Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

उपजेल कोलारस में ..............

उपजेल कोलारस में बंदी जनों से भाई दूज के अवसर पर 22 बंदियों की 39 बहनों से तिलक लगाकर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की साथ ही एक वचन लिया  जो जेल अधीक्षक फाईम  खान एवं उपजेल समस्त स्टॉप के सामने अपराध  ना करने का संकल्प लिया और समाज के हित के लिए कार्य करेंगे अपने जीवन में दूसरों को समाज हित  के लिए प्रेरित करेंगे और ईश्वर से यही कामना करते हैं कि दूसरे लोग भी अच्छाई के रास्ते पर चले !  

दीपावली के पटाखे ने ली युवक की जान

गुना कैंट मौसम विभाग के सामने वाली गली में पटाखों का हुआ विस्फोट जिसमें एक युवक की जिला चिकित्सालय गुना  में  मौत मृतक का नाम अमित शर्मा उम्र 26 वर्ष की हुई मौत कैंट थाना क्षेत्र की घटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर एसपी राहुल कुमार एडिशनल एसपी बघेल एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार जांच में जुटी पुलिस

लालू प्रसाद यादव के जीवन पर बन रही फिल्म "लालटेन", अगले साल फरवरी में होगी रिलीज

चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनने जा रही है। लालू के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नाम "लालटेन" होगा। खास बात है कि लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का चिन्ह भी लालटेन ही है। यह फिल्म फरवरी में रिलीज हो सकती है। खराब तबियत से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। "लालटेन" में लालू प्रसाद यादव का मुख्य किरदार भोजपुरी कलाकार यश कुमार निभाएंगे, जबकि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नि राबड़ी देवी के रूप में स्मृति सिन्हा नजर आएंगी। बिहार और गुजरात में शूट हुई यह फिल्म अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं। लालू को मामले में 14 साल की जेल हुई है। 

सफाई कर्मचारी ने नगर पंचायत में स्वयं दी विदाई पार्टी

कोलारस नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी सुरेश (मैट) पुत्र भालुया  उम्र 62 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला आज दिनांक 30/10/ 2019 को कोलारस नगर पंचायत में पदस्थापना से रिटायरमेंट तक इनके द्वारा कोलारस नगर का अच्छा कार्य किया पूर्णता सच्चाई एवं ईमानदारी से रिटायरमेंट के दिन स्वयं ने दी नगर पंचायत में विदाई पार्टी  । जिसमें नगर पंचायत सीएमओ  उपस्थित एवं पार्षद गण भानु  जाट  ,वीर सिंह जाटव, सोनू जादौन, रामबाबू निवारिया एवं कर्मचारी भगवान पाराशर ,दिनेश शर्मा, केदारी लाल पमार, नगर पंचायत कर्मचारी शामिल रहे  !

आर.एस.एस का दीपावली मिलन समारोह।

कोलारस नगर के रामलीला मैदान मैं आर एस एस संघ का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया एवं   मुख्य जिला प्र चालक मधुकर  वैदिक जी का सघ के सभी स्वयंसेवकों को संघ के नियम एवं परंपरा के बारे में जानकारी दी एवं सभी स्वयंसेवकों ने भोजन प्रसादी कर दीपावली मिलन समारोह मनाया।

मुस्लिम समाज ने दी हिंदुओं को दीपावली की शुभकामनाएं KOLARAS NEWS

कोलारस नगर के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा दीपावली की दी शुभकामनाएं एवं शहर में भाईचारे के साथ फटाके एवं फुलझड़ी से महालक्ष्मी की पूजा अर्चना  कर  हिंदू समाज के शिक्षक विक्रम व्यास के घर जाकर महालक्ष्मी की आरती मैं सम्मिलित होकर सभी  हिंदू समाज के लोगों को दी बधाई शरीफ खान(अध्यक्ष ), गट्टू शाह (वकबोट उपाध्यक्ष कोलारस) ,इरशाद काजी  ,अमजद काजी ,मकसूद काजी, सादिक खान, आसिफ खान, मुबीन खान

