Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

बदरवास यादव गण से कौन बनेगा भा. जा. पा. मंडल अध्यक्ष !

 विधानसभा क्षेत्र कोलारस के बदरवास  क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार अनेक है ओर पद एक है ! जिसमें उम्मीदवार कल्याण सिंह यादव (बांसखेड़ा),  धनपाल सी यादव  (दादा) , सतपाल यादव (शिशरी) , इंद्रसेन यादव , देवेंद्र धाकड़ (अटलपुर),  राजकुमार परिहार ( बदरवास) , शिवराज सिंह  (बिजरोनी) सूरज पुरी    (बराई) ,  दिलीप गोयल , इनमें से कौन बाहुबली होगा यादव गढ़ से मंडल अध्यक्ष !

खेमरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा गौड़ को दी शानदार पत्रकारिता की बधाई ! KOLARAS NEWS

कोलारस   नगर की भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खेमरिया एवं नगर के लोगों ने मुकेश गौड़ कोबरा न्यूज़ संपादक  को दी शानदार पत्रकारिता की बधाई  ! गौड़ ने जनता की आवाज बनकर उनकी परेशानियों को अधिकारियों के सामने रखते हुए उनका निराकरण करवाया और आम जनता समक्ष कार्य किया ! वह हमेशा ही मदद के लिए तत्पर खड़े रहते हैं! यही देख परख कर कोलारस नगर के वासियों ने एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उन्हें धन्यवाद एवं बधाई दी ! 

दुर्गोत्सव / दतिया का पीताम्बरा पीठ: जहां दिन में तीन बार रूप बदलती हैं देवी

दतिया।  शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। हमारे देश में ऐसे कई सारे धाम और मंदिर इत्यादि प्रसिद्ध हैं। लोगों के बीच इन मंदिर की इतनी मान्यता होने का कारण है उन धामों और मंदिरों का इच्छापूर्ति होना। लोगों में ऐसा विश्वास है कि उस धाम या मंदिर के दर्शन मात्र से ही उनकी बड़ी से बड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी। ऐसा ही एक सुप्रसिद्ध पीठ है दतिया में स्थित पीताम्बरा देवी का पीठ। जहां का एक और आकर्षण है कि पीताम्बरा देवी एक दिन में तीन बार रूप बदलती है! पीताम्बरा पीठ से जुड़ी कई सारी अलग-अलग मान्यताएं लोगों में प्रसिद्ध हैं। यदि लोगों की मानें तो इसके विषय में ऐसी भी मान्यता है कि यहां कराए गए हवन से लोगों को अपने मुकदमों में विजय मिलकर ही रहती है। इस पीठ की प्रतिष्ठा इतनी अधिक है कि ऐसा आज तक किसी ने देखा ही नहीं कि यहां कराया गया यज्ञ किसी भी हालत में निष्फल गया हो। पीताम्बर पीठ पर राजनेताओं का तांता :  देवी पीताम्बरा शत्रुओं का नाश करने वाली देवी हैं। राजसत्ता की चाह रखने वाले लोगों की भीड़ यहां पर सदैव ही देखी जा सकती है। अपने कष्टों का नाश करने के लिए भक्त यहां पर गुप्त रूप...

हनी ट्रैप / श्वेता स्वप्निल से मिलने इंदौर आए थे माता-पिता, मुलाकात नहीं होने से मायूस होकर लौटे

हनी ट्रैप गैंग की पांचों महिला आरोपियों को पुलिस की टीम शहर से बाहर लेकर गई है गैंग की एक महिला के 10 महीने तक विदेश में रहने की जानकारी का खुलासा इंदौर.  हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन से मिलने के लिए उसके माता-पिता इंदौर पहुंचे। लेकिन, यहां उनकी मुलाकात नहीं हाे सकी। इसके चलते वह मायूस होकर वापस जयपुर लौट गए। वहीं, मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सत्ता पाने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल होता है। यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह गलत है। आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन के पिता विरेन्द्र सिंह अपनी पत्नी के साथ बेटी से मिलने के लिए पलासिया थाने पहुंचे थे। यहां से उन्हें महिला थाने भेज दिया गया। महिला थाने के स्टाफ ने उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। पिता विरेन्द्र सिंह ने बताया कि वे सुबह जिला जेल भी गए थे। वहां से जानकारी मिली कि बेटी पुलिस रिमांड पर है। लेकिन, पुलिस उन्हें मिलने नहीं दे रही है। उन्होंने एसएसपी को भी फोन लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इस पर वे निराश होक...

