कोलारस नगर की एस. डी. ओपी अमरनाथ वर्मा ,टी.आई. सतीश चौहान, थाना प्रभारी तहसीलदार मधुरिका तोमर जे. ई.विद्युत मंडल तिवारी के समक्ष में कोलारस नगरवासी एवं पत्रकार गण के द्वारा कोलारस नगर की आम समस्याओं पर चर्चा की जैसे कि :-
एवं नागरिक गण जैसे कि विपिन ख, शरीफ खान, संतोष पांडे एवं आदि लोग उपस्थित रहे!
- नवदुर्गा एवं मोहर्रम ताजिया के बारे में चर्चा का विषय बनाया कोलारस नगर की मौजूद स्थानीय निवासियों ने मीटिंग में सीएमओ नगर पंचायत कोलारस के न आने पर अधिकारियों के सामने नाराजगी व्यक्त की
- सफाई को लेकर मीट मार्केट एबी रोड पर संचालित दुकाने जिससे एबी रोड एवं शीतला माता के मंदिर का आम रास्ता निकलता है जिससे पूजा पाठ करने वालों को भारी समस्या से गुजरना पड़ता है
- नगर में नगर में सफाई न होने एवं कीचड़ से आने जाने वालों को सामना करना पड़ता है
- नवदुर्गा में शराब की दुकान है मदिरापान 11:00 बजे रात तक दुकानें खुलती है इसका विरोध भी किया वार्ड पार्षद बानू जाट ने बताया कि नगर पंचायत सीएमओ को फोन लगाकर सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं है
एवं नागरिक गण जैसे कि विपिन ख, शरीफ खान, संतोष पांडे एवं आदि लोग उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment