कांग्रेस के महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष कोलारस ने माननीय प्रद्युमन सिंह तोमर जी कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन, प्रभारी मंत्री शिवपुरी जिला की ओर भेजकर
निवेदन किया कि जिला प्रशासन को उक्त रपटा के पुनः निर्माण कराना चाहिए जो कि भडोता होकर रन्नौद खरैह जाने का एक प्रमुख मार्ग हो गया है चुकी भडोता सिंध नदी पर दो रपटे हैं जिनकी ऊंचाई बहुत कम होने के कारण थोड़ी बरसात में नदी रखो रपटों से ऊपर हो जाती है जिसके कारण उक्त नदी पर कोई जान –माल की दुर्घटना हो चुकी है! और आज जो सिंध नदी पर दुर्घटना हुई है उसमें जनहानि भी हुई है ! ऊपरी पानी के बहाव के कारण रक्त रपटे ए. आर. ऎस. विभाग द्वारा बनाए गए हैं ! और महत्वपूर्ण रोड है ! बरसात में अति दृष्टि और बाढ़ के कारण रबता क्षेत्रीय गस्त भी हो जाता है इसी स्थिति में भडोता देहरदा गणेश मार्ग कि भडोता सिंध नदी पर क्षेत्री गस्त रपटा की ऊंचाई बढ़ाने हेतु पुनः निर्माण कराया जाना जनहित में होगा !
रघुवंशी पूर्व से जनसेवा एवं गरीब एवं लाचार व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर खड़े रहते हैं ! पुनः उन्होंने दुर्घटना को मध्य नजर रखते हुए तुरंत पत्र जारी किया !
निवेदन किया कि जिला प्रशासन को उक्त रपटा के पुनः निर्माण कराना चाहिए जो कि भडोता होकर रन्नौद खरैह जाने का एक प्रमुख मार्ग हो गया है चुकी भडोता सिंध नदी पर दो रपटे हैं जिनकी ऊंचाई बहुत कम होने के कारण थोड़ी बरसात में नदी रखो रपटों से ऊपर हो जाती है जिसके कारण उक्त नदी पर कोई जान –माल की दुर्घटना हो चुकी है! और आज जो सिंध नदी पर दुर्घटना हुई है उसमें जनहानि भी हुई है ! ऊपरी पानी के बहाव के कारण रक्त रपटे ए. आर. ऎस. विभाग द्वारा बनाए गए हैं ! और महत्वपूर्ण रोड है ! बरसात में अति दृष्टि और बाढ़ के कारण रबता क्षेत्रीय गस्त भी हो जाता है इसी स्थिति में भडोता देहरदा गणेश मार्ग कि भडोता सिंध नदी पर क्षेत्री गस्त रपटा की ऊंचाई बढ़ाने हेतु पुनः निर्माण कराया जाना जनहित में होगा !
रघुवंशी पूर्व से जनसेवा एवं गरीब एवं लाचार व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर खड़े रहते हैं ! पुनः उन्होंने दुर्घटना को मध्य नजर रखते हुए तुरंत पत्र जारी किया !
Comments
Post a Comment