अग्रसेन जयंती का झांकी द्वारा चल समारोह ! KOLARAS NEWS

अग्रसेन महाराज का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से सदर बाजार पंसारी के मंदिर से जुलूस जोशीले उत्साह में शांति पूर्वक झांकी ! नरेंद्र जैन (समिति सदस्य) बंटी सगाई , हेमंत प्रधान ने जानकारी  की कैसे अग्रसेन जयंती का शुभारंभ हुआ ! पहले – पहले गुरु ब्रह्मानंद जी महाराज ने  में अग्रवाल संवत विक्रमी जाति के महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाने की घोषणा अग्रोहा में की थी ! उन्होंने यह संदेश दिया ताकि अग्रवाल जाति के लोग चाहे जहां भी निवास करते हैं वे आसोज सुदी को महाराज अग्रसेन जयंती अवश्य मनाएंगे विक्रम संवत 1964 में अग्रसेन जयंती मनाने का श्री गणेश करते हुए उन्होंने  अग्रोहा में विशेष मेला आयोजित किया और वहां उपस्थित लोगों के के सन्मुख जयंती मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाने से किसी जाति में अपने महापुरुषों की समान उन्नत होने के कारण की भावना उत्पन्न होती है  वे भाईचारे के नाते और एकता के आधार पर अपने उद्देश्य को प्राप्त करते हैं स्वर्गीय गुरुजी रामानंद जी ने अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को जयंती मनाने की घोषणा के साथ ह...

एप्रोच रोड कोलारस पर भारी बारिश का कहर

इस बार कोलारस नगर में हुई अधिक वर्षा पिछले कई वर्ष को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि  लोगों को कई परेशानी  का सामना करना पड़ रहा  जैसे कि:– स्कूल  बस की  निकलने की समस्या बस्ती के लिए जाने का प्रमुख रास्ता हुआ बंद टू व्हीलर वाहन निकलने में भारी परेशानी  पैदल स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है  एवं जगह जगह से आकर कचरा रोड पर इकट्ठा हो रहा है इससे बड़ी बीमारियों का खतरा भी बन सकता है!

शांति समिति की बैठक हुई थाना कोलारस

कोलारस नगर की एस. डी. ओपी अमरनाथ वर्मा ,टी.आई. सतीश चौहान, थाना प्रभारी तहसीलदार मधुरिका  तोमर जे. ई.विद्युत  मंडल तिवारी के समक्ष में कोलारस नगरवासी एवं पत्रकार गण के द्वारा कोलारस नगर की आम समस्याओं पर चर्चा की जैसे कि :- नवदुर्गा एवं मोहर्रम ताजिया के बारे में चर्चा का विषय बनाया कोलारस नगर की मौजूद स्थानीय निवासियों ने मीटिंग में सीएमओ नगर पंचायत कोलारस के न आने पर अधिकारियों के सामने नाराजगी व्यक्त की   सफाई को लेकर मीट मार्केट एबी रोड पर संचालित दुकाने जिससे एबी रोड एवं शीतला माता के मंदिर का आम रास्ता निकलता है जिससे पूजा पाठ करने वालों को भारी समस्या से गुजरना पड़ता है नगर में नगर में सफाई न होने एवं कीचड़ से आने जाने वालों को सामना करना पड़ता है नवदुर्गा में शराब की दुकान है मदिरापान 11:00 बजे रात तक दुकानें खुलती है इसका विरोध भी किया वार्ड पार्षद बानू जाट ने बताया कि नगर पंचायत सीएमओ को फोन लगाकर सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं है उपस्थित नागरिक गण एवं पत्रकार साथी   जैसे की पत्रकार राहुल शर्मा,   , मुकेश गौड...

ग्वालियर / मंत्री इमरती देवी का वीडियो वायरल; बोलीं- डॉक्टर के ट्रांसफर में पैसा लगता है, इसलिए सस्पेंड कर देते हैं

यह वीडियो 24 सितंबर का बताया जा रहा है जब इमरती देवी डबरा सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने गईं थीं मंत्री के निरीक्षण के दौरान भी कार्यकर्ता और अस्पताल के डॉक्टर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे ग्वालियर.  प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही हैं कि डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं कराएंगे। इसमें पैसा लगता है, इसलिए उसे सस्पेंड ही कर देते हैं। मामला इमरती देवी के क्षेत्र डबरा से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 24 सितंबर का है,। जब इमरती देवी डबरा अस्पताल का निरीक्षण करने गईं थीं। कैबिनेट मंत्री इमरती देवी इस वीडियो में ट्रांसफर के बदले पैसे लगने की बात कह रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पार्टी के कुछ लोगों ने उनसे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही बुरे लोगों का सपोर्ट कर रहे हैं तो इस पर मंत्री ने उनसे कहने लगीं, "हमसे कह रओ ट्रांसफर करा दो, हमने कई ट्रांसफर के पैसा लगेंगे, सस्पेंड करे देत हैं।"  निरीक्षण के दौरान लगाए एक-दूसरे पर आरोप  मंत्...

