन सुनवाई हुई दिखावा

कोलारस नगर में प्रति मंगलवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम 11:00 से 1:00 तक प्रारंभ होता है जिसमें कोलारस विधानसभा क्षेत्र से ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत के लोग एकत्रित होकर अपनी समस्या को जन सुनवाई में पेश करते हैं लेकिन एसडीएम तहसीलदार सीएमओ एवं अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद ना होकर जनसुनवाई पड़ी फीकी जिसमें 5–7 आवेदन लेकर आए लोग संतुष्टि पूर्ण निराकरण ना होने पर हतास निराश घर को लौटे ! जनसुनवाई में आवेदन देने वालों  से पूछा गया  :- शरीफ खान  मैं शरीफ खान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष कोलारस   मेरे द्वारा वक्फ बोर्ड  की जो कि वक्फ बोर्ड मुस्लिम समाज की निजी संपत्ति है उस पर अवैध कब्जा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना मकान बना लिए गए हैं जो कि हाई कोर्ट न्यायालय के फैसले के बाद भी आज दिनांक तक नहीं हटाए  10 आवेदन जनसुनवाई में मेरे द्वारा कोलारस में दे दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई  !

अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष बने तहसील पिछोर से सीताराम

अखिल भारतीय कोली समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जी बावरिया (मंत्री) गुजरात सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह शाक्यवार की अनुसंशा पर तहसील पिछोर से श्री सीताराम बने कोरी समाज के अध्यक्ष बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद कोली, गोपाल कबीरपंथी  (पार्षदकोलारस), राजकुमार शाक्य, करण सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष आरती कबीरपंथी शिवपुरी, गज्जू राम कोली आदि लोगों ने बधाई दी !

हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अफसरों ने कराया कब्जा

हाउसिंग बोर्ड ने दीनदयाल नगर का विकास 1980 के दशक में किया था। इस दौरान सेक्टर के हिसाब से विकास कार्य कराए गए थे। वर्ष 2005 से लेकर 2007 के बीच दीनदयाल नगर के जी सेक्टर में निर्माण कार्य शुरू कराए गए थे। यहां हाउसिंग बोर्ड को 59.55 हेक्टेयर भूमि अलॉट हुई थी। इस भूमि में से हाउसिंग बोर्ड ने पांच बीघा से अधिक जमीन को जी सेक्टर के विकास कार्य के दौरान अपने आधिपत्य में लिया ही नहीं और प्राइवेट लोगों से सेटिंग कर महाराजपुरा गिर्द के सर्वे नंबर 294, 295, 296 और 304 पर धीरे-धीरे कब्जा कराना शुरू कर दिया। वर्ष 2007 में इस मामले की शिकायतें हुईं और मुख्यालय के आदेश पर बोर्ड के अफसरों ने राजस्व अमले से यहां सीमांकन भी कराया था। इस सीमांकन रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण है और मकान भी बन चुके हैं। इसके बावजूद अफसरों ने इस रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। गत 14 नवंबर को मुख्यालय के अफसरों ने इसी मामले में जिम्मेदारी फिक्स करने के लिए पांच सदस्यीय जांच दल को ग्वालियर भेजा था। इस जांच दल ने मौका-मुआयना करने के साथ ही पुराना पत्राचार भी खंगाला है और अब इस मामले में दोषियों...

महिला इकाई की अध्यक्ष बनी आरती कबीरपंथी

अखिल भारतीय महिला इकाई कोली समाज जिला शिवपुरी  की आरती कबीर पंथी जिला अध्यक्ष बनी    राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह (कैबिनेट मंत्री गुजरात सरकार) की अनुशंसा से समाज के लोगों ने दी बधाई बधाई देने वालों में कोलारस नगर के पूर्व पार्षद गोपाल कबीरपंथी एवं जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद , पार्वती देवी जिला उपाध्यक्ष सीताराम जी कोली एवं तहसील अध्यक्ष पिछोर ,करण सिंह साथ राकेश कोली आदि लोगों ने दी बधाई

