- रात 11.30 बजे तक 37.6 मिमी बारिश दर्ज, अब तक 1267.5 मिमी (49.90 इंच) बारिश हुई
- विजय नगर चौराहे से लेकर एलआइजी चौराहे तक गाड़ियां की लंबी कतार लग गई
इंदौर . शनिवार, रविवार को दो दिन का ब्रेक लेने के बाद सोमवार को एक बार फिर से बादल झमाझम बरसे। सुबह से लोग तेज धूप और उमस से परेशान थे। तीन बजे से मौसम बदलना शुरू हुआ और बादल घिरने लगे। पहले रिमझिम शुरू हुई फिर शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक लगातार तेज पानी बरसा। रात 11.30 बजे तक 37.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसे मिलाकर मौसम में कुल 1267.5 मिमी (49.90 इंच) बारिश हो गई है। कुछ घंटे की बारिश के बाद शहर का यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। विजय नगर चौराहे से लेकर एलआइजी चौराहे तक गाड़ियां की लाइन लग गई और बीआरटीएस मार्ग तो मानो नाले में तब्दील हो गया। लोगों को जाम ने निजात पाने के लिए घंटों तक मशक्कत करना पड़ी।
सोमवार को देर रात तक रुक-रुककर पानी गिर रहा था, जिससे तय है कि 25 साल में दूसरी बार शहर में 50 इंच से अधिक बारिश होगी। इससे पहले 2013 में 55 इंच बारिश हुई थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश का दौर शुरू हुआ है। ये मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शाम को हुई बारिश का वेग पूरे शहर में एक जैसा था। तेज पानी से बीआरटीएस, रिंग रोड, पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच, पलासिया चौराहा, आरएनटी मार्ग, पलसीकर चौराहा, नौलखा, खजराना रोड, दवा बाजार के सामने, छावनी आदि सड़कों पर पानी भर गया। एयरपोर्ट रोड की 60 फीट रोड और रामचंद्र नगर व आसपास की कॉलोनियों की सड़कों पर इतना पानी था कि गाड़ियों के टायर पूरे डूब गए।
तेज बारिश से सुपर सिटी कॉलोनी में भी दो फीट से ज्यादा पानी भर गया। यहां दुकानों के बेसमेंट और स्कूल में पानी घुस गया। तेज बारिश से क्षेत्र की बिजली भी गुल गई। शाम साढ़े 4 बजे अचानक बारिश शुरू हुई। शाम होते ही रफ्तार तेज हो गई। रहवासियों ने बताया स्टॉर्म वाटर लाइन ठीक से नहीं डली होने से सड़कें लबालब हो जाती हैं। चैम्बर चोक होने से बाणगंगा मेन रोड पर पानी जमा हो गया। यहां कई जगह चैम्बर टूटे हुए हैं। इस वजह से पानी ओवरफ्लो होता रहा। टूटे चैम्बर से कई दोपहिया वाहन चालक गिरे।
Comments
Post a Comment