शिवपुरी जिले की श्रीवास्तव ( कायस्थ समाज ) कार्य कारिणी की बैठक 26.10. 2019 को संपन्न हुई इस मीटिंग के दौरान सभी वरिष्ठ कायस्थ समाज के लोग उपस्थित हुए उसमें जिला मीडिया प्रभारी बनाने का बड़ा फैसला सभी लोगों ने लिया ! जिसमें एक नाम उभर कर आया जो कि शिवपुरी जिले के वरिष्ठ एवं नामचीन एवं गरीब असहाय , लाचार व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर तैयार रहने वाले अजय राज सक्सेना का नाम जिला मीडिया प्रभारी के रूप में घोषित किया उनको कोलारस नगर वासियों एवं ग्रामीण जनों ने शुभकामनाएं दी ! संतोष गौड़ (एडवोकेट) ,रुद्राक्ष गौड़ (गोलू), राम जी व्यास. मुकेश गौड़ (पत्रकार), आशीष गौड़ ,देशपाल सिंह राजावत , विपिन खमरिया , पारस जैन , सुरेंद्र परिहार (मामा) , गोपाल कबीरपंथी , शरीफ खान , इरशाद काजी ,राजकुमार सर्राफ, यशवंत श्रीवास्तव , आयुष गौड़ , आशीष मिश्रा (एडवोकेट) ,मुकेश राजोरिया (एडवोकेट) , दिनेश गौड़ , विक्रम व्यास ,दीपक गौड़ , हरवीर यादव , महेंद्र यादव (पूर्व विधायक कोलारस) , गोपाल गौड़ ( गुड़ा...