नगर पंचायत की लापरवाही से कोलारस के पार्क में डला ताला

कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 5 एप्रोच रोड हनुमान मंदिर एवं पानी की टंकी के पास नगर पंचायत के सार्वजनिक पार्क के गेट पर ताला पढ़ा है एवं गेट के सामने पत्थर एवं चार पहिए का ठेला ने अतिक्रमण कर वार्ड क्रमांक 5 के रहने वाले लोगों एवं  सुबह घूमने वाले लोगों महिला पुरुष एवं बच्चों को एकमात्र सुरक्षित स्थान है जिसमें अपने परिवार एवं मित्रों के साथ घूमने का एक मात्र स्थान है ! पारस जैन :– इनका कहना है कोलारस नगर पंचायत द्वारा एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाली जा रही है  दूसरी ओर नगर पंचायत के पार्क में गंदगी का साम्राज्य अंधेर नगरी चौपट राजा !

कोलारस में भक्तों ने निकाली छठी झंडा यात्रा

कोलारस मिनी वृंदावन के नाम से पहचाने जाने वाले कोलारस नगर के प्रति शनिवार को भक्तों द्वारा श्री खेड़ापति सरकार भडोता रोड से  टेकरी सरकार सनवारा रोड पहाड़ी तक पैदल रामधुन के साथ झंडा यात्रा निकाली जाती है और झंडा चढ़ाने के बाद से भंडारा प्रारंभ हो जाता है जो देर रात तक चलता है इसी क्रम में विगत शनिवार को भक्तों द्वारा छठी झंडा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों भक्त   शामिल रहे  और भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया यह यात्रा प्रात 7:30 बजे श्री खेड़ापति मंदिर भडोता रोड में प्रारंभ होकर राम मंदिर कोली मोहल्ला ,सदर बाजार ,एप्रोच रोड, ए.बी. रोड , राई रोड, होते हुए टेकरी सरकार पहुंचती है ! जय श्री राम

मां काली माता मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ !

दिनांक 12 नवंबर 2019  तहसील कोलारस के ग्राम डोडयाई मैं श्रीमद् भागवत कथा पंच देवी एवं देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की कथा व्यास श्री महेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के श्री मुख से कथा प्रारंभ होगी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य प्राप्त करें परीक्षित :–  परमाल परिहार , किशन परिहार, राकेश परिहार आदि !

विराट का फैन जाली फांदकर ग्राउंड पर पहुंचा; खिलाड़ियों के छुए पैर, कप्तान ने दी समझाइश

मैदान में घुसे युवक को जब सुरक्षाकर्मी पकड़कर ले जाने लगे तो विराट ने उसे आराम से लेकर जाने को कहा भारत ने बांग्लादेश को इंदौर टेस्ट में पारी और 130 रन से हराया इंदाैर.  हाेलकर स्टेडियम में हुए भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की जीत के कुछ देर पहले एक फैन ग्रिल फांदकर पिच तक पहुंच गया। फैन ने विराट सहित वहां मौजूद खिलाड़ियों के पैर छुए। विराट ने अपने इस जबरा फैन को समझाइश दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे मैदान से बाहर ले गए और पुलिस को सौंप दिया। जब सुरक्षाकर्मी उसे ले जा रहे थे, तब विराट ने उसे आराम से ले जाने को कहा। ग्रिल फांदकर मैदान में घुसे इस फैन का नाम सूरज विष्ट निवासी उत्तराखंड बताया जा रहा है। उसके इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में निजी होटल में जॉब करने की बात भी सामने आई है। वह खुद को विराट का बहुत बड़ा फैन बता रहा है। उसने पूरे शरीर पर विराट लिख रखा है। बांग्लादेश टीम के विकेट गिरने के बाद जब मैच रुका तो यह फैन स्टेडियम में लगी ग्रिल कूद गया और दौड़कर बीच मैदान पर पहुंच गया, जहां सभी खिलाड़ी खड़े हुए थे। युवक को मैदान पर ...