राजस्थान / कर्ज में डूबा पिता मासूम बेटा-बेटी के साथ कुए में कूदा, तीनों की दर्दनाक मौत

मौके पर मिला सुसाइड नोट, लिखा मेरे बाद कोई बच्चों को परेशान नहीं करे इसलिए उनको भी साथ ले लिया डग (झालावाड़)।  कस्बे में शनिवार तड़के एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट मिला है जिसमें कर्ज से तंग होकर सुसाइड करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उप अधीक्षक ब्रज मोहन मीणा ने बताया कि डग कस्बा निवासी मनोज व्यास (38) ने अपने पुत्र पुरूषोत्तम (5) व पुत्री नव्या (7) को साथ लेकर चौमेहला रोड स्थित करीब 20 फीट गहरे कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से निकाल सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। मौके पर सुसाइड नोट मिला है जिसमें मृतक ने कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या करना लिखा है। सुसाइड नोट के अनुसार मृतक के सिर पर इतना कर्जा था कि वह चुका नहीं पा रहा था। इससे वह काफी दिनों से अवसाद में था। सुसाइड नोट में सामने आया कि उसके मरने के बाद कोई बच्चों को परेशान न करे इस कारण उन्हें साथ लेकर आत्महत्या की। मृतक ने आत्महत्या के लिए किस...

कश्मीर / आतंकियों को हथियार पहुंचाने के मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, बीते 15 दिन में 12 आतंकी पकड़े

संदिग्ध इम्तियाज अहमद नेंगरू का भाई रिजाज 2018 में जैश आतंकियों की मदद करते गिरफ्तार हुआ था खुफिया विभाग के मुताबिक, पाक के आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में बड़े धमाकों की साजिश रच रहे पाक से 9 और 16 सितंबर के बीच 8 चीनी ड्रोन से 80 किलो विस्फोटक सामग्री पंजाब और जम्मू-कश्मीर भेजी 22 सितंबर को पंजाब से चार और 12 सितंबर को जम्मू-कश्मीर से तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए श्रीनगर.  पुलिस ने जम्मू-पठानकोट हाईवे से गुरुवार रात को ट्रक के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस को शक है कि यह तीनों कश्मीर घाटी में आतंकियों को हथियार पहुंचाने का काम करते हैं। इनमें इम्तियाज अहमद नेंगरू भी है, जिसका भाई रिजाज सितंबर 2018 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की मदद करते हुए गिरफ्तार हुआ था। पिछले 15 दिन में 12 आतंकी पकड़े गए। 21 सितंबर को ही पुलिस ने कठुआ जिले से जैश के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पंजाब से आ रहा यह ट्रक कश्मीर घाटी के लिए जा रहा था। सर्चिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया। उनके पास से 6 एके-47 के साथ अन्य हथियार बरामद किए थे। खुफिया अलर्ट के बाद ल...

महासचिव हरबीर रघुवंशी के द्वारा भडोता सिंध नदी रपटे का निर्माण पत्र जारी

कांग्रेस के महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष कोलारस ने माननीय प्रद्युमन  सिंह तोमर जी  कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन, प्रभारी मंत्री शिवपुरी जिला की ओर भेजकर  निवेदन किया कि जिला प्रशासन  को उक्त रपटा के   पुनः निर्माण  कराना चाहिए जो कि  भडोता होकर  रन्नौद  खरैह  जाने का एक प्रमुख मार्ग  हो गया है चुकी भडोता सिंध नदी पर दो रपटे  हैं जिनकी ऊंचाई बहुत कम होने के कारण थोड़ी बरसात में नदी रखो रपटों से ऊपर हो जाती है जिसके कारण उक्त नदी पर कोई जान –माल की दुर्घटना हो  चुकी है! और आज जो सिंध नदी पर दुर्घटना हुई है उसमें जनहानि भी हुई है ! ऊपरी पानी के बहाव के कारण रक्त  रपटे  ए. आर. ऎस.  विभाग द्वारा बनाए गए हैं ! और महत्वपूर्ण रोड है ! बरसात  में अति दृष्टि और बाढ़ के कारण रबता क्षेत्रीय गस्त भी हो जाता है इसी स्थिति में भडोता देहरदा गणेश मार्ग कि भडोता सिंध नदी पर क्षेत्री गस्त रपटा  की ऊंचाई बढ़ाने हेतु पुनः निर्माण कराया जाना जनहित में होगा ! रघुवंशी पूर्व से जनसेवा एव...

