- महू के पास स्थित मेहंदी कुंड वॉटरफाॅल में रविवार को हुआ हादसा
- मृतक महू में पदस्थ सेना का कर्नल रैंक का अधिकारी है
इंदौर. महू के पास स्थित मेहंदी कुंड वॉटरफॉल में रविवार को हुए एक हादसे में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। मृतक अधिकारी अपने साथियों के साथ ट्रैकिंग करने मेहंदी कुंड वॉटरफॉल गया था। ट्रैकिंग के दौरान पैर फिसलने से अधिकारी पानी में जा गिरा और उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम कर्नल रविन्द्र नाथ है। वे महू में कर्नल रैंक पर पदस्थ थे। रविवार को वे अपने कुछ मित्रों के साथ महू के पास स्थित मेहंदी कुंड वॉटरफॉल में ट्रैकिंग के लिए गए थे। ट्रैकिंग के दौरान रविन्द्र का पैर फिसल गया जिससे वह 90 फीट गहरे झरने में गिर गए। हादसे के बाद साथ गए साथियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रविन्द्र काे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। हाल ही में हुए इसी प्रकार के एक हादसे में भैरव कुंड में डूबकर एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी।
Comments
Post a Comment