भाजपा मंडल अध्यक्ष पद की होगी घोषणा कल

भाजपा की निर्वाचन पदाधिकारी हड़ा जी एवं ओमी गुरु ने कोलारस बदरवास लुकवासा  खरई  रन्नोद की मिटिंग उसमें भाजपा के  वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा मीटिंग में  उम्मीदवारों के नाम सामने आया कोलारस से  शिखर  धाकड़  , प्रदीप धाकड़ ,राम   सडैया ,  गुरप्रीत चीमा , रामजी लाल धाकड़, मंगल कुशवाह आदि के नाम दिए भाजपा मंडल  कार्यकर्ताओं में आपसी विरोध  के कारण   नाम सुनिश्चित नहीं हुआ ! बदरवास कल्याण सिंह यादव ,अवतार सिंह यादव  रन्नौद से सुरेंद्र लोधी लुकवासा से बृजेंद्र रघुवंशी ,मनोज रघुवंशी  खरई    कुवेर रावत किशन रावत जिनकी घोषणा कल 5:00 बजे तक होना निश्चित है  !

शाॅप बंद कर घर जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इंदौर.  एमजी रोड थाना क्षेत्र में गुुरुवार रात सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वे पान की शाॅप बंद कर रात में घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। लोगों ने 108 की मदद से घायल को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।  पुलिस के अनुसार मृतक मरीमाता स्थित दुर्गा नगर में रहने वाले 78 वर्षीय चंपालाल हैं। उनकी एमजी रोड पर पास की दुकान थी। रात में दुकान बंद कर वे अपने घर लौट रहे थे। रात में अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर पड़ा देख लोगों ने तत्काल एंबुलेंस 108 को कॉल कर बुलाया। 108 ने उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर चोट आने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

दालों की कीमतों में फिर उछाल, 15 दिन में 80 वाली तुअर दाल 95 रुपए पर पहुंची, अभी और बढ़ सकती हैं कीमतें

ग्वालियर।  दाल की कीमतें इस साल फिर उछाल पर हैं। विशेषकर सबसे अधिक खपत वाली तुअर की दाल पंद्रह दिन में 15 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है। तुअर दाल 80 रुपए किलो थी, अब उसके फुटकर दाम 95 रुपए हो गए हैं। 80 रुपए वाली उड़द मोगर भी बढ़कर 100 रुपए किलो बिक रही है।  कारोबारियों के अनुसार, ग्वालियर में तुअर दाल महाराष्ट्र से आती है। सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में अधिक बारिश से उत्पादन कम हुआ है इसलिए तुअर दाल के दाम बढ़ गए है। व्यापारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में इसकी कीमतें चार से पांच रुपए प्रति किलो तक और उछल सकती हैं। 200 रु. प्रति किलो बिक चुकी है तुअर दाल साल 2015 में तुअर दाल 200 रुपए प्रति किलो बिक चुकी है। सरकार द्वारा आयात करने और किसानों द्वारा पैदावार बढ़ाने से वर्ष 2016 से तुअर दाल कीमतें कम होना शुरू हुई थीं। वर्ष 2018 में कीमतें पूरी तरह निम्न स्तर पर आ गई थीं। अब इस साल कीमतें फिर बढ़ना शुरू हो गई हैं। 150 क्विंटल दालों की रोजाना खपत ग्वालियर में सभी दालों की रोजाना खपत करीब 150 क्विंटल है। इनमें अकेले तुअर 70, मूंग 30 और उड़द दाल की खपत 30 क्विंटल के ...

मंदिर की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा

कोलारस तहसील के श्री राम जानकी मंदिर जो कि रामलीला मैदान में स्थित है मंदिर के पुजारी नारायण दास एवं  पुरुषोत्तमदास बैरागी  पुत्र जानकीदास द्वारा इस मंदिर की सेवा पूजा की जाती है मंदिर की मरम्मत न होने से पुजारियों ने मंदिर को खंडहर में तब्दील कर दिया उक्त भूमि मंदिर से लगी हुई जिसका खसरा क्रमांक 726, 732,  240, 15– 15 जिनकी संख्या 17 तथा रकबा 4 : 86 हे. यह जमीन कलेक्टर महोदय द्वारा प्रभावित है भूमि पर का बीज दबंग किसी भी कीमत पर कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं इस भूमि पर कब्जा की शिकायत कल्याण दास पुत्र रामदास द्वारा 2005 छह में की जा चुकी है जिस पर प्रशासन द्वारा हुई कार्रवाई को रोकने के लिए कब्जा धारियों द्वारा उच्च न्यायालय से 6 महीने का उच्च न्यायालय के यहां से छह महा का स्टे आर्डर लिया था जो की समय अवधि समाप्त हो चुकी है समय अवधि समाप्त होने के बाद भी दबंगों द्वारा मंदिर की जमीन प्रशासन अधिकारियों द्वारा मुक्त नहीं कराई गई जिसकी शिकायत एसडीएम कोलारस जिला कलेक्टर के यहां उमेश बैरागी सन ऑफ हरी बैरागी द्वारा लगातार की जा रही है

