Guna News - नपा से लेकर सीएम ऑनलाइन तक शिकायत पहुंची पर कारोबार नहीं हुआ बंद गुना | संजय स्टेडियम की चार दुकानों में चल रहे...
नपा से लेकर सीएम ऑनलाइन तक शिकायत पहुंची पर कारोबार नहीं हुआ बंद
गुना | संजय स्टेडियम की चार दुकानों में चल रहे पोल्ट्री फार्म को लेकर आसपास के दो दर्जन से ज्यादा कारोबारी बेहद परेशान हैं। यहां से उठने वाली दुर्गंध की वजह से उनका अपनी दुकानों पर बैठना भी दूभर हो गया है। इसकी शिकायत नगर पालिका से लेकर सीएम ऑनलाइन तक की जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि इन दुकानों के आवंटन के दौरान नगर पालिका के साथ हुए अनुबंध में दुकानदारों द्वारा लिखकर दिया गया था कि वे ऐसा कोई कारोबार नहीं करेंगे, जिससे दुर्गंध उठती हो।
यहां के एक कारोबारी एवं नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल जैन ने बताया कि उनकी शिकायत पर कई बार नपा की टीम निरीक्षण कर चुकी है। पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सीएम ऑनलाइन पर इसकी शिकायत 4 चरण पर है। यानि सर्वोच्च स्तर पर। कानूनी तौर पर भी यहां कोई इस तरह का कारोबार नहीं कर सकता है। फिर भी यहां कारोबार बंद नहीं कराया जा रहा है।
शहर के बाहर ही होते हैं ऐसे कारोबार : आमतौर पर पोल्ट्री या अन्य मांसाहार से जुड़े कारोबार शहर के बाहर या एक खास जगह पर ही रखे जाते हैं। शहर में सिर्फ संजय स्टेडियम ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर मांसाहार से जुड़े कारोबार को लेकर समस्याएं हैं। बीजी रोड आरओबी के नीचे लगने वाले मछली बाजार के खिलाफ तो वहां के लोग अदालत तक गए। इसी तरह निचले बाजार रपटे पर चलने वाले कारोबार को कई बार नपा ने बंद कराया। उधर कैंट रोड के कारोबारियों को लोगों के विरोध के बाद एक जगह पर शिफ्ट कराया गया
गुना | संजय स्टेडियम की चार दुकानों में चल रहे पोल्ट्री फार्म को लेकर आसपास के दो दर्जन से ज्यादा कारोबारी बेहद परेशान हैं। यहां से उठने वाली दुर्गंध की वजह से उनका अपनी दुकानों पर बैठना भी दूभर हो गया है। इसकी शिकायत नगर पालिका से लेकर सीएम ऑनलाइन तक की जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि इन दुकानों के आवंटन के दौरान नगर पालिका के साथ हुए अनुबंध में दुकानदारों द्वारा लिखकर दिया गया था कि वे ऐसा कोई कारोबार नहीं करेंगे, जिससे दुर्गंध उठती हो।
यहां के एक कारोबारी एवं नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल जैन ने बताया कि उनकी शिकायत पर कई बार नपा की टीम निरीक्षण कर चुकी है। पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सीएम ऑनलाइन पर इसकी शिकायत 4 चरण पर है। यानि सर्वोच्च स्तर पर। कानूनी तौर पर भी यहां कोई इस तरह का कारोबार नहीं कर सकता है। फिर भी यहां कारोबार बंद नहीं कराया जा रहा है।
शहर के बाहर ही होते हैं ऐसे कारोबार : आमतौर पर पोल्ट्री या अन्य मांसाहार से जुड़े कारोबार शहर के बाहर या एक खास जगह पर ही रखे जाते हैं। शहर में सिर्फ संजय स्टेडियम ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर मांसाहार से जुड़े कारोबार को लेकर समस्याएं हैं। बीजी रोड आरओबी के नीचे लगने वाले मछली बाजार के खिलाफ तो वहां के लोग अदालत तक गए। इसी तरह निचले बाजार रपटे पर चलने वाले कारोबार को कई बार नपा ने बंद कराया। उधर कैंट रोड के कारोबारियों को लोगों के विरोध के बाद एक जगह पर शिफ्ट कराया गया
Comments
Post a Comment