मप्र / इंदौर के क्रिसेंट वॉटर पार्क रिसोर्ट में इंजीनियर ने पत्नी, दो बच्चों के साथ जहर खाकर की खुदकुशी

रूम नं. 211 में मिले चारों के शव, परिजन हैरान- न परेशानी न विवाद, फिर क्यों उठाया ये कदम इंजीनियर ने मां से कहा था-बच्चे बीमार हैं, घुमाने ले जा रहा हूं, लौटकर पिता का श्राद्ध करेंगे इंदौर.  क्रिसेंट वॉटर पार्क रिसोर्ट में परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए आईटी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उनकी पत्नी ने जुड़वां बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन (तौल कांटे) का इस्तेमाल कर  सोडियम नाइट्रेट का डोज तैयार किया, फिर उसे पत्नी व 14 वर्षीय दाेनाें बच्चों को दे दिया। बताया जाता है फिर खुद इंजीनियर ने लिया। सभी नींद में धीरे-धीरे मौत की आगोश में चले गए। अब परिवार में केवल 82 वर्षीय मां ही बची हैं। मां से भी इंजीनियर ने आखिरी बार बुधवार शाम को ही बात की थी। मां से कहा था बच्चे बीमार हैं, घुमाने ले जा रहा हूं, लौटकर पिता का श्राद्ध करेंगे। खुड़ैल पुलिस के अनुसार घटना रिसोर्ट में गुरुवार दोपहर को सामने आई। बुधवार को अपोलो डीबी सिटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना (45), पत्नी प्रीति सक्सेना (42) बेटी अन...

1 से 15 अक्टूबर के बीच बंद नहीं होगी जम्मू की फ्लाइट

ग्वालियर | जम्मू एयरपोर्ट का रन-वे एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच बंद नहीं रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ग्वालियर से जम्मू के बीच चलने वाली फ्लाइट के समय एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस का काम करने के समय में बदलाव कर दिया है। इससे ग्वालियर से जम्मू के बीच एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच रद्द फ्लाइट को बहाल कर दिया गया है। नवरात्रि के दौरान फ्लाइट के नियमित होने से वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक हो गया है, क्योंकि ट्रेनों में यात्रियों को लंबी वेटिंग का टिकट मिल रहा था। स्पाइसजेट द्वारा 72 सीटर विमान हैदराबाद से ग्वालियर व जम्मू के बीच चलाया जा रहा है। दरअसल, अगस्त में स्पाइस जेट प्रबंधन ने जम्मू के रन-वे की मरम्मत के चलते अक्टूबर में 15 दिन फ्लाइट रद्द होने की सूचना जारी की थी। बाद में इस मामले में प्रबंधन ने सरकार से बात की, जिसके बाद जम्मू एयरपोर्ट में होने वाले मरम्मत कार्य के समय में बदलाव कर दिया गया। जम्मू रन-वे पर मेंटेनेंस करने का समय बदला

अधिक बारिश होने के कारण ट्रैक्टर ड्राइवर सहित पानी में बहा

कोलारस  क्षेत्र के ग्राम पंचायत  से लगी  भडोता सिंध नदी  राजघाट रेशम घाट के नाम से प्रसिद्ध है राजघाट के पुल से ट्रैक्टर विमल लोधी पुत्र भोपत सिंह का ट्रैक्टर पुल से निकाल रहा था और विमल नमक व्यक्ति उसे चला रहा था सिंध नदी के 3 फुट ऊपर नदी के बहाव से ट्रैक्टर ट्रॉली  लापता एवं विमल ड्राइवर ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई  एवं वाहन का अभी तक कुछ पता नहीं चला  जानकारी मिलते ही तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर एवं सब इंस्पेक्टर परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर  पहुंच चुके थे साथी पटवारी गोविंद एवं ग्राम पंचायत के निवासी निम्मा सरदार,लखन गुर्जर ,श्याम सिंह मौके पर पहुंचे

शिलान्यास / मुख्यमंत्री ने कहा- भोज मेट्रो होगा नाम, विधायक मसूद ने कहा- दादा भाई भोपाल मेट्रो ही रहने दो

राजधानी में चलने वाली मेट्राे रेल जयपुर की मेट्राे रेल जैसी ही हाेगी, लेकिन वहां 6 कोच की मेट्राे चलती है यात्रियाें काे स्टेशन पर ज्यादा इंतजार नहीं करना हाेगा, उन्हें हर पांच मिनट में स्टेशन से मेट्राे रेल मिलेगी भोपाल.  राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा का भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध कर दिया। विधायक की बात सुनते ही मुख्यमंत्री असहज महसूस करते हुए विधायक की तरफ देखने लगे। दरअसल, एमपी नगर में गायत्री मंदिर के पास भोपाल मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ये मेट्रो भोज मेट्रो के नाम से जानी जाएगी। मुख्यमंत्री का संबोधन खत्म होते ही भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने मेट्रो का नाम राजा भोज के नाम पर किए जाने का धन्यवाद किया।  कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण के लिए मंच पर आए विधायक आरीफ मसूद ने मुख्यमंत्री की ओर देखते हुए कहा- दादा भाई राजा भोज के नाम से कई काम हो चुके हैं और हो रहे हैं। इसलिए मेट्रो प्रोजेक्ट का नाम ...