रन्नोद में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दावेदारी जोरों पर

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है भाजपा रन्नौद मंडल की संघटनात्मक बैठक हुई जिसमें चुनाव अधिकारी विकास पाठक रहे जिसमे मंडल अध्यक्ष के पद लिए उम्मीदवारों  के नाम सामने आए अभद बोहरे,हरवीर धाकड़ धंदेरा, हेमपाल दांगी,सुरेंद्र लोधी,बंटी सिकरवार,उमेश शर्मा के नाम प्रमुखता से सामने आए

बदरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष की बैठक

बदरवास मंडल अध्यक्ष के चुनाव की बैठक 1411 2019 दोपहर 1:00 बजे से  श्याम 5:00 पार्टी के निष्ठावान नेता ओमप्रकाश खटीक रामगोपाल चौधरी पर्यवेक्षक द्वारा कार्यकर्ताओं से जानकारी ली गई जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा अपने उम्मीदवारों के नाम   दिए अवतार सिंह यादव (बरोद) ,कल्याण सिंह यादव (बांसखेड़ा). शीशपाल सिंह ( ईश्वरी वाले) , चैन सिंह रामगढ़ , चंद्रपाल अलाउदी , पहलाद मंगल , के नाम सामने आए !

जैन विमान महोत्सव । KOLARAS NEWS

कोलारस नगर के जैन मंदिर से दिनांक 17 11 2019 भगवान पारसनाथ की झांकी का शुभारंभ सुबह 8:00 बजे से जैन मंदिर से  कार्यक्रम प्रारंभ हो कर  सदर बाजार में भगवान पारसनाथ की झांकी पर पुष्पमाला बैठ करने का कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें समाज के लोगों द्वारा फूल माला की बोली लगाई जाती है जिस समाजसेवी की फूल माला की बोली ज्यादा होती है वह भगवान के चरणों में माला अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त करता है उसके बाद विमान सदर बाजार होते हुए उत्सव वाटिका श्याम 6:00 बजे भोजन प्रसादी का कार्यक्रम उसके बाद रात्रि 8:00 बजे ए.बी रोड फूल राज होटल मै नाटक  एवं सामाजिक कार्यक्रम रखा जाता है  एवं  बड़े जैन मंदिर प्रस्थान करता है !

नगर पंचायत मौन अतिक्रमण जारी

कोलारस नगर में अतिक्रमण का साया फल फूल रहा है नगर पंचायत चुनाव नजदीक आने से नगर परिषद कमिटी एवं सीएमओ का अतिक्रमण की और  कोई ध्यान नहीं जबकि नगर पंचायत सीएमओ प्रियंका सिंह द्वारा एबी रोड कोलारस बस स्टैंड से लेकर एप्रोच रोड सब्जी मंडी में हाट  ठेला एवं फुटपाथ पर दुकाने लगाकर किया जा रहा है अतिक्रमण दूसरी ओर जगतपुर चौराहा मै मीट मार्केट बालों की   मीट मार्केट से पुराने बड़े पुल स्थाई धकर तक  अवैध रसीदें काटकर उनको बढ़ावा दिया जा रहा ! एवं मानीपुरा हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने एवं उपज मंडी कोलारस गेट पर किसानों के वाहन खड़े होने तक को अतिक्रमण वालों ने  कबजा कर  लोहे के स्टॉल  एवं गुमटी लगाकर कबजा जारी ! वार्ड क्र. 10 लंकापुरा मैं शासकीय एवं कब्रिस्तान की जमीनों पर दिए नगर पंचायत कोलारस द्वारा आवास योजना उक्त भूमि शासकीय एवं  कब्रिस्तान मद खालसा के नाम से तहसील कोलारस में हल्का नंबर 33 मैं दर्ज है जिसकी शिकायत एवं न्यायालय तहसीलदार ,  एसडीएम, कलेक्टर, अपर आयुक्त ग्वालियर हाई कोर्ट से  1.कब्जा करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाकर 5,75,...