भा.जा.पा की गांधी संकल्प यात्रा KOLARAS NEWS

कोलारस नगर के भाजपा के वरिष्ठ एवं विधायक प्रतिनिधि रामजी लाल धाकड़ कार्या  ने प्रेस को जानकारी दी गुना शिवपुरी भा.जा.पा सांसद के पी यादव द्वारा ग्रामीण इलाकों में गांधी संकल्प यात्रा दिनांक 30/10 /2019 समय 10:00 बजे से आगमन होगी ग्राम पीरोट से खतौरा  11:00 बजे  एवं  12:00 बजे इंदार 1:00 बजे रन्नौद  2:00 खरये है 3:00 बजे सजाई 4:00 बजे  के बाद रात्रि विश्राम विधायक प्रतिनिधि  कोलारस गुरुप्रीत सरदार (चीमा) के यहां रात्रि विश्राम 31/10 /2019 दिनांक में कोलारस शहर की रामलीला मैदान की प्रभात फेरी में शामिल होंगे 10:00 बजे खरई व 11:00  रबाना  होंगे 12:00 बजे कार्या रामजीलाल धाकड़ के यहां अन्नकूट प्रसाद मैं शामिल होंगे 2:00 से 3:00 बदरवास के कार्यक्रम में शामिल होंगे !

वरिष्ठ पत्रकार को दी बधाई ! KOLARAS NEWS

शिवपुरी जिले की श्रीवास्तव ( कायस्थ समाज  )  कार्य कारिणी की बैठक 26.10. 2019 को संपन्न हुई इस मीटिंग के दौरान सभी वरिष्ठ  कायस्थ समाज  के लोग उपस्थित हुए उसमें जिला मीडिया प्रभारी  बनाने का बड़ा फैसला सभी लोगों ने लिया  ! जिसमें एक नाम उभर कर आया जो कि शिवपुरी जिले के वरिष्ठ एवं नामचीन एवं गरीब असहाय , लाचार व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर तैयार रहने वाले अजय राज सक्सेना का नाम जिला  मीडिया प्रभारी के रूप में घोषित किया उनको कोलारस नगर वासियों एवं ग्रामीण जनों ने शुभकामनाएं दी  ! संतोष गौड़ (एडवोकेट) ,रुद्राक्ष गौड़ (गोलू), राम जी व्यास. मुकेश गौड़ (पत्रकार), आशीष गौड़ ,देशपाल सिंह राजावत , विपिन खमरिया , पारस जैन , सुरेंद्र परिहार (मामा) ,  गोपाल कबीरपंथी , शरीफ खान , इरशाद काजी ,राजकुमार सर्राफ,  यशवंत श्रीवास्तव , आयुष गौड़  ,  आशीष मिश्रा (एडवोकेट) ,मुकेश राजोरिया (एडवोकेट) , दिनेश गौड़ , विक्रम व्यास ,दीपक गौड़ ,  हरवीर यादव  , महेंद्र  यादव (पूर्व विधायक कोलारस)  , गोपाल गौड़ ( गुड़ा...

पशु पालक 11 नवंबर तक करें आवेदन

गोपाल  पुरस्कार एवं योजना के तहत भारतीय नस्ल की गोवंशी  पशु को बढ़ावा देने के उद्देश्य पशुपालन विभाग द्वारा गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन जिला विकासखंड स्तर पर किया जाएगा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पशुपालक विकासखंड स्तर पर पशु चिकित्सालय विस्तार अधिकारी पशु औषधि प्रभारी से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाएं आवेदन करने की अंतिम तिथि  11 नवंबर 2019 तक है उपसंचालक पशु पालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल पुरस्कार योजना अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विकासखंड स्तर प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 20 नवंबर 2019 के मध्य किया जाएगा विकासखंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त गाय एवं भैंसों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की पात्रता होगी योजना में ऐसी सभी वर्ग के पशुपालक भाग ले सकते हैं जिनके पास 4 लीटर या उससे अधिक दूध देने वाली भारतीय नस्ल की गाय व भैंस विकासखंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त गायों को  ₹10000  , 7000 ₹500 एवं ₹5000 की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी इसी प्रकार ...