हनीट्रैप / आरती ने काउंसलिंग के बाद पुलिस के सवालों के जवाब दिए, छत्तीसगढ़ कनेक्शन पर भी जांच

एसएसपी रुचिवर्धन के साथ ही अन्य सदस्य अलग-अलग छात्रा और आरती से कर रहे पूछताछ नगर निगम इंजीनियर से तीन करोड़ रुपए मांगने के बाद हुआ मामले का खुलासा इंदाैर.  बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में गुरुवार काे एक बार फिर से एसआईटी की टीम आरोपी आरती और छात्रा से पूछताछ करने महिला थाने पहुंची। एसएसपी रुचिवर्धन के साथ ही अन्य सदस्य अलग-अलग छात्रा और आरती से पूछताछ कर रहे हैं। शुक्रवार को दोनों की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है, जिस कारण दोनों को कोर्ट में पेश करना होगा। इससे पहले बुधवार को इंदौर पहुंचे एसआईटी के चीफ संजीव शमी ने कहा कि जिसकी भूमिका मिलेगी, उसे आरोपी बनाएंगे, भले वह बड़ा आदमी ही क्यों ना हो। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि आरोपी आरती दयाल अब तक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही थी। इसके बाद उसकी काउंसिलिंग करवाई गई, जिसके बाद वह कुछ सवालों के जवाब दे रही है। वहीं छात्रा ने सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए हैं। उसके पिता ने अन्य आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज करवाया है। क्योंकि छात्रा ही पूरे गिरोह में सबसे छोटी है और वह खुद इनकी शिकार हुई है, इसलिए उसे सरकारी गवाह बनान...

मप्र / सिंधिया बोले- यहां ताे सर्वे की जरूरत ही नहीं, क्याेंकि साै प्रतिशत नुकसान है

मुरैना जिले में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबाह/पोरसा .  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित मलबसई, चुसलई व साहसपुरा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि चंबल की बाढ़ से सिर्फ गांव ही नहीं घिरे, मकान ढह गए, फसल में पूरा 100 फीसदी नुकसान है। चंबल किनारे बसे गांवों में जमीन नहंी दिख रही। पेड़ तक नहीं दिख रहे। यहां सर्वे की जरूरत ही नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि चंबल, रतलाम, मंदसौर व नीमच ही नहीं पूरा मध्यप्रदेश प्राकृतिक आपदा की स्थिति में है। इसलिए किसानों के हाथ जल्द ही मुआवजा होना चाहिए। किसानों को बीमा कंपनी से अलग से फसल बीमा का पैसा मिलना चाहिए। इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक रघुराज कंसाना, गिर्राज डंडौतिया व कमलेश जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश मावई व अन्य नेतागण भी साथ रहे। सिंधिया की कार कीचड़ में फंसी, रस्सी से खींची :  साहसपुरा में सिंधिया का भाषण बारिश के दौरान शुरू हुआ। उसी दौरान सिंधिया की कार कीचड़ में फंस गई। भीड़ को रस्सा ब...

कोलारस में गोपाल कबीरपंथी जी को पद प्रदान किया गया

पूर्व पार्षद गोपाल कोली को  अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद गुजरात के आदेश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कोलारस वार्ड क्रमांक 12 कोली मोहल्ला में गोपाल कोली के  निज निवास पर कोली समाज से अध्यक्ष चयन किया इनमें बधाई देने वालों में गोपाल कृष्ण गौड़ (गुढ़ा बले ),गोलू गौड़, राजकुमार सर्राफ, मुकेश गौड़, इरशाद काजी ,शरीफ खान विक्रम व्यास, देशपाल राजावत, छोटा खे, अजय राज सक्सेना , रामजी लाल धाकड़ ,मुकेश भार्गव ,मकसूद का आदि लोगों ने गोपाल कोरी को माल्यार्पण कर बधाई दी

कोलारस में भा. जा. पा. मंडल अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की संख्या 1 दर्जन से अधिक

कोलारस नगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष  उम्मीदवार विपिन  खेमरिया ,रामजी लाल धाकड़ ,चीमा सरदार, शरीफ खान (वक्फ बोर्ड अध्यक्ष) मंगल कुशवाह ,शंकर लाल रावत (एडवोकेट) , सुरेश जैन नरेंद्र धाकड़ ,इरशाद काजी ,राम , जयपाल जाट, गोलू व्यास आदि इस पद के लिए उम्मीदवार है अब देखना यह है कि कौन इस पद के लिए प्रभावशाली व्यक्ति  रहेगा