भाजपा नेता एवं समाजसेवी लोग पहुंचे

कोलारस नगर की शोक संचित परिवारों की यहां भाजपा नेता कल्याण सिंह यादव पत्रकार मुकेश गौड़  शरीफ खान इरशाद काजी गोपाल कबीरपंथी भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी के छोटे भाई शैलेश चतुर्वेदी की मानसिक तनाव के कारण 30/10/ 2019 अपने निवास पर मृत्यु हो जाने से शोक संवेदना व्यक्त की वहीं दूसरी ओर कोलारस नगर की नव युवा दिलीप शर्मा उम्र 30 वर्ष का ह्रदय रोग के कारण मृत्यु हो जाने से शोक संवेदना में पहुंचे एवं शोक संवेदना व्यक्त की वहीं समाजसेवी मांगीलाल कुशवाह का  निधन  75 वर्ष की आयु में होने  के कारण उनको उनके परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की

कोलारस विद्युत मंडल द्वारा किसानों के साथ भेदभाव

कोलारस नगर सिटी लाइट पैसे ले देकर ग्रामीण क्षेत्र में कृषि पंप उपयोग में दी जा रही है ! ग्राम पंचायत गुड़ा के रास्ते में ग्रामीण फीटर  सिटी लाइट  कृषि पंप को दी जा रही है जिसकी अवैध शिकायत दिनांक 7/11/ 2019 श्रीमान महाप्रबंधक  महोदय एवं श्रीमान उप महाप्रबंधक महोदय विद्युत मंडल संभाग 2  शिवपुरी को कोलारस नगर के स्थाई निवासी एवं गुड़ा पंचायत के लोगों ने  शिकायत कर आवेदन दिया कि ग्रामीण  फीटर  में  राम चरण पाल , पदम पाल, हरज्ञान पाल (गडरिया) के द्वारा सिटी लाइन का उपयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत  जे.  ई. राहुल तिवारी के पास की लेकिन उनके द्वारा किसानों की समस्या सुनने के लिए समय नहीं है उक्त ग्रामीणों का कहना है कि सिटी लाइट सभी ग्रामीणों को एक समान भाग में दी जाए नहीं तो सभी को ग्रामीण    लाइट  दी जाए इसका विरोध बादाम जाटव, पारस जैन, सुरेंद्र परिहार, रामबाबू रमेश,  डॉक्टर चांद सी, विनोद जाटव आदि लोगों ने   किया  !                ...

कोलारस की मीटिंग हुई निराश एवं कोई रैली के कार्यक्रम निरस्त

थाना कोलारस में शांति समिति की मीटिंग हुई निरस्त ! अथवा कोई रैली नहीं निकाली जाएगी कार्यक्रम हुए रद 

कोलारस नगर के डॉक्टर छत्रपाल कुशवाह के पिताजी का निधन

  कोलारस -  अत्यंत अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि  श्री मांगीलाल जी कुशवाह का स्वर्गवास दिनांक 5 नवंबर 2019 मंगलवार को उनकी आत्मा शांति  के लिए उनके घर कोलारस नगर की गणमान्य लोग पहुंचे !

आर एस एस की बैठक संपन्न हुई

कोलारस नगर के महाविद्यालय छात्रों का शाखा वैदिक कि बैठक का आयोजन सौरभ गार्डन एबी रोड मानीपुरा  एबी रोड के सौरभ गार्डन मैं रात्रि 7:00 से 10:00 प्रांत प्रचालक अशोक जी को और वार एवं आर एस एस के समस्त पदाधिकारी ने आयोजन में भाग लिया !