स्कूल प्रबंधक को दी बधाई

कोलारस तहसील के ग्राम  खातौरा मैं  एसडीएम पब्लिक स्कूल की नवीन भवन का निर्माण होने पर दी बधाई स्कूल पर प्रबंधक अजय राज सक्सेनाई को गौड़ मित्र मंडल कोलारस ने  स्कूल पर पहुंचकर पुष्पमाला भेट कर स्कूल की दी बधाई  देश पाल सिंह राजावत ,शरीफ खान ,मुकेश गौड़ (पत्रकार), इरशाद काजी ,मकसूद काजी, राजकुमार, आशीष गौड़ ,आयुष गौड़, अमजत काजी,

अन्नदाता मंडी अवकाश होने से परेशान

उपज मंडी कोलारस में मंडी का अवकाश शनिवार दिनांक 26.10. 2019 से 29.10. 2019 दिनांक मंगलवार तक अवकाश रहने एवं मंडी बंद होने से फुटकर व्यापारी जोकि एबी रोड कोलारस एवं ग्रामीण अंचल में किसानों से कम दाम पर फसल  खरीद कर किसान की मजबूरी का लाभ ले रहे हैं किसान अपने परिवार की जरूरत एवं आने वाली रवि फसल के लिए किसान खाद बीज की तैयारी के लिए पैसे की जरूरत होने से कम दाम में फसल बेची जा रही है अन्नदाता परेशान 

ट्रैकिंग के लिए मेहंदी कुंड वाॅटरफॉल गए सेना के अधिकारी की डूबने से मौत

महू के पास स्थित मेहंदी कुंड वॉटरफाॅल में रविवार को हुआ हादसा मृतक महू में पदस्थ सेना का कर्नल रैंक का अधिकारी है इंदौर.  महू के पास स्थित मेहंदी कुंड वॉटरफॉल में रविवार को हुए एक हादसे में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। मृतक अधिकारी अपने साथियों के साथ ट्रैकिंग करने मेहंदी कुंड वॉटरफॉल गया था। ट्रैकिंग के दौरान पैर फिसलने से अधिकारी पानी में जा गिरा और उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम कर्नल रविन्द्र नाथ है। वे महू में कर्नल रैंक पर पदस्थ थे। रविवार को वे अपने कुछ मित्रों के साथ महू के पास स्थित मेहंदी कुंड वॉटरफॉल में ट्रैकिंग के लिए गए थे। ट्रैकिंग के दौरान रविन्द्र का पैर फिसल गया जिससे वह 90 फीट गहरे झरने में गिर गए। हादसे के बाद साथ गए साथियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रविन्द्र काे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। हाल ही में हुए इसी प्रकार के एक हादसे में भैरव कुंड में डूबकर एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी।

एप्रोच रोड सब्जी मंडी में ट्रक ने मारी टक्कर

कोलारस नगर के एप्रोच रोड सब्जी मंडी में ट्रक ने मारी छठ के  टीले को टक्कर रोड पर लगा जाम आबिद अतिक्रमण के कारण रोज होते हदसे  सब्जी मंडी बनी अतिक्रमण का अड्डा लोग रोज होते जाम से परेशान ! स्कूल बसों की भी निकालना हुआ  मुश्किल रोज मासूम बच्चों को जाम से होकर गुजरना पड़ता है , एवं  स्कूल लेट पहुंचते है ! अतिक्रमण की वजह से  कोई साफ सफाई नहीं हो रही है ! इस और नगर  प्रशासन का  कोई ध्यान नहीं है !

