- सुसाइड नोट में युवक ने मोहल्ले के दो लोगों पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप
भोपाल। तलैया पुलिस ने दो सूदखोरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सवा साल पहले सूदखोरों से परेशान होकर किराना व्यापारी के बेटे ने छोटे तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
थाना प्रभारी मुख्तार कुरैशी के मुताबिक 28 जून 2018 को सुभाष काॅलोनी, अशोका गार्डन निवासी किराना व्यापारी चेतराम साहू के छोटे बेटे 23 वर्षीय देवेंद्र साहू ने छोटे तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को उसके पास एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने मोहल्ले में रहने वाले मनीष भदौरिया और राकेश उपाध्याय पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। जांच के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि राकेश उपाध्याय ने देवेंद्र से उसकी मां-पिता के संपत्ति के दस्तावेज चोरी करवाकर निजी बैंकों से करीब 15 लोन दिलवाए थे। उक्त रकम राकेश उपाध्याय ने हड़प ली थी। इतना ही नहीं, देवेंद्र की कार भी उसके पास से बरामद हुई थी। राकेश ने उसकी कार को भी गिरवी रख लिया था। वहीं आरोपी मनीष ने उसे जुआ खेलने के लिए पैसे दिए थे।
कर्ज चुकाने के बाद भी वह पैसा मांग रहा था। राकेश की पत्नी छिंदवाड़ा में पुलिस विभाग में पदस्थ है। जबकि वह भोपाल में रहकर सूदखोरी और जालसाजी का धंधा करता है। पुलिस उपाध्याय की तलाश में जुटी है।
Comments
Post a Comment