कोलारस क्षेत्र के ग्राम पंचायत से लगी भडोता सिंध नदी राजघाट रेशम घाट के नाम से प्रसिद्ध है राजघाट के पुल से ट्रैक्टर विमल लोधी पुत्र भोपत सिंह का ट्रैक्टर पुल से निकाल रहा था और विमल नमक
व्यक्ति उसे चला रहा था सिंध नदी के 3 फुट ऊपर नदी के बहाव से ट्रैक्टर ट्रॉली लापता एवं विमल ड्राइवर ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई एवं वाहन का अभी तक कुछ पता नहीं चला जानकारी मिलते ही तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर एवं सब इंस्पेक्टर परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके थे साथी पटवारी गोविंद एवं ग्राम पंचायत के निवासी निम्मा सरदार,लखन गुर्जर ,श्याम सिंह मौके पर पहुंचे
व्यक्ति उसे चला रहा था सिंध नदी के 3 फुट ऊपर नदी के बहाव से ट्रैक्टर ट्रॉली लापता एवं विमल ड्राइवर ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई एवं वाहन का अभी तक कुछ पता नहीं चला जानकारी मिलते ही तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर एवं सब इंस्पेक्टर परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके थे साथी पटवारी गोविंद एवं ग्राम पंचायत के निवासी निम्मा सरदार,लखन गुर्जर ,श्याम सिंह मौके पर पहुंचे
Comments
Post a Comment