न्याय एवं शांति के लिए निकाली गई वैश्विक पदयात्रा

आप जानते हैं कि दुनिया में चारों तरफ हिंसा और प्रतिहिंसा का माहौल बना हुआ है  ! लूट, भ्रष्टाचार, हत्या ,डकैती, बलात्कार आदि मस्लो ने लोगों को शांति पूर्वक जीवन जीना दुश्वार कर दिया है!समाज के हाशिये पर खड़े लोगों की समस्याएं विकराल हो रही है ! किसी के साथ मारपीट करना गाली गलौज करना कि हिंसा नहीं है  ! बल्कि उसको लोकतांत्रिक अधिकारियों से वंचित करना  , योजनाओं को लागू करने में भ्रष्टाचार करना  , उनकी संसाधनों जल जंगल एवं जमीन को छीनना भी एक प्रकार का  ढांचागत हिंसा है जिसे दूर करने की जरूरत है और इसको महात्मा गांधी के अहिंसात्मक प्रतिकार के रास्ते पर चल कर किया जा सकता है ! गांधी जी ने पूरी दुनिया में अहिंसा प्रेम विश्व बंधुत्व और धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया है और विनोबा भावे जी ने भूदान यज्ञ आंदोलन के माध्यम शीला को भूमिहीन परिवारों को भूमि दिलाई इस वर्ष महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की 150वीं तिथि आचार्य विनोबा भावे की 125 वीं जयंती बर्ड्स पूरी दुनिया में मनाया गया है इसी के उपलक्ष में यह पदयात्रा निकाली गई थी यह पदयात्रा पूरे 1 साल तक 10151 किमी ...

पर्यावरण के लिए कौन होगा जिम्मेदार

 कोलारस नगर के उद्यान विभाग नर्सरी मैं ट्यूबवेल उत्खनन एवं  पानी की मोटर  ना होने से पर्यावरण के लिए पौधों एवं फलदायक वृक्षों का बीज अंकुरित करने में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है शासन एवं विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कोलारस विधायक द्वारा विधायक निधि से एक ट्यूबवेल उत्खनन एवं मोटर के लिए राशि के लिए चुनाव पूर्व  विधायक द्वारा कहा  गया था आज दिनांक तक कोई राशि या उत्खनन उद्यान विभाग कोलारस में नहीं कराया गया वर्णन:-विधायक विधायक कोलारस रघुवंशी से पूछा गया उद्यान विभाग के बारे में तो उन्होंने कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया

कोलारस इमाम हुसैन की याद में निकालें ताज़िए

कोलारस नगर में  pSYye  शरीफ मुहर्रम के निकाले गए 40 दिन बाद ताजिए 19 -10- 2019 में रात्रि 10:00 बजे से प्रारंभ पीर शुक्र मोहल्ला कटरा मोहल्ला से गुजरते हुए एबी रोड एवं जगतपुर जेल कॉलोनी रोड से भी ताजियों का उठना प्रारंभ होता है कोलारस नगर में जगतपुर एवं बस्ती मैं अलग-अलग जगहों से ताजिया विसर्जन कर्बला शरीफ पर दफनाए जाते हैं शांतिपूर्वक ताजिया हिंदू एवं मुसलमानों  द्वारा शांति पूर्वक निकाले गए शरीफ खान (वक्फ बोर्ड अध्यक्ष जिला मंत्र भा.जा.पा) इरशाद मोहम्मद काजी ,मकसूद काजी, मुभिन अमजद काजी, साजिद खान, आजाद सोयल, अब्दुल हकीम ,कबीर साहब,  शाह गट्टू, शाह शहजाद ,अख्तर जाकिर लट्टू,अमजद काजी

जेल में चलाया नशा मुक्ति अभियान

आज दिनांक 18-10-2019 को जिला जेल श्योपुर में  प्रजापिता  ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्वविद्यालय श्योपुर  की संचालिका तारा बहन से अनुरोध कर जेल में जेल के अंतर्गत गोष्टी के अनुरोध पर वरिष्ठ जिला श्री बी. एस. मौर्य ,बी.के. पहलाद भाई इंदर द्वारा जेल में बंदियों को नशा ना करने के संबंध में रोचक जानकारी दी ! तथा श्री बी.एस. मौर्य वरिष्ठ जिला द्वारा बंदियों को समझाएं दी कि यदि आप तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, पाउच, शराब, आदि पर आप लोग यदि 50 से ₹100 प्रतिदिन खर्च करते हैं तो महा में पंद्रह ₹100 से ₹3000 महीने का खर्चा होता है यदि आप व्यसन छोड़ कर उक्त पैसे से अपने बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च करके विकास कर सकते हैं इस अवसर पर आज 60 बंदियों ने नशा न करने का संकल्प लिया इससे पूर्व 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष पर गायत्री परिवार के सहयोग से जेलर साहब ने 45 बंदियों को नशा न करने का संकल्प दिलाया था !

उपज मंडी कोलारस में कर्मचारियों की धाधली

 कोलारस जिला शिवपुरी की कोलारस उपज मंडी मैं स्वच्छता अभियान के नाम पर कलंक शौचालय में पानी की अव्यवस्था , किसान खुले में कर रहे हैं मंडी में शौच मंडी कैंटीन के पीछे बनी हुई पीने के पानी की टंकी के सामने खुले में प्रसाधन किया जा रहा है ! एवं डाक लगाते समय कर्मचारी अपनी मंडी यूनिफॉर्म न पहन कर व्यापारियों के साथ बोली लगाते हैं लेकिन यह पता नहीं चलता कि कर्मचारी कौन है और व्यापारी कौन है! किसान कर्मचारियों के पास जाते हैं तो बिना यूनिफार्म  के ही कर्मचारियों से ही पूछते हैं !  एवं किसान अपनी समस्या को लेकर एवं रात्रि विश्राम प्रतीक्षालय  मैं कोई व्यवस्था नहीं है !

खरीफ फसलों का पंजीयन

संबंधी सूचना किसान भाइयों जिले जिले में धान , बाजरा, ज्व–र के उपार्जन पंजीयन की अंतिम तिथि 16.10. 2019 एवं सोयाबीन , मूंगफली,मूंग ,  उड़द  , तिल ,  रालतिल ,  तूअर की अंतिम तिथि 23 .10 2019 समय शाम 8:00 बजे तक निर्धारित केंद्रों में पंजीयन करावे जिससे आपको भाव मंतर/ प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा सकता है उप संचालक कृषि !

नगर पंचायत चुनाव में पूर्व उपअध्यक्ष आ सकते हैं मैदान में !

नगर पंचायत कोलारस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनता के प्रिय , प्रभावशाली नेता, योग्य, अनुभवी, एवं ब्राह्मण समाज के  अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गौड़ (गुड़ा वाले) जो कि जनता के हृदय में निवास करने वाले एवं पूर्ण कोलारस वासियों एवं समस्त 15 वार्ड में से किसी भी   वार्ड से नगर पंचायत चुनाव मैं खड़े हो  तो  विपक्षी नेता के छक्के छुड़ाने वाले एक लोकप्रिय नेता  जो कि बच्चे बूढ़े और जवान लोगों के दुख दर्द के हमदर्द एवं जनता की आवाज है और कोलारस नगर को ऐसे साफ स्वस्थ नेता की उत्सुकता है !

कौड़ियों में बिक रही है किसान की फसल ! KOLARAS NEWS

उपज मंडी कोलारस हो जिले की सर्वप्रथम मंडी का दर्जा दिया जाता है  ! दूसरी तरफ किसानों के साथ चला छलाब देखने को मिल रहा है ! मंडी का प्रभार एसडीएम तिवारी एवं  मंडी सेक्रेटरी रविंद्र कुशवाहा के संरक्षण में मंडी में कम भाव पर किसानों की फसल का  काम मूल्यांकन  किया जा रहा है ! मंडी व्यापारी की कोलारस बाजार में स्थित दुकानों मैं मंडी टैक्स  की चोरी एवं कम दर पर  लिया जा रहा है ! एवं मंडी में किसानों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं इसलिए किसानों को खुले में शौच करना पड़ रहा है एवं स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है मंडी  सेक्रेटरी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है ! प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है और किसान हित में कार्य करना जरूरी है !