राष्ट्रीय कृषि बाजार कृषक E–NAM योजना पंजीयन केंद्र

केंद्र सरकार की योजना समस्त  किसानों को फसल  पूरे भारत में विक्रय किए जा सकेगी। शिवपुरी जिले की मंडी के अलावा सभी जगह  की मंडियों मै ऑनलाइन योजना एवं ग्रामीण क्षेत्रों की मंडियों में ऑनलाइन व्यवस्था का कार्य जोरों से कोलारस उपज मंडी मैं दो-चार दिन में पंजीयन केंद्र चेक पोस्ट एवं ऑफिस रूम की व्यवस्था की जा रही है जिसमें व्यापारी द्वारा ऑनलाइन खरीद की जा सकेगी एवं किसान अपना माल किसी भी मंडी में ट्रांसपोर्ट कर ऑनलाइन  बेचा जा सकेगा जिसकी राशि किसान के खाते में उपलब्ध की जा सके अधिक दाम  के भाव से किसानों का खुशहाल जीवन होगा

ठेकेदार लेते हैं ईश्वर के नाम पर भी योजनाओं का लाभ !

कोलारस नगर के मानीपुरा  हाईवे से लगा हुआ कैलादेवी वेयरहाउस से बरी वाले हनुमान मंदिर के लिए  मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा 2 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कराया गया जोकि  गिट्टी , सीमेंट    का उपयोग नहीं किया गया एवं  अधिक मिट्टी से रोड की ऊंचाई कर उस पर लाल मरम का बिल्कुल  कम मात्रा में उपयोग कर  सड़क के रास्ते में पानी निकालने के लिए पाइप का भी उपयोग नहीं किया गया जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई एवं एबी रोड से हनुमान मंदिर तक भक्त  एवं ग्राम  टगर हल्का नंबर 37 में जाने वाले किसान लोगों को आने जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ता है! जबकि ठेकेदार द्वारा 2 वर्ष की अवधि मैं सड़क खराब होने पर सड़क की गारंटी दी गई है लेकिन सड़क निर्माण को 1 वर्ष भी नहीं हुआ उससे पहले ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। एवं वाहन निकालने में असुविधा हो रही है! समस्त ग्रामीण जन एवं भक्त गणों ने जिला जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन !

मंडल अध्यक्ष को दी बधाई !

कोलारस नगर की भाजपा  मंडल अध्यक्ष विपिन जी खेमरिया का 45 वा जन्मदिन होने पर कोलारस नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने दी बधाई ! देशपाल राजावत, मुकेश गौड़ (पत्रकार) , इरशाद काजी  , गोपाल कृष्ण गौड़  (गुड़ा वाले),   रुद्राक्ष गौड़ (गोलू), राम सडैया , हरीश भार्गव  , अजय राज सक्सेना ,विक्रम व्यास ,  मुकेश भार्गव, शरीफ खान, गोपाल कबीरपंथी, मकसूद  काजी ,  राजकुमार  जैन,  जेलर युसूफ खान आदि ने बधाइयां दी  !

किसानों ने लगाई गुहार ! KOLARAS NEWS

श्री तोमर द्वारा ब्लाक विकासखंड कोलारस विकासखंड कोलारस में बांटा जा रहा किसानों को बीज जिसकी कीमत चना गेहूं ₹45 50 किलो किलो की दर से किसानों को दिया जा रहा है जिसके साथ एक पंप 2 किलो दवाई दी जा रही है जोकि निम्न क्वालिटी की है मध्य प्रदेश शासन के सभी जिलों में नियम एक है लेकिन उपसंचालक शिवपुरी कृषि श्री तोमर द्वारा केवल शिवपुरी जिले में जिले में ही किसानों को लूटा जा रहा है और अन्य जिलों में केवल चना की कीमत ली जा रही है जिसकी जांच मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री सचिन यादव जी से निवेदन किया गया की शिवपुरी जिले में की जा रही लूट और नियम के खिलाफ  जांच कर उचित कार्रवाई करें सभी किसान कोलारस तहसील जिला शिवपुरी यही निवेदन कर रहे है !

भाजपा एवं कांग्रेस नेता हुए शामिल ! KOLARAS NEWS

दिनांक 5 नवंबर 2019 बरोज मंगलवार  दावत ए तुआम ( खाना) में शामिल हुए शिवपुरी जिले एवं विधानसभा के भाजपा एवं कांग्रेस नेता शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी विधायक महेंद्र सिंह यादव, एवं भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जेलर युसूफ खान, मुन्नालाल कुशवाह (शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष) , विपिन  खेमरिया (भाजपा मंडल अध्यक्ष कोलारस) ,मुकेश गौड़ पत्रकार आदि लोगों  मौके पर शरीक हुए एवं वधू आसमा बानो एवं  वर मुजस्सिम अहमद  को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की !