मप्र / ग्वालियर में 9 साल बाद एक दिन में 4.62 इंच बारिश, घरों में पानी घुसा

इंदाैर में ढाई घंटे में 1.5 इंच बारिश, अब तक 49.9 इंच हुई ग्वालियर/इंदौर .  नाै साल बाद ग्वालियर में साेमवार काे सबसे तेज बारिश हुई। 24 घंटे के दौरान 4.62 इंच बारिश के साथ ही मानसून के सीजन की आैसत बारिश का काेटा (31.12 इंच) भी पार हाे गया। वहीं इंदौर में शाम को जोरदार बारिश हुई। इससे कई इलाकों में पानी भर गया। ढाई घंटे में डेढ़ इंच पानी बरस गया। इसे मिलाकर अब तक कुल 49.90 इंच बारिश हो गई है। देर रात तक जारी बारिश से 25 साल में दूसरी बार आंकड़ा 50 इंच पार हो जाएगा। ग्वालियर में अब तक 34.12 इंच बारिश हाे चुकी है। यानी काेटे से 2.99 इंच ज्यादा। इससे पहले 20 सितंबर 2010 को एक दिन में 6.29 इंच बारिश हुई थी। इतना ही नहीं 8 साल बाद औसत बारिश का कोटा से सबसे अधिक बारिश इस साल हुई है। इससे पहले वर्ष 2011 में मानसून सीजन में 37 इंच बारिश हुई थी। वर्ष 2011 के बाद मानसून सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। हालांकि पिछले वर्ष 32.01 इंच बारिश हुई थी। वर्ष 2011-12 के बाद लगातार दूसरी साल औसत बारिश का कोटा इस साल पूरा हुआ है। ग्वालियर में करीब साढ़े आठ घंटे लगातार बारिश होने के कारण स...

बारिश / रात में तेज बारिश के बाद घंटों जाम में फंसे रहे लोग, सड़कों पर एक से दो फीट पानी बहा

रात 11.30 बजे तक 37.6 मिमी बारिश दर्ज, अब तक 1267.5 मिमी (49.90 इंच) बारिश हुई विजय नगर चौराहे से लेकर एलआइजी चौराहे तक गाड़ियां की लंबी कतार लग गई इंदौर .  शनिवार, रविवार को दो दिन का ब्रेक लेने के बाद सोमवार को एक बार फिर से बादल झमाझम बरसे। सुबह से लोग तेज धूप और उमस से परेशान थे। तीन बजे से मौसम बदलना शुरू हुआ और बादल घिरने लगे। पहले रिमझिम शुरू हुई फिर शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक लगातार तेज पानी बरसा। रात 11.30 बजे तक 37.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसे मिलाकर मौसम में कुल 1267.5 मिमी (49.90 इंच) बारिश हो गई है। कुछ घंटे की बारिश के बाद शहर का यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। विजय नगर चौराहे से लेकर एलआइजी चौराहे तक गाड़ियां की लाइन लग गई और बीआरटीएस मार्ग तो मानो नाले में तब्दील हो गया। लोगों को जाम ने निजात पाने के लिए घंटों तक मशक्कत करना पड़ी। सोमवार को देर रात तक रुक-रुककर पानी गिर रहा था, जिससे तय है कि 25 साल में दूसरी बार शहर में 50 इंच से अधिक बारिश होगी। इससे पहले 2013 में 55 इंच बारिश हुई थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से बने कम दबाव के क्षेत्...

हनीट्रैप / 20 घंटे के अंदर एसआईटी चीफ को बदला गया, अब एडीजी संजीव शमी करेंगे जांच

मामले की जांच के लिए सोमवार को आईजी सीआईडी डी श्रीनिवास को एसआईटी चीफ नियुक्त किया गया था  एडीजी संजीव शमी को अब एसआईटी चीफ बनाया गया, इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन भी टीम में शामिल भोपाल.  हनीट्रैप मामले की एसआईटी जांच शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई। डीजीपी को 20 घंटे के अंदर एसआईटी चीफ बदलना पड़ा। अब एडीजी इंटेलीजेंस संजीव शमी को एसआईटी का नया चीफ बनाया गया है। शमी की टीम में इंदौर एसएसपी रुचिवर्द्धन मिश्रा को भी रखा गया है। हाईप्रोफाइल इस मामले की जांच के लिए सोमवार को डीजीपी ने एसआईटी का गठन किया था। इसका चीफ भोपाल के डीआईजी रह चुके आईजी सीआईडी डी श्रीनिवास वर्मा को बनाया गया था। हालांकि, मंगलवार को डी श्रीनिवास का नाम बदलकर संजीव शमी को एसआईटी का नया चीफ बना दिया। इसमें एसपी, एएसपी, सीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के करीब 12 अफसरों को शामिल किया गया है।  सूत्र बताते हैं कि डी श्रीनिवास से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले की जांच से इनकार कर दिया। लेकिन उन्हें चीफ बनाने का आदेश निकाल दिया गया था। इसके बाद मंगलवार को उन...