बाइक पकड़ी ताे थाना प्रभारी से बदसलूकी फिर थाने में हवलदार अाैर सिपाही को पीटा

श्योपुर |  बरगवां थाने की पुलिस ने शनिवार देर शाम वाहन चैकिंग के दौरान बिना बीमा की एक बाइक को पकड़ा और थाने भिजवा दिया। इसे छुड़ाने के लिए महिला समेत तीन लोग थाने पहुंच गए। जहां पहले तो आरोपियों ने थाना प्रभारी ममता गुर्जर के साथ बदसलूकी की और फिर हवलदार व सिपाही के साथ मारपीट कर दी। इन लाेगाें काे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने पर्तवाड़ा निवासी धीरेंद्र राजावत, सोनू राजावत व पूजा राजावत की बाइक पकड़ ली थी। इनके पास बाइक के पेपर और बीमा नहीं था। इसके बाद यह तीनों लाेग थाने पहुंचे और थाना प्रभारी ममता गुर्जर के साथ बदसलूकी की। इसके बाद हवलदार रामप्रकाश व सिपाही रवि खरे के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

कर्जमाफी पर सिंधिया का कमलनाथ सरकार पर तंज; कहा- 50 हजार माफ हुए, वादा 2 लाख का किया था

ज्योतिरादित्य ने कहा- सरकार के काम में कहीं न कहीं कमी रह ही जा रही है भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सिंधिया ने अपने बयान से सरकार को आईना दिखाया भिंड.  किसानों की कर्जमाफी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर ही तंज कसा। सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने 2 लाख कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन किसानों के 50 हजार तक के ही कर्जमाफ हुए। इस बयान के बाद भाजपा ने सिंधिया को धन्यवाद कहा है। सिंधिया का बयान चर्चा में आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया। सिंधिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे भी सही तरीके से नहीं हुआ। कई गांवों में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, तो वहां सर्वे की क्या जरूरत थी। सरकार के काम में कहीं न कहीं कमी रह जा रही है। उल्लेखनीय है कि सिंधिया ग्वालियर चंबल संभाग के नौ दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को दौरे का चौथा दिन था। Shivraj Singh Chouhan ✔ @ChouhanShivraj न शिवराज और न जनता, अब तो आप के ही लोग आपको आईना दिखा र...

पीपल्याहाना ब्रिज पर काम कर रहा युवक ऊपर से गिरा, मौके पर ही मौत

तिलक नगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पीपल्याहाना ब्रिज की घटना मृतक दरभंगा बिहार का रहने वाला, जूते में सरिया फंसने से हादसा होने की बात सामने आई इंदौर.  तिलक नगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पीपल्याहाना ब्रिज पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक 8 फीट ऊंचाई पर खड़ा होकर काम कर रहा था, इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।  पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 19 वर्षीय अरशद निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। हादसा तिलक नगर थाना क्षेत्र के निर्मााणाधीन पीपल्याहाना ब्रिज पर काम के दौरान हुआ है। प्रारंभिकज जानकारी में पता चला है कि मृतक गार्डर के लिए स्पोर्ट चढ़ाने के लिए 8 फीट की ऊंचाई पर खड़ा था। इसी दौरान उसका जूता सरिए में फंस गया, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ा और वह मुंह के बल नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के साथ में काम करने वाले लुक...

भाई दौज़ पर उपजेल में खुली मुलाकात का आयोजन। होगा

कोलारस प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाई दूज पर्व पर  उपजेल कोलारस में 29 अक्टूबर को खुली मुलाकात का आयोजन किया जाएगा  ! इसके लिए समस्त माता बहनों को सूचित किया जाता है कि वे  उपजेल कोलारस में निरुद्ध अपने परिजनों से मिलने हेतु उपस्थित होने पर मात्र टीका करने हेतु कुमकुम एवं 100 ग्राम मिठाई की लेकर आएं ! इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की खाद आखाद सामग्री को जेल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा यदि इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री , रुपया , पैसा , मोबाइल घर का खाना या अन्य कोई सामग्री लाई जाती है तो उक्त सामग्री  पूर्णता प्रतिबंधित होने से जब्त की जाएगी अनुरोध है कि 29 अक्टूबर भाई दूज पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाली खुली मुलाकात पर टीका करने हेतु कुमकुम एवं 100 ग्राम मिठाई  लाना ही सुनिश्चित करें !