विद्युत कनेक्शन की किसानों को शासन की योजना

शिवपुरी जिले के नगर एवं ग्राम पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा ₹ 5 में नवीन कनेक्शन दिए जाने का फैसला 1/11/2019 से 30/11/2019 तक दिए जाने का फैसला विद्युत मंडल द्वारा समय निधि तक सभी दस्तावेजों के साथ कराएं  आधार कार्ड एवं खसरा की नकल अनिवार्यता है अतः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कोई विद्युत कर्मचारी या अन्य लोग विद्युत मंडल के नाम पर इसके अलावा राशि मांगते हैं तो उसकी शिकायत पी.आर पाराशर (महाप्रबंधक) शिवपुरी से संपर्क करें

कृषि विभाग बीज अनुदान के नाम पर लूट

कोलारस विकासखंड कृषि विभाग मैं रवि की फसलों में किसानों को चना , मसूर , गेहूं , सरसों एवं खेती के उपकरण किसानों को अनुदान में दिए जाते हैं पहले हरिजन आदिवासी को शासन द्वारा मुफ्त में दिए जाते थे लेकिन इस वर्ष हरिजन आदिवासियों की जगह सामान्य एवं उद्योगपति लोगों को इस योजना का लाभ कृषि विभाग द्वारा दिया जा रहा है इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी से कोलारस संवाददाता ने फोन पर संपर्क साधा तो उनका कहना है के इन सभी प्रदर्शनों की जानकारी सभी ग्राम क्षेत्रों पंचायतों के ग्राम सेवकों से प्राप्त करें और उनसे अनुदान की राशि के बारे में पूछा गया तो ग्राम सेवकों से पूछने को कह दिया और हाल ही में कोलारस नगर के किसान गोपाल कोली  द्वारा बताया गया इन दिनों किसानों के लिए कल्चर (दवाई) इल्ली की दवा स्प्रे पंप प्रदर्शन पर बीज अनुदान दिया जा रहा है लेकिन किसान की जगह उद्योगपतियों को इसका लाभ दिया जा रहा है इसके लिए कौन जवाबदार होगा इसकी जानकारी एस ए डीओ पी.के दुबे (वरिष्ठ कृषि अधिकारी ) से प्रदर्शन बीज एवं दवा स्प्रे पंप का लागत मूल्य अनुदान से हटाकर स्प्रे पंप की  राशि की  कीमत की ...

पंचायत ने खुले में शौच करने पर 20 परिवारों का राशन-पानी बंद किया

स्व-सहायता समूह की 300 महिलाएं गश्त लगाकर पंचायत को खुले में शौच करने वालों की सूचना देती हैं गंजाम के जिलाधिकारी ने कहा- खाद्य सुरक्षा कानून के तहत किसी को राशन से वंचित नहीं किया जा सकता गंजाम.  ओडिशा में बरहामपुर की एक पंचायत के फरमान से 20 परिवारों का राशन-पानी बंद हो गया है। इन परिवारों पर खुले में शौच करने का आरोप है। सरपंच ने कहा- पंचायत के इस फैसले के बाद गांव में खुले में शौच करने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। हालांकि, जिला प्रशासन ने इस फैसले को गैरकानूनी बताया है।  गौतमी पंचायत के सरपंच सुशांत स्वैन ने कहा- 20 अक्टूबर को पंचायत की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत 20 परिवारों को राशन नहीं दिया जाएगा। इस पर गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कुनागे ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून और राज्य खाद्य सुरक्षा कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को राशन से वंचित नहीं किया जा सकता। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को राशन मिले। लोगों के बीच जागरूकता फैलाना उद्देश्य: सरपंच ...

लक्ष्मी नारायण मंदिर पर अन्नकूट एवं प्रसादी ! KOLARAS NEWS

कोलारस नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भजन कीर्तन एवं शाम रात्रि में भजन संध्या का आयोजन नित  प्रतिदिन हो रहा है ! एवं दिनांक 3/11/2019  रविवार को मंदिर पर  अन्नकूट एवं प्रसाद वितरण  का कार्यक्रम होगा !  यह जानकारी महेश पार्षद   द्वारा  प्रेस को दी गई !