ए. बी. रोड कोलारस में हो रही है हादसे

कोलारस में  ए.बी. रोड मानीपुरा पर निकलने वाले वाहन के द्वारा कड़े मवेशी को टक्कर मारा और यहां पर कोई भी ट्रैफिक रूल्स नहीं है कभी भी कोई भी वाहन चालक खुद के बचाव करने हेतु मवेशियों को नुकसान पहुंचाता है !

लगातर हो रही बरसात से फसलों को भारी नुकसान

  राजस्थान  के ग्राम गोदलहेडि में इस बार किसानों की फीकी मनेगी दीपावली फलियो में अंकुरित हुए बीज सोयाबीन, उड़द मूंगफली ,मैं लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे से चमक उड़ी

l स्टेडियम की चार दुकानों में खोला पोल्ट्री फार्म, दुर्गंध से परेशान अन्य कारोबारी

Guna News - नपा से लेकर सीएम ऑनलाइन तक शिकायत पहुंची पर कारोबार नहीं हुआ बंद गुना | संजय स्टेडियम की चार दुकानों में चल रहे... नपा से लेकर सीएम ऑनलाइन तक शिकायत पहुंची पर कारोबार नहीं हुआ बंद गुना | संजय स्टेडियम की चार दुकानों में चल रहे पोल्ट्री फार्म को लेकर आसपास के दो दर्जन से ज्यादा कारोबारी बेहद परेशान हैं। यहां से उठने वाली दुर्गंध की वजह से उनका अपनी दुकानों पर बैठना भी दूभर हो गया है। इसकी शिकायत नगर पालिका से लेकर सीएम ऑनलाइन तक की जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि इन दुकानों के आवंटन के दौरान नगर पालिका के साथ हुए अनुबंध में दुकानदारों द्वारा लिखकर दिया गया था कि वे ऐसा कोई कारोबार नहीं करेंगे, जिससे दुर्गंध उठती हो। यहां के एक कारोबारी एवं नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल जैन ने बताया कि उनकी शिकायत पर कई बार नपा की टीम निरीक्षण कर चुकी है। पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सीएम ऑनलाइन पर इसकी शिकायत 4 चरण पर है। यानि सर्वोच्च स्तर पर। कानूनी तौर पर भी यहां कोई इस तरह का कारोबार नहीं कर सकता है। फिर भी यहां कारोबार बंद नहीं कराया जा रहा है। शहर के...

एजुकेशन अलर्ट / सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बदली प्रक्रिया, दिसंबर से इस बार दूसरे सेंटर पर होंगे बोर्ड के प्रैक्टिकल

भोपाल।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इस बार कक्षा 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को एक्सटर्नल सेंटर पर प्रैक्टिकल देने होंगे। इसको लेकर बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत सीबीएसई से मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल को कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी या प्रैक्टिकल परीक्षा का केंद्र बनाया जा सकता है।  बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की मार्किंग स्कीम में भी इस बार बोर्ड ने बदलाव करने की तैयार की है। थ्योरी की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को अलग से एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इसमें उनके प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र की जानकारी होगी। स्टूडेंट्स को बताए गए केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा, जहां वह प्रैक्टिकल परीक्षा दे पाएंगे। इन बदलाव को लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दे दिए हैं। स्कूलों में होंगे डेमो प्रैक्टिकल स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल की तैयारी के लिए डेमो क्लासेस का आयोजन नवंबर से किया जाएगा। इन डेमो क्लासेस में ...

जेलर विजय सिंह मौर्य का किया सम्मान

श्री विजय सिंह मौर्य वरिष्ठ जेलर  श्योपुर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हुए ,इंदौर में रविवार दिनांक 22 सितंबर 2019 को उन्हें अपने-अपने संवर्ग के क्षेत्रों विशेष में दायित्वों द के निष्ठापूर्वक निर्वहन के साथ-साथ शिक्षा, समाज सेवा ,तथा अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है उनकी कर्म निष्ठा, सेवा भाव और दायित्व बोध अन्य के लिए अनुकरणीय  हैं सलाह उनकी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग सदैव राष्ट्र निर्माण, शिक्षा– शिक्षक – शिक्षार्थी के उत्थान एवं समाजहित में होता है इसी सदस्यता के साथ यह विनम्र विनय उजाला राज्यस्थरीय सम्मान उनको सादर प्रदान किया गया !और  राष्ट्रपति अवार्ड लेने के बाद निज निज राजकुमार जी के निज निवास कोलारस पहुंचे वहां उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें इस अवार्ड की प्राप्ति करने पर बधाइयां दी गई एवं पुष्प माला से भी सम्मानित किया गया !एवं जैन ने उन्हें अपने जीवन में इसी तरह ऊंचाइयों तक पहुंचने का उद्देश दिया एवं पूर्ण मित्रों द्वारा  भी उन्हें  साहस दिया गया  !देशपाल राजावत, शरीफ खान ,इरशाद काजी ,मुकेश गौड़ (पत्रकार) मोबीन खान ,विक्रम व्या...