राम मंदिर चंदेरी की पौर पर हुआ राजतिलक

 रामलीला मैदान चंदेरी की  पौर कोलारस में बड़ी धूमधाम से भगवान रामचंद्र जी महाराज  का 50 वा  राज तिलक समारोह का आयोजन  किया गया और भजन संध्या का प्रोग्राम शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक  चला जिसमें भक्तजनों द्वारा आनंद प्राप्त किया !

गुड़ा पंचायत टेकरी मंदिर पर विशाल भंडारा

कोलारस नगर के ग्राम पंचायत गुड़ा की टेकरी  मंदिर  हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा जिस पर कोलारस नगर के लोगों द्वारा आज सुबह 7:00 बजे झंडा लेकर सदर बाजार एवं ए. बी.  रोड से गुजरते हुए टेकरी सरकार पर लोगों ने झंडा चढ़ाया आज दिनांक 12 / 10/  2019 को 2:00 बजे से रात्रि तक भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का लाभ उठाकर दर्शन प्राप्त करें !

शोक सचित परिवारों से भेट करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेश कमिटी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरण खेड़ी हादसे में मृत्य व्यक्तियों के घर परिवार से शोक संवेदन करने हेतु भेट करेंगे  दिनांक 14 अक्टूबर को 12:00 बजे उकाबल से लुकवासा ,    रिजौदा से बसंतपुरा मृत्य एवं पीड़ित लोगों की परिवारजनों को आश्वासन देंगे !

आखिर कौन होगा रन्नौद से भाजपा मंडल अध्यक्ष

कोलारस विधानसभा क्षेत्र की रन्नौद मंडल से भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रत्याशी के दावेदार उम्मीदवार हेमपाल दंगी , बंटी सिकरवार , सुरेंद्र लोधी और  अवध बोहरे   एवं दिनांक 21 अक्टूबर के बाद हो सकती है  चुनाव की दिनांक निश्चित!

बारिश भी नहीं रोक पाई गरबा करने वालों के पैर, फिल्मी गानों पर जमकर थिरके गरबाप्रेमी

मध्यभारत के सबसे भव्य गरबोत्सव "अभिव्यक्ति'  के दूसरे दिन दिखा जमकर उत्साह 4500 प्रतिभागियों के साथ शहर के हजारों गरबा प्रेमियों ने जमकर मां की आराधना की इंदौर.  इस बरस बादलों के मिज़ाज कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं। बादलों के कारण देरी से गरबोत्सव की शुरुआत हुई। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए और फिर दोपहर और शाम को तेज बारिश हुई। एक पल लगा कि बारिश के कारण गरबा प्रेमियों को निराश होना पड़ेगा, लेकिन कुछ देर बाद बादल छंटे और यह महोत्सव अपने समय पर रात 8 बजे शुरू हुआ। अभिव्यक्ति की चिर-परिचित सिग्नेचर ट्यून बजते ही प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ गरबा शुरू कर दिया। मध्यभारत के सबसे भव्य गरबोत्सव "अभिव्यक्ति' की शुरुआत गुरुवार से हुई। महालक्ष्मी नगर मैदान पर पांच दिन तक चलने वाले इस गरबोत्सव में पहले दिन शहर की तमाम हस्तियों समेत बड़ी संख्या में आम लोग भी पहुंचे। 4500 प्रतिभागी और तकरीबन 7500 लोगों ने जनरल सर्कल में गरबा किया। इस दौरान बारिश भी हुई, लेकिन गरबा जारी रहा। वहीं दूसरे दिन भी बारिश हुई, लेकिन गरबा करने वालों के पैर थमे...न उत्साह कम हुआ...अभिव्...

आठ रु. लीटर में बन रहा सिंथेटिक दूध, 40-50 रुपए लीटर बेच रहे

ग्वालियर.  मिलावट के खिलाफ जुलाई से शुरू हुई कार्रवाई के बाद भी  सिंथेटिक दूध का कारोबार चल रहा है। यह दूध डेयरियों तथा डोर-टू-डोर डिलेवरी में सप्लाई हो रहा है। सिर्फ 8 से 10 रुपए के खर्च में एक लीटर दूध तैयार हो जाता है और लोगों को ये दूध शुद्ध बताकर 40 से 50 रुपए लीटर बेचा जा रहा है। इस दूध में केमिकल, यूरिया, स्टार्च आदि घातक चीजों की मिलावट होती है मिलावट पर चल रही कार्रवाई के बीच दैनिक भास्कर ने मालनपुर के घिरौंगी, बरेठा में सिंथेटिक दूध तैयार करने वाले एक व्यक्ति से ऐसा दूध तैयार कराकर देखा। उसने अपना नाम, पहचान छिपाने की शर्त पर ऐसा किया और 1 घंटे में 200 लीटर का ड्रम भरकर दूध भी तैयार करके दिखा दिया। खुली डेयरी और घर-घर पहुंचता है ये दूध सिंथेटिक दूध को खपाने का जरिया इन दिनों शहरी क्षेत्र में खुली डेयरियां और घर-घर दूध पहुंचाने वाले दूधिए हैं। डेयरियों पर ये दूध 40 से 50 रुपए लीटर और घर पहुंचाने पर 50 से 52 रुपए लीटर ये दूध बिक रहा है। प्रशासन ने अब तक मिल्क प्लांट और चिलर टैंक पर कार्रवाई की है। डेयरियों व ऐसे दूधियों की सप्लाई पर कार्रवाई नहीं हुई। इसका फायदा म...

मप्र / पूर्व सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ जांच के आदेश; 6 करोड़ पौधे लगाने में धांधली का आरोप

वन मंत्री उमंग सिंघार ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को पत्र लिखकर दिए जांच के आदेश  नर्मदा किनारे 2 जुलाई 2017 को 6 करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था, इसी में धांधली के आरोप मंत्री का दावा- पौधरोपण के लिए 20 रुपए के पौधों को 200 रुपए से ज्यादा कीमत पर खरीदा गया भोपाल.  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। उनके खिलाफ 2017 में किए गए पौधरोपण अभियान में धांधली का आरोप है। शिवराज सिंह के साथ ही 6 से ज्यादा अधिकारियों की भी भूमिका की जांच की जाएगी। प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने शुक्रवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। वन मंत्री सिंघार ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) को पत्र लिखकर जांच करने के लिए कहा है। इस मामले में उन्होंने आरोप लगाया कि नर्मदा नदी के किनारे 6 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए 20 रुपए मूल्य के पौधों को 200 रुपए से ज्यादा कीमत पर खरीदा गया।  2 जुलाई 2017 को लगाए गए थे पौधे  वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट करके लिखा, "2 जुलाई 2017 को ...

भा. जा. पा. जिला अध्यक्ष बनने की संभावित सूची !

शिवपुरी जिले के जिला अध्यक्ष की सूची में योग्य एवं अनुभवी एवं वरिष्ठ प्रतिनिधि के रूप में आने वाले समय में जिला अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र जैन (गोटू) पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  नरेंद्र वीरथारे पूर्व विधायक , ओमप्रकाश खटीक पूर्व विधायक,सुशील रघुवंशी ,  पहलाद भारती,  प्रीतम सिंह लोधी ( पिछोर) जोकि बाहुबली नेता के नाम से जाने जाते हैं ! इनमें से कोई एक प्रत्याशी जिलाध्यक्ष का ताज पाएगा !

आर एस एस की पद संचलन शोभायात्रा

आर. एस. एस. की स्थापना 23 सितंबर 1925 में  डॉक्टर केशव बलीराम डेढ़ बार ने हिन्दू समाज की विभिन्न जातियों में बंटा देश की जातिवाद छुआछूत हरिजन शक्ति को एकजुट सभी समाज के लोग श्याम बाल शिशु शाखा का संचालन किया जिससे सभी लोग सामाज हित मैं कार्य कर सकें एवं एक दूसरे में भाईचारा रहे इस रैली का माननीय संघचालक  तहसील कोलारस रत्नेश जैन ने शीतला माता मंदिर से एबी रोड एवं एप्रोच रोड होते हुए रामलीला मैदान में समापन किया !