कोलारस चिकित्सालय में समाजसेवियों द्वारा किया मरीजों को फल वितरण एवं वृक्षारोपण

कोलारस चिकित्सालय में किया गया मरीजों को फल वितरण एवं कई जगह चिकित्सक विवेक शर्मा ,आनंद जैन एवं अन्य चिकित्सक, के साथ वृक्षारोपण किया  !एवं मरीजों के हित के लिए चिकित्सकों से किया परामर्श ! एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से उन्हें अवगत कराया गया ! इस कार्य में कई लोग उपस्थित रहे ! राजकुमार जी  समाजसेवी जो कि समाज के हित में कार्य करने के लिए तत्पर तैयार रहते हैं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं इनका स्वभाव बढ़ा ही मधुर है  और अन्य लोगों  भी उपस्थित रहे जैसे कि देशपाल राजावत ,इरशाद काजी ,मकसूद काजी ,शरीफ खान (वक्फ बोर्ड अध्यक्ष),मुकेश गौड़ (पत्रकार) मोबीन काजी,  डिंपल जैन

भोपाल / सूदखोरों से परेशान युवक ने छोटे तालाब में कूदकर दे दी थी जान

सुसाइड नोट में युवक ने मोहल्ले के दो लोगों पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप भोपाल।  तलैया पुलिस ने दो सूदखोरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सवा साल पहले सूदखोरों से परेशान होकर किराना व्यापारी के बेटे ने छोटे तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। थाना प्रभारी मुख्तार कुरैशी के मुताबिक 28 जून 2018 को सुभाष काॅलोनी, अशोका गार्डन निवासी किराना व्यापारी चेतराम साहू के छोटे बेटे 23 वर्षीय देवेंद्र साहू ने छोटे तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को उसके पास एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने मोहल्ले में रहने वाले मनीष भदौरिया और राकेश उपाध्याय पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। जांच के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि राकेश उपाध्याय ने देवेंद्र से उसकी मां-पिता के संपत्ति के दस्तावेज चोरी करवाकर निजी बैंकों से करीब 15 लोन दिलवाए थे। उक्त रकम राकेश उपाध्याय ने हड़प ली थी। इतना ही नहीं, देवेंद्र की कार भी उसके पास से बरामद हुई थी। राकेश ने उसकी कार को भी गिरवी रख लिय...

हनी ट्रैप / दिग्विजय ने कहा- श्वेता जैन भाजयुमो की महामंत्री रही; जिराती बोले- आरोप झूठे, जांच करा लीजिए

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था- जब जीतू जिराती भाजयुमो के अध्यक्ष थे, तब श्वेता जैन महामंत्री थी जिराती ने पलटवार किया, बोले- हां, मैं अध्यक्ष था लेकिन श्वेता महामंत्री नहीं थी मंत्री वर्मा बोले- महिलाओं का दुरूपयोग कर सरकारों को गिराने का खेल इंदौर.  हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है। रविवार को इंदौर में सिंह ने कहा कि जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू जिराती थे, तब हनी ट्रैप मामले में आरोपी श्वेता विजय जैन महामंत्री थी। उन्होंने कहा कि इस बात का पता आप लगा सकते हैं। दिग्विजय ने महाराष्ट्र के एक मंत्री के भी मामले में शामिल होने का इशारा किया। दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह के आरोप को जीतू जिराती ने नकार दिया है।  रविवार को सिंह ने इंदौर में कहा कि मीडिया को यह पता लगाना चाहिए कि भाजपा के एक कलाकार नेता सागर में श्वेता जैन के पति विजय की दुकान का शुभारंभ करने गए थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार के ...

अपराध / शिवपुरी में कांग्रेस नेता के घर चोरी

शिवपुरी।  शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कांग्रेस के एक नेता के घर से अज्ञात चोर नगदी सहित कुछ चॉदी के सिक्के चुरा ले गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश शर्मा का शहर के कथा मिल के सामने मेन रोड पर मकान है, जहां कल रात घुसे अज्ञात चोर पंद्रह हजार रुपए नगदी सहित कुछ चॉदी के सिक्के चुरा ले गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।